How To Activate UAN - Hinditechknow Hindi | यूएएन नंबर एक्टिवेट कैसे करें ?
दोस्तो आपका UAN नंबर जब आपका PF कंपनी में रेगुलर डेबिट होता है तो उसका UAN नंबर जरूर होना चाहिए। कंपनी में आप जब PF कटवाते है तब कंपनी अपनी तरफ से एक employee का PF का नंबर देती है लेकिन इस PF नंबर के अलावा UAN नंबर भी प्रोवाइड करते है।कंपनी हर एक employee का UAN नंबर Generate करते है। इस UAN नंबर के बहुत फायदे है। आप जब अपना UAN नंबर एक्टिव कर लेते हो तो एक्टिव के बाद आपको बेनिफिट मिलता है।
दोस्तों इस आप ऑनलाइन EPFO की पोर्टल वेबसाइट हे उसमे से एक्टिवटे कर सकते हो या फिर आप SMS के द्वारा अपना UAN नंबर एक्टिव करा सकते हो । दोस्तों लेकिन आप जब भी अपना UAN नंबर एक्टिवा करने के बाद आप अपने बहुत तरह से उसका उपयोग कर सकते हो । आप इसके द्वारा ऑनलाइन ही बहुत आसानी से अपना बैलेंस चेक कर सकते हो । इसके साथ आप अपना UAN नंबर के द्वारा जब यहाँ एक्टिव हो जाता हे तो आपके पास इसका डिपाजिट का SMS आपके पास आने लगता हे ।
पीएफ की पासबुक डाउनलोड करने के लिए UAN activation जरूरी है।
यूएएन एक्टिवेशन तीन तरीके से किया जा सकता है।
दोस्तो कंपनी में जॉब करने बाले या गवर्मेन्ट एम्प्लाई हो या Private Employee दोनों के लिए EPF में एक उनकी सैलरी का कुछ भाग काटा जाता है जो भविष्य के लिए उनकी बचत के लिए होता है जो वह रुपये काम आ सकता है।
दोस्तो जो में स्टेप्स बताने जा रहा हु वह आपको follow करके आप उन स्टेप की मदद से आप UAN नंबर खोज सकते है। इसका पूरा नाम यूनिवर्सल अकाउंट नंबर है ओर में एक बात बात दु आप फिर चाहे जितनी भी कंपनी चेंज करोगे आपका UAN नंबर एक ही रहेगा बस आपका PF का नंबर जो कंपनी देती है , वही बदलता रहता है लेकिन आपका UAN नंबर से लिंक हो जाता है।
UAN Number Find Out by PF Number
आप UAN नंबर से आप अपना PF में आपकी कितनी अमाउंट है और कितनी राशि आपके PF खाते में जमा हुई है वो आपको UAN यानी यूनिवर्सल एकाउंट नंबर के द्वारा आप पता कर सकते है , जब आपको UAN नंबर से आप EPF की पोर्टल में लॉगिन होते हो तो आपको सारि pf की जानकारी मिल जाती है ओर आप पाने एकाउंट से अपना खुद का KYC अपडेट कर सकते हो।
दोस्तो आप अपना UAN नंबर आप जिस कंपनी में जॉब करते हो या फिर आपकी सैलरी की स्लिप में मिल जाती है लेकिन कोई कारण सर आपको अपना UAN नंबर नही मिल जाता पता है तो में आपको नीचे कुछ स्टेप दिखाऊंगा तो आप उस स्टेप के द्वारा आप अपना PF के द्वारा पता कर सकते हो।
How to Active UAN Number In PF |
दोस्तों अगर आपको अपना UAN नहीं खबर हो तो आप निचे दिए गए लिंक में क्लीक करके आप अपना UAN नंबर क्या हे और किस तरह पता लगा सकते उसकी जानकारी आपको मिल जाएगी ।
How to Find PF UAN Number Online
नीचे दिए गए स्टेप से आप UAN नंबर कैसे एक्टिव करे ।
1- दोस्तो आप पहले ईपीएफओ (EPFO) मेंबर सर्विस पोर्टल पर जाएं।
2- आपके सीधे हाथ की ओर नीचे की तरफ 'Activate UAN' दिखेगा उसमे क्लिक करे।
3-उसके बाद आपको अपना UAN नंबर डालना हे जिसमे UAN लिखा हे उसके बाजु में आपका UAN नंबर फील अप करना हे ।
4- उसके बाद आपको अपना नाम , जन्म तारीख , मोबाइल नंबर की डिटेल्स देनी हे । है लेकिन आपको अपना नाम सही डालना हे या तो आप अपना नाम जब आपके PF में जो नाम हो वही डालना हे । है अगर उस नाम से सबमिट नहीं होता तो आपको अपना आधार कार्ड के नाम से सबमिट करना हे।
5- उसके बाद आपको captcha डालकर Get Authorization Pin पर क्लिक करें।
6- जब आप क्लिक करेंगे तो फर अगले पेज़ पर I Agree के बॉक्स में क्लिक करे।
7- दोस्तो आपको ईपीएफओ (EPFO) आपके रजिस्टर मोबाइल पर एक एसएमएस प्राप्त होगा, इसमें ओटीपी (OTP) आएगा। वो OTP आप वेबसाइट में डाले।
8- उसके वाद विलिडेट OTP पर क्लिक करे और फिर आपको अपना यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) मिल जाएगा।
9- ईपीएफओ (EPFO) पोर्टल की तरफ से आपको UAN नंबर और पॉसवर्ड का SMS भी मिलेगा ।
SMS के जरिए UAN का एक्टिवेशन
जो लोग इंटरनेट या स्मार्टफोन का इस्तेमाल नहीं करते हैं उनके लिए भी UAN activate करना आसान है। ऐसे लोग EPFO की SMS सुविधा का फायदा ले सकते हैं। SMS के जरिए यूएएन एक्टिवेट करने के इन steps को follow करें
अपने मैसेजबॉक्स में नीचे दिए गए तरीके से एसएमएस कोड डालें । इस कोड में आपको अपना UAN नंबर और EPF मेंबर ID डालना होगा।
EPFOHO ACT,<<12 digit UAN number>>,<<22 digit MemberID>>
इस एसएमसएस को 7738299899 पर भेज दीजिए।
आपको UAN एक्टिवेशन का मैसेज मिल जाएगा।
दोस्तो आपको ये आर्टिकल अगर आपके काम आया हो तो तो प्लीज इसे लाइक करे ओर आप अपना E mail ID डालकर हमे Follow करे ओर इसे जितना हो सके शेयर करे।
आपको अगर PF के रेलेटेड ओर भी जानकारी चाहिए तो हमे जरूर Comment में लिखे हम जरूर इसके बारे में पोस्ट लिखेंगे ओर आपको शेयर भी करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं