How to update Date of Exit on EPFO portal पीएफ़ धारक अब अपने अकाउंट से बदल सकते हे , ‘Date of exit’, PF के पैसे निकालने मे ओर ट्रान्सफर मे आसानी होगी |
EPF के पोर्टल मे 'Date of exit' के नया ऑप्शन दिया गया हे | दोस्तो अब आपको कंपनी यानि Employer PF एम्प्लोयेर पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा | अब आप आसानी से पीएफ़ के पैसे निकाल सकोगे या फिर अगर आपको एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट मे ट्रान्सफर कर सकोगे |
दोस्तो लेकिन आपको पैसे निकालने के लिए या फिर ट्रान्सफर के लिए 2 महीने की रह देखनी ही पड़ेगी |
Employee Provident Fund Organization India (EPFO) ओर Provident fund प्रोविडेंट फ़ंड (PF ) खाताधारको के लिए नियम मे परिवर्तन किया हे | यह परिवर्तन के बाद PF के पैसे उठाने ओर ट्रान्सफर करना आसान हो जाएगा | इस नयी सुविधा से आपको EPF पोर्टल पर 'Date of exit' का नया ऑप्शन दिया जाएगा जिसे आप edit कर सकोगे | दोस्तो अगर एम्प्लोयी अगर जॉब को Change करता हे | तो उसकी जानकारी आप ऑनलाइन पोर्टल epfindia.gov.in पर से आप खुद अपडेट कर सकते हो | इसलिए अब आपको अपनी कंपनी या फिर एम्प्लोयेर पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा | क्यूकी पहले आपको कंपनी के द्वारा ऑनलाइन " डेट ऑफ एक्ज़िट " को डालना रहता था जिसका आपको इंतजार करना पड़ता था लेकिन अब आपको इंतजार करने की जरूरत ही नहीं आप अब खुद अपनी "Date of Exit" सबमिट कर सकते हो |
दोस्तो अब अगर आपको 2 महीने बाद कोई क्लैम करना पड़े तो अब आपको पहले के एम्प्लोयेर को डेट ऑफ फ़ाइल के लिए अब राह देखनी नहीं पड़ेगी | नियम मे दिये गए अनुसार नोकरी बदलने के बाद जो आपकी डेट ऑफ एक्ज़िट सही तरीके से भरने मे नहीं आई हे तो आपकी नोकरी चालू हे ऐसा माना जाएगा | जिससे EPFO आपको बेरोजगार मानेगा | इसके अलावा आपको मिलने वाला व्याज पर से टैक्स चुकाने की मांग कर सकता हे |
सबसे पहले आप EPFO की रजिस्टर वैबसाइट www.epfindia.gov.in पर जाए |
उसके बाद Home > our service > For Employees > मे Member UAN/Online Service (OCS/OTCP) मे क्लिक करे |
जब आप एम्प्लोयी पोर्टल पर आएंगे तो आपको अपना UAN नंबर ओर पासवर्ड ऑर फिर Captcha कोड डालकर Log In करे |
दोस्तो लॉगिन करने से पहले आप जरूर चेक करे की आपका UAN नंबर Active हे , की नहीं |
अगर आपका UAN active नहीं हे तो फिर How to Activate UAN पर क्लिक करे | ऑर जाने किस तरह Active करना हे |
दोस्तो अब मे यह मान कर चलता हु की आपका UAN एक्टिव हो चुका हे |
उसके बाद पोर्टल मे लॉगिन करके उपर टैब सेक्शन Manage>Mark Exit मे देखे की उसमे आपको Mark Exit हे उसमे क्लिक करे |
उसके बाद ड्रॉपडाउन मेनू मे PF अकाउंट नंबर सिलैक्ट करने का ऑप्शन मिलेगा | जिसमे आपको पुरानी कंपनी का अकाउंट सिलैक्ट करना हे |
अगर आपने नोकरी को छोड़ दिया हे या रिजाइन दे दिया हे तो आपको नोकरी छोड़ने का कारण ऑर उसमी तारीख आपको भरनी होगी |
EPF के पोर्टल मे 'Date of exit' के नया ऑप्शन दिया गया हे | दोस्तो अब आपको कंपनी यानि Employer PF एम्प्लोयेर पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा | अब आप आसानी से पीएफ़ के पैसे निकाल सकोगे या फिर अगर आपको एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट मे ट्रान्सफर कर सकोगे |
दोस्तो लेकिन आपको पैसे निकालने के लिए या फिर ट्रान्सफर के लिए 2 महीने की रह देखनी ही पड़ेगी |
Employee Provident Fund Organization India (EPFO) ओर Provident fund प्रोविडेंट फ़ंड (PF ) खाताधारको के लिए नियम मे परिवर्तन किया हे | यह परिवर्तन के बाद PF के पैसे उठाने ओर ट्रान्सफर करना आसान हो जाएगा | इस नयी सुविधा से आपको EPF पोर्टल पर 'Date of exit' का नया ऑप्शन दिया जाएगा जिसे आप edit कर सकोगे | दोस्तो अगर एम्प्लोयी अगर जॉब को Change करता हे | तो उसकी जानकारी आप ऑनलाइन पोर्टल epfindia.gov.in पर से आप खुद अपडेट कर सकते हो | इसलिए अब आपको अपनी कंपनी या फिर एम्प्लोयेर पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा | क्यूकी पहले आपको कंपनी के द्वारा ऑनलाइन " डेट ऑफ एक्ज़िट " को डालना रहता था जिसका आपको इंतजार करना पड़ता था लेकिन अब आपको इंतजार करने की जरूरत ही नहीं आप अब खुद अपनी "Date of Exit" सबमिट कर सकते हो |
Now update exit date online after resign the job
Date of exit से एम्प्लोयी को क्या फाइदा होगा ?
दोस्तो अब अगर आपको 2 महीने बाद कोई क्लैम करना पड़े तो अब आपको पहले के एम्प्लोयेर को डेट ऑफ फ़ाइल के लिए अब राह देखनी नहीं पड़ेगी | नियम मे दिये गए अनुसार नोकरी बदलने के बाद जो आपकी डेट ऑफ एक्ज़िट सही तरीके से भरने मे नहीं आई हे तो आपकी नोकरी चालू हे ऐसा माना जाएगा | जिससे EPFO आपको बेरोजगार मानेगा | इसके अलावा आपको मिलने वाला व्याज पर से टैक्स चुकाने की मांग कर सकता हे |
Date of exit को अपडेट करने के स्टेप्स | Update Date of Exit Steps by Steps
सबसे पहले आप EPFO की रजिस्टर वैबसाइट www.epfindia.gov.in पर जाए |
उसके बाद Home > our service > For Employees > मे Member UAN/Online Service (OCS/OTCP) मे क्लिक करे |
जब आप एम्प्लोयी पोर्टल पर आएंगे तो आपको अपना UAN नंबर ओर पासवर्ड ऑर फिर Captcha कोड डालकर Log In करे |
दोस्तो लॉगिन करने से पहले आप जरूर चेक करे की आपका UAN नंबर Active हे , की नहीं |
अगर आपका UAN active नहीं हे तो फिर How to Activate UAN पर क्लिक करे | ऑर जाने किस तरह Active करना हे |
How to Activate UAN
दोस्तो अब मे यह मान कर चलता हु की आपका UAN एक्टिव हो चुका हे |
उसके बाद पोर्टल मे लॉगिन करके उपर टैब सेक्शन Manage>Mark Exit मे देखे की उसमे आपको Mark Exit हे उसमे क्लिक करे |
EPF How to Enter Date of Exite in PF |
उसके बाद ड्रॉपडाउन मेनू मे PF अकाउंट नंबर सिलैक्ट करने का ऑप्शन मिलेगा | जिसमे आपको पुरानी कंपनी का अकाउंट सिलैक्ट करना हे |
EPF Update EPF Portal of Date of Exite |
अगर आपने नोकरी को छोड़ दिया हे या रिजाइन दे दिया हे तो आपको नोकरी छोड़ने का कारण ऑर उसमी तारीख आपको भरनी होगी |
नोट:- दोस्तो जब आप नोकरी से रिजाइन देते है यानी आप जब नोकरी छोड़ते है उसके दो महीने बाद आप अपना डेट ऑफ एक्सिट के तारीख भर सकते है उससे पहले नही , क्योंकि दोस्तो जब तक आपका अंतिम पीएफ का कॉन्ट्रिब्यूशन आपके पीएफ के एकाउंट में जमा नही होता तब तक आपको उसमे Error मैसेज दिखेगा तब तक आप Date Of Exit नही डाल सकते है ।
उसमे आपको ऑप्शन मिलेगा नोकरी छोड़ने का कारण या फिर आपको रेटायरमेंट या फिर शॉर्ट सर्विस का ऑप्शन होगा उसे सिलैक्ट करे | ऑर फिर एंटर करे |
उसके बाद रेकवेस्ट OTP पर क्लिक करे | आपके आधारलिंक ओर मोबाइल नंबर पर OTP (वन टाइम पासवर्ड ) आएगा | OTP एंटर करने के बाद OK टैब पर क्लिक करे |
दोस्तो उसके बाद आपके मोबाइल मे एक SMS आएगा की आपके नोकरी छोड़ने की तारीख आपके PF अकाउंट मे रजिस्टर हो गया हे |
दोस्तो एक बात ध्यान रखे अगर आप जिस कंपनी मे जॉब अभी चालू हे उस अकाउंट को सिलैक्ट करके "डेट ऑफ एक्ज़िट" की डेट न डाले | जब आप वो जॉब छोड़े तभी उस Mark Exit का ऑप्शन सिलैक्ट करके तारीख डाले |
दोस्तो आपको "How to update Date of Exit on EPFO Portal " यह आर्टिकल केसा लगा हमे Commnet बॉक्स मे बताए ओर दुशरो को Share करे साथ मे लाइक करे |
मेरा रिजाइन गलत है कैसे सही होगा
जवाब देंहटाएंआपके pf अकाउंट से लॉगिन करके उसमे से आप सही कर सकते है अगर वहा से नहीं हो पा रहा है तो फिर आपको आपके वही कंपनी के HR से बोलकर सही करवाना पड़ेगा । आपके अपनी date of exit डाल सकते है लेकिन अगर आपके HR ने गलत डाली है तो उसी से कान्टैक्ट करे । लेकिन पहले आप अपने अकाउंट से चेंज करके देखे ।
हटाएं