PF अकाउंट मे Online KYC अपडेट कैसे करे ? | PF Online kyc Update : दोस्तों आज मे आपको अपने PF अकाउंट से किस तरह PF का KYC अपडेट करे । दोस्तों आपके पास PF अकाउंट का UAN नंबर जरूर होगा बस आपको अपना UAN नंबर Online Active करके आप अपना PF अकाउंट का KYCअपडेट कर सकते हे ।
दोस्तों आप अपना KYC अपडेट दो तरिके से कर सकते हो । दोस्तों आपको इसके लिए या तो कंपनी को संपर्क करके अपना KYC अपडेट कर सकते हो या फिर आप अपने PF अकाउंट के जरिए Online KYC अपडेट खुद ही कर सकते हो ।
इसलिए आज मे आपको किस तरह आप खुद अपने PF अकाउंट के जरिए KYC अपडेट कर सकते हो ।
स्टेप 01 : सबसे पहले आप Employee PF Login सर्च करके आप Login करे । इसमे आपको अपना UAN नंबर ओर पासवर्ड डालकर captcha भरना हे ओर फिर Sign in बटन पर क्लिक करना हे ।
स्टेप 02 : उसके बाद आप Manage का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करना हे ओर फिर उसके बाद आपको KYC ऑप्शन पर क्लिक करना हे ।
स्टेप 03 : KYC ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको ADD KYC का पेज दिखेगा जिसमे आपको अपने 3 महत्वपूर्ण KYC प्रूफ को अपडेट कर लेना हे । इसमे आपको अपना PAN , Bank की डिटेल्स ओर आधारकार्ड की डिटेल्स को भरना हे ।
इसके लिए दोस्तों आपको बैंक डिटेल्स मे अकाउंट नंबर ओर आपके अकाउंट नंबर मे जो नाम आपका हे उसी प्रकार आप अपना नाम उस KYC मे अपडेट कर ले । ओर फिर आपको एक बात ध्यान रखनी हे की आप को अपना KYC अपडेट एक - एक करके करना हे ओर पहले आपको Select ऑप्शन मे क्लिक करना हे उसके बाद आपको यह ऑप्शन भरने दिया जाएगा ।
जब आप अपना KYC ऐड करोगे तो उसके बाद आपको Save बटन पर क्लिक करना हे तब ही यह Save होगा ।
ध्यान :- दोस्तों जब आप आधार अपना KYC मे अपडेट करोगे तब आपको ये ध्यान रखना हे की आपके PF अकाउंट मे जो नाम हे, वो आपके आधारकार्ड के नाम से मिलना चाहिए दोनों ही नाम एक जैसे हो तब ही आपको KYC अपडेट होगा । अगर एक जैसा नाम नहीं हे तो आपको अपने नजदीक के PF ऑफिस मे संपर्क करना हे या आपको आपको कंपनी मे संपर्क करना हे तब ही आधार आपका PF से लिंक होगा ओर अपडेट हो जाएगा ।
दोस्तों यह "PF अकाउंट मे Online KYC अपडेट कैसे करे ? | PF Online KYC Update" आर्टिकल्स आपको कैसा लगा हमे जरूर बताए ओर इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर ओर लाइक कर ओर मुझे फॉलो करे ताकि आपको हमारी अपडेट मिलती रहे ।
दोस्तों आप अपना KYC अपडेट दो तरिके से कर सकते हो । दोस्तों आपको इसके लिए या तो कंपनी को संपर्क करके अपना KYC अपडेट कर सकते हो या फिर आप अपने PF अकाउंट के जरिए Online KYC अपडेट खुद ही कर सकते हो ।
इसलिए आज मे आपको किस तरह आप खुद अपने PF अकाउंट के जरिए KYC अपडेट कर सकते हो ।
दोस्तों अगर आप अभी भी PF अकाउंट का UAN नंबर ऐक्टिव नहीं किया तो आप पहेले अपना UAN नंबर ऐक्टिव कर ले । आप नीचे लिंक पर क्लिक करके जान सकते हो की आप UAN नंबर ऐक्टिव केसे ऐक्टिव करे ।
How To Activate UAN - Hinditechknow Hindi | यूएएन नंबर एक्टिवेट कैसे करें ?
स्टेप 01 : सबसे पहले आप Employee PF Login सर्च करके आप Login करे । इसमे आपको अपना UAN नंबर ओर पासवर्ड डालकर captcha भरना हे ओर फिर Sign in बटन पर क्लिक करना हे ।
PF KYC Update |
स्टेप 02 : उसके बाद आप Manage का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करना हे ओर फिर उसके बाद आपको KYC ऑप्शन पर क्लिक करना हे ।
दोस्तों सबसे पहले में आपको बताऊंगा की जब आप UAN नंबर डालकर लोगिन कर लोगे उसके बाद सबसे पहले आपको चेक कर लेना हे की आपकी जो बेसिक डिटेल्स हे , यानि आपका नाम , जन्म तारीख और जेंडर सही हे , की नहीं अगर वो सही हे तो आपको अपडेट करने की जरुरत नहीं लेकिन आपकी सभी बेसिक डिटेल्स आधार के अनुसार होनी चाहिए।
बैसक डिटेल्स PF |
दोस्तों उसके लिए आपको पहले Manage में जाकर आपको उसमे Basic Details करके ऑप्शन होगा। उसमे क्लिक करे।
दोस्तों उसके बाद नया पेज ओपन होगा उसमे आपको अपनी बेसिक डिटेल्स चेक करनी हे ,अगर वो सही नहीं हे तो आपको अपने आधार कार्ड के अनुसार आप अपडेट कर ले और जब आप चेंज करंगे तो आपको उसमे अपडेट हो जायेगा।
बेसिक डिटेल्स अपडेट इन UAN अकाउंट |
उसके बाद जो आपने अपडेट किया हे , वह डिटेल्स प्रोसेस में चली जाएगी वह डिटेल्स Employer यानि कंपनी चेक करके आगे PF ऑफिस से चेक करके आपकी बेसिक डिटेल्स सही होगी तो वह आपके UAN अकाउंट में अपडेट हो जाएगी। दोस्तों इसमें थोड़ा समय लग सकता हे , लेकिन आपकी बेसिक डिटेल्स अपडेट हो जाएगी।
Manage me Jaye KYC Update Kare |
स्टेप 03 : KYC ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको ADD KYC का पेज दिखेगा जिसमे आपको अपने 3 महत्वपूर्ण KYC प्रूफ को अपडेट कर लेना हे । इसमे आपको अपना PAN , Bank की डिटेल्स ओर आधारकार्ड की डिटेल्स को भरना हे ।
PF Account me Online KYC Update Kaise Kare? |
इसके लिए दोस्तों आपको बैंक डिटेल्स मे अकाउंट नंबर ओर आपके अकाउंट नंबर मे जो नाम आपका हे उसी प्रकार आप अपना नाम उस KYC मे अपडेट कर ले । ओर फिर आपको एक बात ध्यान रखनी हे की आप को अपना KYC अपडेट एक - एक करके करना हे ओर पहले आपको Select ऑप्शन मे क्लिक करना हे उसके बाद आपको यह ऑप्शन भरने दिया जाएगा ।
जब आप अपना KYC ऐड करोगे तो उसके बाद आपको Save बटन पर क्लिक करना हे तब ही यह Save होगा ।
ध्यान :- दोस्तों जब आप आधार अपना KYC मे अपडेट करोगे तब आपको ये ध्यान रखना हे की आपके PF अकाउंट मे जो नाम हे, वो आपके आधारकार्ड के नाम से मिलना चाहिए दोनों ही नाम एक जैसे हो तब ही आपको KYC अपडेट होगा । अगर एक जैसा नाम नहीं हे तो आपको अपने नजदीक के PF ऑफिस मे संपर्क करना हे या आपको आपको कंपनी मे संपर्क करना हे तब ही आधार आपका PF से लिंक होगा ओर अपडेट हो जाएगा ।
How to Find UAN Number by PF Number || PF का UAN नंबर आसानी से खोजे
दोस्तों यह "PF अकाउंट मे Online KYC अपडेट कैसे करे ? | PF Online KYC Update" आर्टिकल्स आपको कैसा लगा हमे जरूर बताए ओर इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर ओर लाइक कर ओर मुझे फॉलो करे ताकि आपको हमारी अपडेट मिलती रहे ।
कोई टिप्पणी नहीं