आज मे आपको Cool telegram features की जानकारी देने जा रहा हूँ । आप Best telegram features के जरिए आपके लिए यह बहुत ही Useful Telegram Features है । जिसकी जानकारी पाकर आपको यह टिप बहुत ही उपयोगी रहेगी ।
आस-पास के लोगों और ग्रुप को जोड़ें ( Add Nearby People and Group in Telegram )
हाल ही में Cool telegram features टेलीग्राम ने "People Nearby" फीचर को लॉन्च किया है | इसमें हम उन लोगों से जुड़ सकते हैं जो आस-पास हैं, इसके लिए टेलीग्राम यूजर्स या ग्रुप्स को पास लाने के लिए लोकेशन एक्सेस की जरूरत होती है। यह सुविधा आपको मोबाईल नंबर साझा किए बिना किसी को भी अपने टेलीग्राम चैट में जोड़ने की सुविधा देती है।
इस Telegram Trick को करने के लिए, ऊपरी लेफ्ट कोने पर स्थित मेनू पर क्लिक करें, फिर आसपास के लोग चुनें, अब आप आस-पास के लोगों या समूहों की सूची प्राप्त कर सकते हैं।
Useful Telegram Features in Hindi
चैट फोल्डर ( Chat Folders )
टेलीग्राम की एक और "Chat Folders " Another amazing feature है। आपने कई चैनलों और ग्रुप को Subscribe किया होता है , इसलिए Telegram मे हमारे पास Subscribe चेनल की एक लंबी लिस्ट होती है । इसके साथ इसमें व्यक्तिगत चैट ( Personal chats ) भी शामिल हैं। इस Telegram Chat Folders के जरिए एक अगर आपको कुछ चैनल की सूची बनानी है जिन्हे आप रेगुलर चैट या देखते है तो आपको उसको अलग फ़ोल्डर मे क्रीऐट करके उस फ़ोल्डर मे मूव कर सकते है । चैट फ़ोल्डर (Chat Folders) आपको अपने चैनल और व्यक्तिगत चैट (Personal chats) के लिए एक अलग फ़ोल्डर बनाने की अनुमति देता है, उदाहरण के लिए, सभी व्यक्तिगत चैट ( Personal chats) को एक अलग फ़ोल्डर में और सभी सब्सक्राइब किए गए चैनलों को दूसरे फ़ोल्डर में ले जाया जा सकता है। इसलिए, टेलीग्राम का उपयोग करते समय यह अच्छा नहीं लगेगा। यह सुविधा बस अद्भुत है, मैं इस सुविधा का लंबे समय तक उपयोग कर सकता हूँ ।
इस Cool telegram features को इनेबल करने के लिए टॉप लेफ्ट कॉर्नर पर मेन्यू में जाएं, सेटिंग पर टैप करें और फिर चैट फोल्डर पर टैप करें। उसमे क्रीऐट फ़ोल्डर के ऑप्शन है आप इसमें आप अपनी सहूलियत के हिसाब से ज्यादा से ज्यादा फोल्डर बना सकते हैं.
टेलिग्राम वीडियो एडिटिंग अपडेट न्यूज़ ।
भेजे गए संदेशों को एडिट करें ( Edit Sent Messages in Telegram )
अधिकांश समय, हम ज्यादातर टाइपिंग करते टाइम कभी कभी जल्दबाजी ज्यादा टाइपिंग करते समय कुछ गलतियाँ कर देते हैं। आप इस Telegaram Amazing feature के जरिए आपको पहले से भेजे गए संदेश को एडिट करने की अनुमति देता है । टेक्स्ट को एडिट करने के लिए, उस टेक्स्ट पर क्लिक करें जो आपको टेक्स्ट को एडिट करने के लिए पॉपअप मिलता है। साथ ही, टेलीग्राम पर संदेशों को एडिट करने के लिए कोई समय प्रतिबंध नहीं हैं। अगर आप मोबाईल मे उसे कर रहे है तो भेज गए संदेश को आप दबाकर रखे उसमे एडिट का ऑप्शन आने पर उसे एडिट कर सकते है ।
Cool telegram features in hindi || Best telegram features || Useful Telegram Features
साइलन्ट संदेश भेजें ( Send Silent Messages in Telegram )
टेलीग्राम आपको एक silent text भेजने की अनुमति देता है, भले ही रिसीवर डीएनडी मोड में न हो। यह टेलीग्राम की शानदार विशेषताओं में से एक है। यह साइलेंट टेक्स्ट फीचर आपके द्वारा भेजे गए टेक्स्ट के लिए कोई आवाज या सूचना नहीं देता है।
साइलेंट मैसेज भेजने के लिए टेक्स्ट टाइप करने के बाद सेंड बटन पर टैप करके रखें। एक पॉप-अप दिखाई देगा फिर "Send without sound" पर क्लिक करें।
मैसेज सिड्यूल करें । Message Schedule
कोई भी व्यक्ति को जब आप मैसेज भेजते है मैसेज भेजने चाहते है अगर आपको कोई मैसेज बाद में भेजना है और वह मैसेज उसी समय जाए तो आप उस मैसेज को टाइम सिड्यूल कर सकते है । मैसेज को आप कल भेजना चाहते है तो आपको कल का टाइम सेट कर सकते है ।
उसके लिए आपको सिर्फ जब कोई मैसेज आप भेजते है तो उसे टाईप कर ले टाईप करने के बाद आपको सेंड बटन को क्लिक करके रखना है यानी थोड़ी देर प्रेस करके रखे जिससे आपको एक Schedule Message का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करके उसे मैसेज के भेजने का समय नक्की कर सकते है ।
कोई टिप्पणी नहीं