कंप्यूटर मैं अपने इम्पोर्टेन्ट डाटा और डॉक्यूमेंट का बैकअप कैसे ले
ways to backup data on your computer |
कंप्यूटर मैं अपने इम्पोर्टेन्ट डाटा लॉस्ट होने की कई वजह है जैसे की वायरस, बग, हार्डवेयर प्रॉब्लम या फिर हमें एरर etc. इससे हम अपने प्रसनल डाटा और ऑफिस डाटा , फोटोज , खो देते है . डाटा लॉस मजाक नहीं है कई कंपनी के इम्पोर्टेन्ट डाटा होते है इसमे अपने डाटा खो देते है तो बहुत नुकसान होता है. डेली बैकअप कैसे ले रेगुलर एक तरीका है जो अपने डाटा को लॉस्ट होने से बचा सकता है. अपने डाटा को लॉस्ट होने से बचाना होतो दो तरीके है, एक्सटर्नल हार्ड डिस्क मैं सेव करे या फिर दूसरा क्लाउड स्टोरेज मैं.
आपको आप के डाटा लॉस्ट होने की परेशानी से न गुज़ारना पड़े इस लिए आप डाटा बैकअप लेना शुरू कर दे . दोस्तों आप अगर अपने पर्सनल डाटा को लॉस्ट होने से बचाना है तो मै आप को कुछ टिप्स एंड ट्रिक्स बताता हु. मुझे यकीं है की आप इस टिप्स को उसे करके अपने डाटा को लॉस्ट होने से बचा पाओगे.
मैं जो आप को कंप्यूटर सॉफ्टवेयर के बारे में बताने जा रहा हु वो बिलकुल फ्री सॉफ्टवेयर है आप अपने इम्पोर्टेन्ट डाटा को मैन्युअली और आटोमेटिक कंप्यूटर के हार्ड डिस्क मैं या फिर एक्सटर्नल स्टोरेज, फ़्लैश ड्राइव मैं बैकअप ले सकते है.
AOMEI Backupper स्टैण्डर्ड सॉफ्टवेयर
amoel
अमील Backupper स्टैण्डर्ड सॉफ्टवेयर विंडो XP/Vista/ विंडो 7, विंडो 8/8.1, विंडो 10 मैं रन होता है. ये सिंपल और एकदम फ्री बैकअप सॉफ्टवेर है आप ये सॉफ्टवेयर विंडो 10 मैं भी उसे कर सकते है. ये अपने बैकअप की सुरक्षा के लिए बिलकुल सेफ है. और ये सॉफ्टवेयर मैं फेचेर भी अच्छे है . इसमें बैकअप के लिए पर्सनल फाइल और फोल्डर , हार्ड डिस्क , हार्ड ड्राइव या फिर डायनामिक वैल्यू का बैकअप ले सकते है .
AOMEI Backupper अपने काम मैं दखल दिए बिना विंडो सिस्टम की सेटिंग सहित सभी प्रकारके कंटेंट के साथ पुरे सिस्टम का बैकअप ले सकता है. इसमें डेली , वीकली , मंथली के आधार पर आप आटोमेटिक बैकअप ले सकते है. ये सॉफ्टवेयर आप फ्री मैं डाउनलोड कर सकते है और आप के pc मैं यूज़ कर सकते है और आप के डाटा लॉस्ट होने से बचा सकते है .
Fbackup सॉफ्टवेयर का यूज़ कर सकते है.
fbacup
अफ़बैकुप विंडो 2000/2003/2008/XP/Vista/ विंडो 7, विंडो 8 मैं रन होता है. FBackup से आप अपने डाटा का बैकअप कैसे ले वो जानकारी मै आप को दूंगा. ये सॉफ्टवेयर पर्सनल और कमर्शियल दोनों मैं फ्री यूज़ कर सकते है आप अपने कंपनी के पर्सनल डाटा भी इसमें स्टोर कर सकते है कई सॉफ्टवेयर होते है की आप उसमे ओनली पर्सनल यूज़ के लिए ही होते है पर आप सी सॉफ्टवेयर को commercial मैं भी यूज़ कर सकते है . सॉफ्टवेयर मैं ज्यादा जानकारी न हो फिर भी यूजर ये सॉफ्टवेयर आसानी से यूज़ कर सकते है इसके टूल बहुत हु आसान है . Fbackup मैं आप हार्ड डिस्क की फुल कॉपी बना सकते है या आप कुछ इम्पोर्टेन्ट फाइल का बैकअप भी ले सकते है . फुल बैकअप मै आप डाटा को ज़िप कर सकते है . आप इस सॉफ्टवेयर से 2 GB से ज्यादा डाटा का Zip फाइल बना सकते है . इसके साथ ही आप पासवर्ड से zip फाइल को प्रोटेक्ट भी कर सकते है
Comodo Backup software
comodo
कोमोडो बैकअप सॉफ्टवेर के फ्री वर्शन मैं आप म्यूजिक , फोटोज , वीडियोस , पर्सनल डाक्यूमेंट्स और E-mail को स्टोर कर सकते है सेफ रख सकते है . कोमोडो बैकअप सॉफ्टवेयर से आपके लिए जो भी इम्पोर्टेन्ट डॉक्यूमेंट है उसका तुरंत बैकअप ले सकते है. इसमें बैकअप को जहा चाहे वह ले सकते हो जैसे की नेटवर्क ड्राइव , एक्सटर्नल हार्ड ड्राइव , फ्तप अकाउंट , DVD/CD, ISO, zip या फिर ऑनलाइन स्टोरेज कर सकते है . इसको यूज़ करना बहुत ही आसान है , इसके ऑप्शन भी आसान है , इसमें आप अपने समयानुसार बैकअप को अपनी अलग ागल जगह पे स्टोर कर सकते है .
EaseUS Todo सॉफ्टवेयर से बैकअप कैसे ले
eseus
ये सॉफ्टवेयर विंडो XP/Vista/ विंडो 7, विंडो 10 मैं यूज़ कर सकते है आप . और इम्पोर्टेन्ट डाटा को लॉस्ट होने से बचा सकते है ये सॉफ्टवेयर फ्री है . ये सॉफ्टवेयर सेलेक्ट किये हुए फाइल / फोल्डर को पुरे पाट्रिशन्स के साथ हार्ड ड्राइव का बैकअप लेने के काबिल है . EaseUS Todo सॉफ्टवेयर से पूरी डिस्क का वॉल्यूम सहित इम्पोर्टेन्ट फाइल फोल्डर , नेटवर्क की शेयर फाइल का बैकअप भी ले सकते है . और बैकअप को एक साथ कई लोकेशन पे स्टोर कर सकते है ये EaseUS Todo सॉफ्टवेयर की खूबी है . बैकअप लेने के साथ उस बैकप को आप रिस्टोर भी कर सकते है . ये सॉफ्टवेयर की खास बात ये है की इसका फ्री वर्शन इंक्रीमेंटल और डिफरेसिअन बैकअप दोनों को सपोर्ट करता है . बैकअप को आप डेली , वीकली या फिर आप मंथली के आधार पर ऑटो सेव किया जाता है .
Backup Maker Software
backup maer
ये सॉफ्टवेयर विंडो XP/Vista/ विंडो 7, विंडो 10 etc मैं यूज़ कर सकते है इसकी खासियत या की आप बैकअप केलिए डाटा को सेलेक्ट करे ऑप्शन से आटोमेटिक बैकअप सेडुअल करे फिर बैकअप के डेस्टिनेशन को सेलेक्ट करे फिर आप का इम्पोर्टेन्ट फाइल और फ़ोल्डर्स को ज़िप फॉर्मेट मैं हार्ड ड्राइव मैं या फिर USB Flash ड्राइव मैं सीधे CD या फिर DVD पर ट्रांसफर हो जाता है . बैकअप मेकर सॉफ्टवेयर से डिफरेंट फाइल्स या फिर फ़ोल्डर्स का बैकअप सीधे हार्ड डिस्क या फिर FTP सर्वर या फिर नेटवर्क फोल्डर पर ले सकते है.
दोस्तों उम्मीद है की ये जानकारी आप को पसंद आएगी अगर आप को ये जान्काइर पसंद आये तो ये अपने दोस्तों को भी ये जानकारी के बारे में बता सकते है. इससे आप अपने दोस्तों को हेल्प कर सकते हो . अगर आप को ये सॉफ्टवेयर के बारे मैं कुछ भी पूछा है तो आप मुझे कमैंट्स कर सकते है मै आप के क्वेश्चन का आंसर देने का पूरा तरय करूँगा.
कोई टिप्पणी नहीं