Social Items

Apne phone ki screen dushre ke phone me kese chalaye

अपने फोन की स्क्रीन दुशरे की फोन में कैसे चलाये।
हाये दोस्तो में आपको बहुत ही इंटरस्टिंग Application के बारे में बता रहा हु जिससे आप अपने दोस्तों या फिर कोई भी दूसरे स्मार्टफोन जिससे में आपको उसकी जरूरत या फिर उन्हें जरूरत हो तो आप एक दुशरे की स्क्रीन शेयर करके कोई भी प्रोब्लेम सॉल्व कर सकते हो क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि आप को या आपके दोस्तों कोई सेटिंग नही समज मे आ रही तो आप एक दुशरे की स्क्रीन शेयर करके उनकी मदद कर सकते हो।
मोबाइल स्‍क्रीन शेयर कराने के लिये आपको एक एप्‍लीकेशन इंस्‍टॉल करनी होगी इसका नाम है Inkwire Screen Share + Assist यह एप्‍लीकेशन आपको गूगल प्‍ले स्‍टोर से फ्री मिल जायेगी ।
दोस्तो इसे दोनो स्मार्टफोन में इन्स्टॉल करके आप इसे रन करे । रन करने के बाद आपको दो ऑप्शन दिखाई देगा।
पहला ऑप्शन
Share this android for another user to see अगर आप अपने फोन की स्‍क्रीन को शेयर करना चाहते हैं तो इस आप्‍शन का इस्‍तेमाल करें ।
दुशरा ऑप्शन
See the share android दोस्‍त के फोन को अपने फोन पर देखने के लिये इस ऑप्‍शन का इस्‍तेमाल करें ।
जब आप इन ऑप्शन पर जाओगे तो आपको 12 अंको का नंबर दिखाई देगा उसे आप जिस मोबाइल पर शेयर या लिखकर आप इसे ऑन कर सकते है,
इसके द्वारा आप वॉइस चैट भी कर सकते हो।
इसलिए दोस्तो आप अपना स्क्रीन दुशरे स्मार्टफोन पर शेयर करना चाहते है तो आप इसे अपने फोन में Inkwire Screen Share डाउनलोड करे और इंजॉय करे।
दोस्तो हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज मुझे Follow करे और भी नई इंटरेस्टिंग आर्टिकल के बारे में जाने।

Download inkwire screen share apk


कोई टिप्पणी नहीं