What is Webproxy server in hindi || वेबप्रोक्सि सर्वर किसे कहते है।
दोस्तो आपने देखा होगा कि स्कूल, कॉलेज या आॅफिस में कई सारी बेवसाइट ब्लॉक कर दी जाती हैं या काेई-कोई बेवसाइट केवल कुछ ही देश में एक्सेस करने की अनुमति होती है। इंटरनेट की कम जानकारी रखने वाले यूजर्स ऐसी वेबसाइट्स को नहीं ख्ाोल पाते हैं, लेकिन कुछ यूजर्स ब्लॉक की गई वेबसाइट्स को बडे अाराम से खोल लेते हैं, वो ऐसा कैसे कर पाते हैं ?
Webproxy server |
दोस्तो आप कभी भी आप इंटरनेट बिना आईपी एड्रेस के नहीं चला सकते हैं, इंटरनेट चलाने के लिये हर कम्प्यूटर का अपना एक अलग आईपी एड्रेस होता है यह एक प्रकार का ऑनलाइन फिंगरप्रिंट है, जिसकी मदद से ही आपके कम्प्यूटर की लोकेशन आदि का पता चलता है।
किसी भी साइट को जब ब्लॉक किया जाता है तो वह केवल उस संस्था या कम्प्यूटर के आईपी एड्रेस पर ही ब्लॉक की जाती है। लेकिन अगर आप वेब प्रॉक्सी सर्वर का यूज करें तो आप किसी भी ब्लॉक वेबसाइट्स काे आसानी से चला सकते हैं।
फ्री प्रॉक्सी वेबसर्वर क्या होता है।
दोस्तो प्रॉक्सी वेब सर्वर से आप जब कोई इंटरनेट से आप वेबसाइट ओपन करोगे तो वह वेबसाइट उसे वेब सर्वर से बो साइट ओपन होगी वेब प्रॉक्सी सर्वर आपके और इंटरनेट के बीच में आकर काम करता है, जब आपके कंप्यूटर या आपके सर्वर में किसी ब्लॉक बेवसाइट को वेब प्रॉक्सी सर्वर के जरिये खोलते हैं तो जो आपके कम्प्यूटर का या सर्वर का आईपी एड्रेस छुपा दिया जाता है और कोई एक ऐसा आईपी बता दिया जाता है जिस पर वह साइट ब्लॉक न हो। इस तरह से आपके और अापके इंटरनेट सर्वर के बीच वेब प्रॉक्सी सर्वर एक बाईपास कनेक्शन तैयार कर देता है। जिससे आप ब्लॉक वेबसाइट्स खोल पाते हैं। जब आप ऐसा करते हैं तो आप इंटरनेट पर गुमनाम रहते हैं प्रॉक्सी सर्वर आपकी असली पहचान काे छिपा देता है।
दोस्तो मेने आपको इसके बारे में बताया ऐसी ब्लॉक वेबसाइट खोलने के इंटरनेट में कई फ्री ऐसी प्रॉक्सी वेबसाइट ओर paid प्रॉक्सी वेबसाइट है ।
क्या फ्री प्रोक्सि वेबसर्वर का उपयोग करना सही है ?
दोस्तो फ्री प्रॉक्सी वेबसर्वर से आप ब्लॉक की हुई वेबसाइट आसानी से ओपन कर सकते हो लेकिन कई फ्री प्रॉक्सी वेबसर्वर आपका डेटा चोरी कर सकते है इसलिए दोस्तो आप कभी भी कोई पेमेन्ट या बैंक Id या इंटरनेट बैंकिंग उस प्रॉक्सी सर्वर में यूज़ न करे है आप कुछ वेबसाइट ओपन कर सकते हो जिसमें आपको खतरा न हो।
आप प्रॉक्सी वेबसर्वर की वेबसाइट में जाकर आपको जिस वेबसाइट को ओपन करना चाहते है तो उस वेबसाइट का URL डालना है उदारण के तौर पर अगर आपको गूगल (GOOGLE) ओपन करना है तो आपको उसका पूरा यूआरएल डालना है जैसे कि www.Google.com डालना है ।
उदाहरण के लिये अगर आप किसी ब्लॉक वेबसाइट्स को ख्ाोलना चाहते हैं तो free-proxyserver.com पर जाईये और साइट का यूआरएल टाइप कीजिये और Go पर क्लिक कीजिये। बेवसाइट खुल जायेगी।
कोई टिप्पणी नहीं