Pan Card Lost Apply Online Duplicate Copy at Home || पान कार्ड खो गया है तो कॉपी के लिए Online Apply करे।
दोस्तो अगर आपका पैन कार्ड खराब लग रहा है या फिर आपका पैन कार्ड खो गया है तो आप एक दूसरी कॉपी घर पर ही ऑर्डर करवा सकते हो।
दोस्तो आप NSDL और UTI की वेबसाइट में जाकर ऑनलाइन रीप्रिंट पैनकार्ड के उपर क्लिक करे।
दोस्तो लेकिन इसके लिए आपको 50 रुपये का चार्ज देना होगा जिससे आपका पैन कार्ड घर बैठे आपके एड्रेस पर कूरियर से आ जाएगा।इसके आलावा भारत के आलावा और कोई जगह के लिए आपको 959 /- रुपये का चार्ज चुकाना पड़ेगा ।
दोस्तो अभी के समय में पैन कार्ड का उपयोग आपकी ID PROOF के साथ के जगह में उपयोग हो सकता है। के बार दोस्तो आपका पैन कार्ड भूल से या फिर खराब होने की बजह से आपको एक कॉपी की जरूरत पड़ती ही है। अगर आपका पैन कार्ड खराब हो गया हो तो आप UTITSL या फिर नेशनल सेक्युरिटी डिपोजिटरी लिमिटेड (NSDL) के द्वारा आप पैन कार्ड घर बैठे आसानी से प्राप्त कर सकते है।
कैसे आप रीप्रिंट कर सकते हो। || How to Reprint Pan Card if Lost
पैनकार्ड रीप्रिंट कॉपी करने से पहले आपको आपकी डेट ऑफ़ BIRTH और साथ में आपका पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक हो क्युकी APPLY के टाइम आपका आधार कार्ड की डिटेल्स पूछी जाएगी ।
NSDL TIN ONLINE PORTAL में निचे दिए गए लिंक को कॉपी करे अथवा NSDL -TIN पर क्लिक करे आप डायरेक्ट उस लिंक पर चले जायेंगे फिर उसमे बातये गयी इनफार्मेशन के अनुसार अपनी DETAILS भरे ।
गूगल में जाकर NSDL PAN CARD REPRINT लिखकर सर्च करे फिर ऊपर जो ऑप्शन आएगा उसमे जाकर डिटेल्स भरे । यह प्रोसेस करने के बाद आप पैन कार्ड घर पर ही मंगा सकते हो । उसके साथ आपको नया पैन कार्ड कौन से एड्रेस पर मॅगाना हे । उसका भी ऑप्शन बो देते है।
बस आपको एक बात ध्यान रखने बलि है की आप कौन से एड्रेस पर आप अपना आपने पैन कार्ड डिलीवरी करना चाहते है अगर आपको वह ऑप्शन रह गया तो आपका पैन कार्ड पहले के रजिस्टर एड्रेस पर कूरियर हो जायेगा ।
Pan Card Reprint NSDL
NSDL REPRINT PAN CARD |
Pan Card Reprint UTI
PAN CARD REPRINT UTI |
Pan Card Duplicate Online Download
NSDL Online E Pan Card Download || आप E-PAN CARD की प्रिंट आप ऑनलाइन कैसे निकले ।
How To Download E Pan Card Online
INCOME TAX नियम के चेंज होने के बाद आपकी E - PAN कार्ड की कॉपी भी मान्य रहेगी । इसलिए आप ऑनलाइन E -PAN कार्ड की कॉपी भी ऑनलाइन निकल सकते है ।
UTITSL और NSDL-TIN दोनों ही आपको ऑनलाइन इ पैन कार्ड की सुबिधा देती है । यह सुविधा नए और पुराने पैन कार्ड होल्डर दोनों के लिए है ।
Reprint Download EPan (NSDL)
REPRINT NSDL E PAN |
UTI Reprint Pan Card
UTI REPRINT PAN CARD |
कोई टिप्पणी नहीं