aadharcard lock unlock karne ka tarika-आधारकार्ड लॉक करके अपना प्रसनल डाटा को सुरक्षित करे | वो भी फ्री मे |
Aadhaarcard Lock Unlock Process: दोस्तों UIDAI आपको आधारकार्ड को लॉक ओर अन्लाक करने की सुविधा देती हे | आप अनलाइन ओर ऑफलाइन दोनों ही तरीके से आप आधार का लॉक अन्लाक कर सकते हो |
उसके साथ आप मैसेज के द्वारा भी आधारकार्ड को लॉक ओर अन्लाक कर सकते हो |
Aadhaar Card Ko Lock Yaa Fir Unlock दोस्तों जेसे -जेसे online सुविधाये बड़ रही हे वेसे -वेसे आपके डाटा को हैक होने का डर भी हे | दोस्तों इस समस्या का समाधान करने के लिए ओर आधारकार्ड मे जो आपके पर्सनल डाटा यानि uniq identyfication हे उसे सुरक्षित करने के लिए आप अपना डाटा लॉक ओर अन्लाक कर सकते हो जिससे आपका डाटा सुरक्षित रहे |
Aadhaar Card Ko Lock Kaise Kare ?
Aadhaar Card Ko Lock: दोस्तों आपने जिस नंबर को आपके आधार से लिंक किया हे या जो नंबर आपने आधारकार्ड मे दिया हे उस नंबर से आपको एक sms भेजना पड़ता हे |
aadharcard lock unlock karne ka tarika |
मैसेज मे आपको GETOTP<SPACE> आधार नंबर के आखरी 4 आँकड़े लिखने हे | ओर 1947 पर sms कर देना हे |
sms भेजने के बाद UIDAI से sms के द्वारा 6 आकडे का otp आएगा |
इस sms को भेजने के बाद UIDAI आपका आधारकार्ड लॉक कर देगा |
Aadhaar Card Ko Unlock kaise kare-आधारकार्ड नंबर अन्लाक करे |
Aadhaar card SMS se unlock Kare |
Aadhaar Card Ko Unlock:दोस्तों आप अपने रजिस्टर मोबाईल नंबर otp के लिए एक sms भेजना पड़ेगा | वह आपको इस formate की तरह होना चाहिए GETOTP<स्पेस>आधार नंबर के आखरी 4 डिजिट का sms भेजने के बाद UIDAI से आपको एक sms मिलेगा |
आप इस ही तरह से sms को फिर से करना रहेगा | UNLOCKUID<SPACE> वर्चुअल आईडी के आखरी 6 डिजिट <स्पेस> 6 आँकड़े का otp नंबर डालना होगा जो आपको एक बार sms भेजने के बाद UIDAI आपका नंबर अन्लाक हो जाएगा |
SMS to 1947. RVID [last 4 or 8 digits of UID]
VID is mandatory for UID LOCK/UNLOCK.आपको लॉक अन्लाक के लिए VID
Aadhaar Card Ko online Lock Kaise Kare ?
दोस्तों आप aadharcard online lock unlock kare || आधारकार्ड को ऑनलाइन भी लॉक ओर अन्लाक कर सकते हो |
आप सबसे पहले आधार कार्ड की अनलाइन पोर्टल वेबसाईट पर जाए uidai.gov.in
यह आपको लेफ्ट साइड my aadhar ऑप्शन पर जाइए |
उसमे आपको बहुत ऑप्शन दिखेंगे उसमे से आपको aadhar/lock/unlock का ऑप्शन दिखेगा उसमे आपको क्लिक करना हे |
Aadhaarcard Online Lock Unlock Kaise kare |
aadharcard online lock unlock
दोस्तों उसमे आपको लॉक करने के लिए UID नंबर , पूरा नाम , ओर पिनकोड नंबर देना होगा | उसके बाद आपको मोबाईल पर one time पासवर्ड otp आएगा उसे आपको सबमिट करोगे तो आपका आधारकार्ड लॉक हो जाएगा | उसी रीत से आपको वर्चुअल आईडी ओर सिक्युरिटी कोड को डालना रहेगा | उसी तरह otp सबमिट करने के बाद आधारकार्ड अन्लाक हो जाएगा |
कोई टिप्पणी नहीं