What is UTS Application in Hindi | UTS ऐप क्या है ?
दोस्तों अब इंडियन रेलवे आपको नयी सुविधा देने जा रहा है , अब आपको टिकिट लेने के लिए लाइन में खड़ा नहीं रहना पड़ेगा। अब आप अपने स्मार्टफोन से जनरल टिकिट यानि अन रिजर्व टिकिट (UTS) सिस्टम के द्वारा आप अपने मोबाइल फ़ोन से इस एप्लीकेशन के जरिये आप अपने लिए जनरल टिकिट बुक कर सकोगे। अब आप QR कोड के जरिये अपनी टिकिट बुक करा सकोगे।
UTS APPLICATION BOOKING TICKET |
UTS Application kya he ?
दोस्तों इसमें आपको जब ट्रैन से सफर करना होगा तब यह एप्लीकेशन आपके काम आएगी। यह ऐप स्टेशन से १ किलोमीटर की रेंज के अंदर होंगे तब आप इसके द्वारा टिकिट बुक करवा सकोगे। इसके द्वारा आप स्टेशन के १ KM दूर से ही टिकिट बुक करवा पाओगे। दोस्तों इसके लिए यूजर को टिकिट बुक के ऑप्शन में जाकर QR बुकिंग का ऑप्शन पसंद करना पड़ेगा।UTS APPLICATION BOOKING TICKIT |
UTS एप्लीकेशन कैसे यूज़ करे ?
UTS App ko kaha use kare ? दोस्तों सबसे पहले आपको गूगल प्ले में जाकर UTS ऐप डाउनलोड करना पड़ेगा। या फिर आप Download में क्लिक करके डायरेक्ट लिंक में जाकर आप इस ऐप को डाउनलोड कर सकोगे।
What is UTS App in Hindi:जब आप टिकिट बुक करोगे तो आपको QR के ऑप्शन में जाकर उसके बाद जब आप आपके नजिक स्टेशन पर जाओगे तो आपको वो QR कोड को स्कैन करना है , फिर उसके बाद आपको अपनी ट्रावेल की जानकारी उसमे भरकर आपको पेमेन्ट करने के बाद आपकी टिकिट कन्फर्म हो जाएगी।
रेलवे डिपार्टमेंट का कहना हे की आपको इसकी मदद से भीड़ में यानि लाइन में खड़े रहने की जो तकलीफ पड़ती थी। वो अब ख़तम हो जाएगी और फिर इसके साथ आपका समय भी बचेगा। इसके साथ आपके मोबाइल में वो टिकिट रहेगी। जिससे पेपर लैस टिकिट आप खरीद सकोगे।
दोस्तों यह आर्टिकल्स आपको अच्छा लगा हो तो इसे जरूर शेयर करे। और आपको और भी जानकारिया मिलेगी आप अपना ईमेल आईडी डालकर मुझे फॉलो करें।
कोई टिप्पणी नहीं