How to Submit Blogger Website in Google Search Console? | Google Webmaster Tool : दोस्तों ब्लॉगर वेबसाईट को गूगल सर्च मे कैसे लाए यह सभी जानकारी आपको मे आज बताने जा रहा हु। इस जानकारी की मदद से आप अपना ब्लॉग गूगल मे सर्च कर सकोगे । दोस्तों हम अपनी कोई भी वेबसाईट हो फिर चाहे वो ब्लॉगर मे हो या WordPress मे आपको Google मे Search Engine मे लाने के लिए आपको अपनी वेबसाईट का URL जिसे हम Domain भी कहते है । हम अपनी वेबसाईट की URL को Google Search Console मे सबमिट करने के बाद जी Google की Search पेज मे लेकर आ सकते है ।
ब्लॉगर की सेटिंग गूगल सर्च Console यूआरएल |
दोस्तों जो जानकारी मै आज आपको बताने जा रहा हू । उस वह जानकारी को SEO के लिए जरूरी है । इस जानकारी की मदद से आप अपने ब्लॉग या वेबसाईट को आसानी से Google Webmaster Tool के द्वारा संभाल सकते हो । इस Google Search Console मे की ऐसे Tool है जिनकी मदद से आप अपनी वेबसाईट को आसानी से Google की रैंक मे लेकर आ सकते हो । दोस्तों इसमे Google Search Console मे आप अपनी वेबसाईट को Verify करनी होती है । उसके बाद आप इसमे आपके आर्टिकल के URL के जरिए वेबसाईट मे जीतने आर्टिकल है उन्हे Google Search Page मे लाना होता है । उसके बाद आपको अपनी वेबसाईट का Sitemap Google Search Console मे Submit करना होता है ।
How to create free website Blog || वेबसाइट ब्लॉग कैसे बनाये ।
दोस्तों मै आपको नीचे Step by Step Google Search Console मे वेबसाईट कैसे सबमिट करे। वह जानकारी देता हु ।
How to Submit Website Google Webmaster Tool?
Search Preferences | Google Search Console क्लिक Edit |
सबसे पहले आपको अपने Blogger मे जाकर जो ब्लॉग को सबमिट करना है उसकी Setting मे जाना है । Setting मे जाकर उसमे जाकर इसमे Search Preference के ऑप्शन मे जाकर उसमे Google Search Console मे जाकर Edit पर क्लिक करना है ।
Search Console Go to Click Start Now |
दोस्तों जब आप Google Search Console मे जाकर Edit करोगे तो उसमे बाद नए पेज मे Google Search Console की वेबसाईट खुलेगी इसमे आपको Start Now बटन दिखेगा उस पर क्लिक करें ।
ऊपर यूआरएल को कॉपी करके नीचे फोटो जेसे पेस्ट कर दे |
उसके बाद आपको नए पेज मे आपको वेबसाईट की URL सबमिट करने का पेज ओपन होगा उसमे आपको अपना URL यानि फोटो मे जो URL है उसको आपको पूरा Copy करना है।
यूआरएल Prefix मे पेस्ट करे । |
उसके बाद जब आपने Start Now के बटन पर क्लिक किया था उसमे आपको यह URL को Copy करके Paste कर देना है । दोस्तों उसमे आपको URL Prefix के ऑप्शन मे आपको अपना URL है वो इसमे आपको Paste कर देना है ।
यूआरएल पेस्ट करने के बाद Continue पर क्लिक करे । |
Blogger ki SEO Setting Kaise Kare | BLOGGER SEO | Hindi Tech Know
दोस्तों जब आप अपना URL Enter करके उसके बाद आपको Continue पर क्लिक कर देना है ।
Ownership auto Verified |
दोस्तों Continue पर क्लिक करने के बाद आपको Ownership Verified का मैसेज आएगा । दोस्तों आपने जिस EMail आइडी से ब्लॉगर बनाया है उसी वेबसाईट से आपको Google Search Console मे अपनी ब्लॉगर वेबसाईट को सबमिट कर देना है । जिससे आपका Auto Verified हो जाए । उसमे बाद आपको Go To Property पर क्लिक करना है ।
Sitemap ऑप्शन मे जाए । |
दोस्तों आपको Go to Property पर क्लिक करने के बाद आपको नीचे Sitemaps ऑप्शन दिखेगा आपको उसमे क्लिक करना है ।
दोस्तों आपको Sitemaps के ऑप्शन मे जाने के बाद आपको अपनी वेबसाईट का Sitemap यहा सबमिट करे इसके लिए आपको फोटो मे दिखाए अनुसार आपको sitemap.xml लिखना है और फिर उसके बाद आपको Submit करना है । दोस्तों Submit करने के बाद आपको नीचे Sitemap Sucssefully Submit डिखाएगा ।
Google ब्लॉगर क़े द्वारा फ्री में अर्निंग कैसे करें ? | Free Earning with Blogger
दोस्तों यह "How to Submit Blogger Website in Google Search Console | Google Webmaster Tool | SEO" आर्टिकल्स के द्वारा आप आसानी से आपकी वेबसाईट Google Search Console मे Submit हो जाएगी और फिर आपकी वेबसाईट Google Search Engine मे रैंक होने लगेगी । दोस्तो आपको यह आर्टिकल्स पसंद आया हो तो इसे मुझे फॉलो करे । ताकी हमारे सारे आर्टिकल्स की Update आसानी से आपको मिलती रहे ।
कोई टिप्पणी नहीं