Social Items

 दोस्तो आज में आपको CSC registration kaise kare 2020 के बारे में आपको पूरी जानकारी देने जा रहा हू ।


CSC Registration kaise kare ?
CSC Registration

 

सीएससी (CSC) क्या है ।


दोस्तो CSC का पूरा नाम Common Service Center दोस्तो सरकार ने ऑनलाइन  डिजिटल इंडिया के तहत E-Governance Services स्टार्ट की है जिसके द्वारा आम आदमी को अब किसी भी सरकारी कार्य करवाने के लिए सरकारी आफिस की जगह इस सर्विस सेंटर में जाकर काम करवा सकते है । आप इस कॉमन सर्विस सेंटर में  आसानी से और सस्ती दर पर आप अपना काम करवा सकते है । 


How to Apply for CSC Center Online 2020


दोस्तो आप कॉमन सर्विस सेंटरों के माध्यम से भारत सरकार नागरिकों को कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, मनोरंजन, बैंकिंग व वित्तीय सेवाओं, आधार कार्ड , वॉटर आईडी कार्ड  की सेवाएं दी जाती है ।


CSC Registration 2020 


दोस्तो इसलिए आज में आपको CSC Registration online kaise kare ?  उसकी सभी जानकारियां में आज आपको बताने जा रहा हु । दोस्तो सबसे पहले आपको इसके लिए एक ऑनलाइन एग्जाम देनी होती है । फिर उसके बाद वह एग्जाम को पास होने के बाद जो सर्टिफिकेट नंबर मिलेगा । उसे ऑनलाइन CSC रजिस्ट्रेशन में यूज़ किया जाएगा । CSC रेजिस्ट्रैशन करने के लिए TEC Certificate नंबर आपको लेना होगा ।  उसके लिए आपको TEC Certificate kaise प्राप्त करे ।  इसकी आपको नीचे लिंक पर क्लिक करके TEC Certificate की पूरी जानकारी प्राप्त हो जाएगी।


How to Apply TEC Certificate | TEC सर्टिफिकेट अप्लाई कैसे करें ।



दोस्तो जब आपकों TEC सर्टिफिकेट प्राप्त हो जाये । उसके बाद आप TEC सर्टिफिकेट नंबर के द्वारा CSC रजिस्ट्रेशन कर सकते है ।


How to gate CSC ID 2020



दोस्तो उसके लिए आपको अप्लाई CSC रेजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको गूगल में CSC Registration सर्च करना है । या आप https://register.csc.gov.in/ इस लिंक पर क्लिक करके डायरेक्ट CSC के रेजिस्ट्रेशन के पोर्टल पर जायेंगे ।


उसके बाद आपको Click here to Register पर क्लिक करना है । उसके बाद नया पेज खुलेगा ।


CSC REGISTRATION PROCESS 2020
CSC REGISTRATION 2020



CSC VLE Kaise bane?



उसमे आपको Select Application Tyep में CSC VLE Select करना है । फिर उसके बाद आपको नीचे के कॉलम में मोबाइल नंबर डालकर कैप्चा फील करके सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है ।


CSC VLE REGISTRATION 2020 PROCESS
CSC REGISTRATION



Note: दोस्तो इसमे आप कोई भी एक्टिव नंबर लिख सकते है । इसमें जरूरी नही कीआपने जो TEC रेजिस्ट्रेशन के समय लिखा है । वही लिखें । लेकिन आपको ईमेल आईडी वही लिखनी है जो TEC रेजिस्ट्रेशन के समय लिखी है ।


दोस्तो जब आप अपना मोबाइल नंबर सबमिट कर देंगे उसके बाद आपके वही मोबाइल नंबर पर OTP आएगा उसे आप सबमिट कर देंगे । फिर उसके बाद आपको आपकी वही ईमेल आईडी लिखनी है जो TEC रेजिस्ट्रेशन के समय दी है । 


CSC Registration Process in Hindi


दोस्तो उसके बाद आपके ईमेल आईडी पर एक OTP आएगा उसे आपकी भरना है । और फिर कैप्चा फील करके सबमिट बटन पर क्लिक करना है ।


उसके बाद नया पेज खुलेगा इसमे आपको आपके जानकारी भरनी है । उसमे जन्म तारीख , जेंडर, आपकी स्टेट और सिटी की जानकरी भरनी है । उसके बाद इसमे दो ऑप्शन है । Urban और Rural इसमे से अगर आप किसी गांव में रजिस्ट्रेशन करना है तो आपको Rural सेलेक्ट करना है । और अगर आप शहर में रेजिस्ट्रेशन करना है तो आपको Urban सेलेक्ट करना है । 


उसके बाद आपको Authocation Tyep के तीन ऑप्शन होंगे । OTP , FMR , और आईरिस का ऑप्शन है । जिसमे आपको OTP का ऑप्शन सेलेक्ट करना है । अगर आपके फिंगर प्रिंट डिवाइस है तो आपको FMR को सेलेक्ट करना है । लेकिन आप OTP सेलेक्ट करेंगे तो आपके आधारकार्ड के रजिस्टर मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा उसे आपको सबमिट करना है । जिससे आपके सभी जानकारी भरनी है ।


फिर नया पेज खुलेगा उसमे आपके फ़ोटो को अपलोड करना है जो 20KB के अंदर होना चाहिए । फिर आपको Kiosk नाम मे आप अपने CSC सेंटर का नाम या आपका नाम लिख सकते है ।


CSC registration ki Puri Jankari Hindi


दोस्तो इसमे एक ऑप्शन Logititude और Latitude पूछेगा दोस्तो यह बहुत महत्वपूर्ण है इसमे आपके CSC ऑफिस का लोकेशन को सबमिट करना है । दोस्तो इसमे आपके गूगल मैप की मदद से भी कर सकते है । आपके CSC आफिस लोकेशन को उसमे दिखाना है । 



पैन डिटेल्स में आपका  पैन कार्ड , और KYC Details में आपके Aadhaar कार्ड और बैंक डिटेल्स में  एक कैंसिल चेक को अपलोड करना होगा । और आपकी बैंक डिटेल्स भरनी है ।


दोस्तो आपको यह ध्यान रखना है कि आपको इन डॉक्यूमेंट की फ़ाइल की साइज कम यानी 10 KB से 80 KB के बीच के रखनी है जिससे डॉक्यूमेंट आसानी से उपलोड हो जाये । और साथ मे यह ध्यान रखना है कि कोई भी डॉक्यूमेंट ब्लर न हो वह अच्छी देखे । धुंधली न हो वरना आपका रेजिस्ट्रेशन एप्रूव्ड नही होगा और फिर आपको फिर से दुबारा रेजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा । आपको पैनकार्ड नंबर डालकर Verify बटन पर क्लिक करना है । आपका नाम पैन कार्ड के नाम से मैच होना जरूरी है ।


दोस्तो सभी डिटेल्स भरने के बाद I Agree पर क्लिक करके सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है । दोस्तो जब आपका फॉर्म सबमिट हो जाएगा तो आके जो CSC रेजिस्ट्रेशन की डिटेल्स की प्रिंट निकाल लेनी है । वही एप्लीकेशन फॉर्म , आपका आईडी प्रूफ , कैंसिल चेक इस सभी मे आपकी Sign करके जब आपके CSC आईडी आ जाये तो आपको आपके डिस्ट्रिक्ट मैनेजर के पास जाकर सबमिट कर देना है ।


CSC Registration kaise kare ? । सी ऐस सी रेजिस्ट्रेशन की पूरी जानकारी


दोस्तो आपके आपने जो ईमेल आईडी दी है उसे ईमेल आईडी में आके पहले CSC VLE अप्रूवल का एक E mail आ जायेगा । और फिर उसके बाद 15 से 30 दिन के अंदर आपकी ईमेल आईडी पर Digimail का आईडी पासवर्ड आ जायेगा । जब वह पासवर्ड आ जायेगा उसे आप जब खोलेंगे के तो कुछ दिनों बाद आपके Digimail की आईडी के अंदर आपकी CSC आईडी और पासवर्ड आ जायेगा । जिसे आपको ओपन करके सभी जानकरी भर देनी है और आपको उसमे वॉलेट क्रिएट कर देना है ।


दोस्तो यह जानकारी आपको अच्छी लगी है तो प्लीज इसे शेयर करें । और में आपको CSC के बारे में और भी जानकरी देता रहूंगा । 

CSC Registration kaise kare ? । सी ऐस सी रेजिस्ट्रेशन की पूरी जानकारी ।

 दोस्तो आज में आपको CSC registration kaise kare 2020 के बारे में आपको पूरी जानकारी देने जा रहा हू ।


CSC Registration kaise kare ?
CSC Registration

 

सीएससी (CSC) क्या है ।


दोस्तो CSC का पूरा नाम Common Service Center दोस्तो सरकार ने ऑनलाइन  डिजिटल इंडिया के तहत E-Governance Services स्टार्ट की है जिसके द्वारा आम आदमी को अब किसी भी सरकारी कार्य करवाने के लिए सरकारी आफिस की जगह इस सर्विस सेंटर में जाकर काम करवा सकते है । आप इस कॉमन सर्विस सेंटर में  आसानी से और सस्ती दर पर आप अपना काम करवा सकते है । 


How to Apply for CSC Center Online 2020


दोस्तो आप कॉमन सर्विस सेंटरों के माध्यम से भारत सरकार नागरिकों को कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, मनोरंजन, बैंकिंग व वित्तीय सेवाओं, आधार कार्ड , वॉटर आईडी कार्ड  की सेवाएं दी जाती है ।


CSC Registration 2020 


दोस्तो इसलिए आज में आपको CSC Registration online kaise kare ?  उसकी सभी जानकारियां में आज आपको बताने जा रहा हु । दोस्तो सबसे पहले आपको इसके लिए एक ऑनलाइन एग्जाम देनी होती है । फिर उसके बाद वह एग्जाम को पास होने के बाद जो सर्टिफिकेट नंबर मिलेगा । उसे ऑनलाइन CSC रजिस्ट्रेशन में यूज़ किया जाएगा । CSC रेजिस्ट्रैशन करने के लिए TEC Certificate नंबर आपको लेना होगा ।  उसके लिए आपको TEC Certificate kaise प्राप्त करे ।  इसकी आपको नीचे लिंक पर क्लिक करके TEC Certificate की पूरी जानकारी प्राप्त हो जाएगी।


How to Apply TEC Certificate | TEC सर्टिफिकेट अप्लाई कैसे करें ।



दोस्तो जब आपकों TEC सर्टिफिकेट प्राप्त हो जाये । उसके बाद आप TEC सर्टिफिकेट नंबर के द्वारा CSC रजिस्ट्रेशन कर सकते है ।


How to gate CSC ID 2020



दोस्तो उसके लिए आपको अप्लाई CSC रेजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको गूगल में CSC Registration सर्च करना है । या आप https://register.csc.gov.in/ इस लिंक पर क्लिक करके डायरेक्ट CSC के रेजिस्ट्रेशन के पोर्टल पर जायेंगे ।


उसके बाद आपको Click here to Register पर क्लिक करना है । उसके बाद नया पेज खुलेगा ।


CSC REGISTRATION PROCESS 2020
CSC REGISTRATION 2020



CSC VLE Kaise bane?



उसमे आपको Select Application Tyep में CSC VLE Select करना है । फिर उसके बाद आपको नीचे के कॉलम में मोबाइल नंबर डालकर कैप्चा फील करके सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है ।


CSC VLE REGISTRATION 2020 PROCESS
CSC REGISTRATION



Note: दोस्तो इसमे आप कोई भी एक्टिव नंबर लिख सकते है । इसमें जरूरी नही कीआपने जो TEC रेजिस्ट्रेशन के समय लिखा है । वही लिखें । लेकिन आपको ईमेल आईडी वही लिखनी है जो TEC रेजिस्ट्रेशन के समय लिखी है ।


दोस्तो जब आप अपना मोबाइल नंबर सबमिट कर देंगे उसके बाद आपके वही मोबाइल नंबर पर OTP आएगा उसे आप सबमिट कर देंगे । फिर उसके बाद आपको आपकी वही ईमेल आईडी लिखनी है जो TEC रेजिस्ट्रेशन के समय दी है । 


CSC Registration Process in Hindi


दोस्तो उसके बाद आपके ईमेल आईडी पर एक OTP आएगा उसे आपकी भरना है । और फिर कैप्चा फील करके सबमिट बटन पर क्लिक करना है ।


उसके बाद नया पेज खुलेगा इसमे आपको आपके जानकारी भरनी है । उसमे जन्म तारीख , जेंडर, आपकी स्टेट और सिटी की जानकरी भरनी है । उसके बाद इसमे दो ऑप्शन है । Urban और Rural इसमे से अगर आप किसी गांव में रजिस्ट्रेशन करना है तो आपको Rural सेलेक्ट करना है । और अगर आप शहर में रेजिस्ट्रेशन करना है तो आपको Urban सेलेक्ट करना है । 


उसके बाद आपको Authocation Tyep के तीन ऑप्शन होंगे । OTP , FMR , और आईरिस का ऑप्शन है । जिसमे आपको OTP का ऑप्शन सेलेक्ट करना है । अगर आपके फिंगर प्रिंट डिवाइस है तो आपको FMR को सेलेक्ट करना है । लेकिन आप OTP सेलेक्ट करेंगे तो आपके आधारकार्ड के रजिस्टर मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा उसे आपको सबमिट करना है । जिससे आपके सभी जानकारी भरनी है ।


फिर नया पेज खुलेगा उसमे आपके फ़ोटो को अपलोड करना है जो 20KB के अंदर होना चाहिए । फिर आपको Kiosk नाम मे आप अपने CSC सेंटर का नाम या आपका नाम लिख सकते है ।


CSC registration ki Puri Jankari Hindi


दोस्तो इसमे एक ऑप्शन Logititude और Latitude पूछेगा दोस्तो यह बहुत महत्वपूर्ण है इसमे आपके CSC ऑफिस का लोकेशन को सबमिट करना है । दोस्तो इसमे आपके गूगल मैप की मदद से भी कर सकते है । आपके CSC आफिस लोकेशन को उसमे दिखाना है । 



पैन डिटेल्स में आपका  पैन कार्ड , और KYC Details में आपके Aadhaar कार्ड और बैंक डिटेल्स में  एक कैंसिल चेक को अपलोड करना होगा । और आपकी बैंक डिटेल्स भरनी है ।


दोस्तो आपको यह ध्यान रखना है कि आपको इन डॉक्यूमेंट की फ़ाइल की साइज कम यानी 10 KB से 80 KB के बीच के रखनी है जिससे डॉक्यूमेंट आसानी से उपलोड हो जाये । और साथ मे यह ध्यान रखना है कि कोई भी डॉक्यूमेंट ब्लर न हो वह अच्छी देखे । धुंधली न हो वरना आपका रेजिस्ट्रेशन एप्रूव्ड नही होगा और फिर आपको फिर से दुबारा रेजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा । आपको पैनकार्ड नंबर डालकर Verify बटन पर क्लिक करना है । आपका नाम पैन कार्ड के नाम से मैच होना जरूरी है ।


दोस्तो सभी डिटेल्स भरने के बाद I Agree पर क्लिक करके सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है । दोस्तो जब आपका फॉर्म सबमिट हो जाएगा तो आके जो CSC रेजिस्ट्रेशन की डिटेल्स की प्रिंट निकाल लेनी है । वही एप्लीकेशन फॉर्म , आपका आईडी प्रूफ , कैंसिल चेक इस सभी मे आपकी Sign करके जब आपके CSC आईडी आ जाये तो आपको आपके डिस्ट्रिक्ट मैनेजर के पास जाकर सबमिट कर देना है ।


CSC Registration kaise kare ? । सी ऐस सी रेजिस्ट्रेशन की पूरी जानकारी


दोस्तो आपके आपने जो ईमेल आईडी दी है उसे ईमेल आईडी में आके पहले CSC VLE अप्रूवल का एक E mail आ जायेगा । और फिर उसके बाद 15 से 30 दिन के अंदर आपकी ईमेल आईडी पर Digimail का आईडी पासवर्ड आ जायेगा । जब वह पासवर्ड आ जायेगा उसे आप जब खोलेंगे के तो कुछ दिनों बाद आपके Digimail की आईडी के अंदर आपकी CSC आईडी और पासवर्ड आ जायेगा । जिसे आपको ओपन करके सभी जानकरी भर देनी है और आपको उसमे वॉलेट क्रिएट कर देना है ।


दोस्तो यह जानकारी आपको अच्छी लगी है तो प्लीज इसे शेयर करें । और में आपको CSC के बारे में और भी जानकरी देता रहूंगा । 

कोई टिप्पणी नहीं