Social Items

WHATSAPP BEST TIPS - व्हाट्सप्प ट्रिक इस टिप्स से अब आपके चैट को कोई भी लीक नहीं कर पाएगा । : एण्ड तो एण्ड एनक्रीपसन टेक्नॉलजी के कारण व्हाट्सप्प सबसे सुरक्षित मेसेजिंग ऐप्लकैशन बोला जाता  है । फिर भी की बार चैट लीक अथवा वाइरल होने के समाचार सामने आते है । अभी ही फिलहाल एक सेलिब्रिटी की व्हाट्सप्प चैट वाइरल हो गई थी । उसके बाद लोगों के मन मे व्हाट्सप्प ली सुरक्षा के लिए कितने ही सवाल खड़े हो गए थे । 

WHATSAPP BEST TIPS - व्हाट्सप्प ट्रिक इस टिप्स से अब आपके चैट को कोई भी लीक नहीं कर पाएगा ।


WHATSAPP BEST 5 TIPS & TRICK


लेकिन व्हाट्सप्प अपने यूजर को की सिक्युरिटी फीचर्स प्रवाइड करती है । जिससे आपका अकाउंट सुरक्षित रह सके और चैट सुरक्षित रहे । इसलिए दोस्तों चलो इसकी जनकारी प्राप्त करते है , की आप किस तरह व्हाट्सप्प चैट लीक होने से बचा सकते है । 


  • क्लाउड बैकअप डेसीबल करे । 


पूरे दिन की चैट व्हाट्सप्प रात को क्लाउड स्टॉरिज सेव करता है ।  इसलिए यूजर व्हाट्सप्प को अनइंस्टाल करते है या फिर नये मोबाईल मे अपना अकाउंट खोलते जिससे क्लाउड स्टॉरिज की मीडिया फाइल रिकवर हो सकती है । 

व्हाट्सप्प चैट इंक्रीपटेड होता है , लेकिन क्लाउड कंटेन्ट इंक्रीपट नहीं होता है । अगर इस समय जोई हेकर आपके अकाउंट के बैकअप को अक्सेस करता है तो आपकी चैट हैक हो सकती है । और फिर वो आसानी दे दूसरे डिवाइस के जरिए वह आपकी चैट देख सकता है । 

दोस्तों अगर आपको चिंता हो रही है की आपकी चैट कोई गलत हाथ में या फिर कोई हैक न कर ले इसलिए आपकी औटोमेटिक क्लाउड स्टॉरिज डेजीबल कर देना चाहिये । लेकिन अगर आप ऐसा करते तो आप व्हाट्सप्प चैट अनइंस्टाल करके आप फिर जब स्टॉरिज करेंगे तो आपको बैकअप रिकवर नहीं कर सकते है ।  

डेजीबल करने के लिए आपको इस स्टेप को फॉलो करे ॥ WhatsApp Settings > Chats > Chat Backup > Back up to Google Drive option > select Never.


  • मैनुअल इंक्रीपसन चेक करे । 


व्हाट्सऐप चैट इंक्रीपटेड होता है , लेकिन आप अपने आप चेक भी कर सकते है । चेक करने के लिए चैट ओपन करके नाम पर क्लिक करना है ,  उसके बाद इंक्रीपसन ऑप्शन पर क्लिक करे । 

टेप करने के बाद पॉपअप दिखेगा , जिसमे आपको QR कोड और नीचे 40 कोड दिखेगा , यह सिक्युरिटी कोड होता है , वह व्हाट्सऐप आईडेंटि होता है , इसे अन्य लोगों के साथ आप शेयर कर सकते है ।  

अगर आप कन्फर्म करना चाहते हो की आपकी व्हाट्सऐप चैट सुरक्षित है की नहीं तो आपके मोबाईल मे इस कोड को अन्य लोगों के कोड से वेरफाइ करे । अगर आप दोनों कोड एक जैसे है तो आपको चिंता करने की कोई बात नहीं है आप सुरक्षित है । 


  • टू स्टेप वेरीफिकेशन 


टू स्टेप वेरीफिकेशन अकाउंट को और भी सुरक्षित करता है । अगर आपने यह फीचर को ऐक्टिव रखा होगा तो जब भी कोई दूसरे डिवाइस पर इसे व्हाट्सऐप की ओपन करंगे तो आपको 6- डिजिट का कोड मांगेगा , जो सिर्फ आपको ही खबर होगा । 

जिसके कारण अगर कोई हैकर के हाथ मे आपका मोबाईल नंबर या व्हाट्सऐप की डिटेल्स आई होगी तो भी आपके व्हाट्सऐप का उपयोग नहीं कर सकता है । क्युकी उसको उसे करने के लिए उसे 6 डिजिट कोड की जरूरत होगी । 

दोस्तों इसको ऐक्टिव करने के लिए आप इन ऑपसन को जरूर फॉलो करे । .. Menu > Settings > Account > Two-step verification > Enable. इसे ऐक्टिव करने के लिए आपको ईमेल आईडी देनी होगी । जिससे आप अगर इस कोड को भूल भी जाएंगे तो आप इसे कोड को ईमेल आईडी के द्वारा दूसरी बार रिकवर कर सकते है । 


  • ऐक्टिव फिंगरप्रिन्ट / फैस आईडी सिक्युरिटी 


व्हाट्सऐप बायोमेट्रिक सिक्युरिटी भी देता है , यूजर अपनी फिंगर प्रिन्ट और फैस आईडी से व्हाट्सऐप को सिक्युर कर सकता है । 

एंड्रॉयड यूजर इसे ऐक्टिव करने के लिए इन स्टेप को फॉलो करे । Settings > Accounts > Privacy > Fingerprint Unlock.

इसी तरह ऐपल यूजर भी फैस आईडी को ऐक्टिव कर सकता है । इसके फायदे यह होंगे की अगर आपका मोबाईल चोरी हो जाता है तो कोई भी अनजान व्यक्ति आपके चैट को देख नहीं सकेगा और आपकी चैट सेफ हो जाएगी । 


  • स्कैम मे न फ़से 


दोस्तों एक और खास बात की आपके व्हाट्सऐप ग्रुप मे कोई भी अन नॉन लिंक को क्लिक न करें । वह स्पायवेर भी हो सकती है । जो आपके मोबाइल के सभी पर्सनल डेटा चोरी हो सकते है ।


इसके साथ कोई भी अनजान नंबर के द्वारा आपको कोई लिंक या इनबॉक्स में कोई फ़ाइल भेजते है तो आप उसे क्लिक करके डाउनलोड न करें । आपको सेफ रहने के लिए व्हाट्सऐप में यह फीचर भी दिया गया है । इस फीचर की मदद से आप यह डिसाइड कर सकते है कि आपको कोई भी ग्रुप आपके परमीसन के बगैर ग्रुप ऐड करना नही करना उसको डिसाइड कर सकते है ।


ऐसा करने के लिए इस स्टेप को फॉलो करें । ..Settings > Account > Privacy > Groups > My Contacts.

इस फीचर को एक्टिव करने के बाद आपको कोई भी अन्य व्यकि आपके पेर्मिसन के वगैर ऐड नही कर पाएंगे ।


  • Whatsapp Money Transfer


व्हाट्सऐप के द्वारा अब आप पैसे भी ट्रांसफर कर पाएंगे ।, दोस्तो अभी व्हाट्सऐप की नई अपडेट आने से आपको अब पेमेंट सिस्टम भी इसमे ऐड किया गया है । अब आपको ओर भी कोई एक्स्ट्रा ऐप डाउनलोड करने की जरूरत नही है । अब आपको इस नए फीचर की मदद से आप आसानी से दूसरों को पेमेंट ट्रांसफर कर सकते है ।


WHATSAPP BEST TIPS - व्हाट्सप्प ट्रिक इस टिप्स से अब आपके चैट को कोई भी लीक नहीं कर पाएगा ।

WHATSAPP BEST TIPS - व्हाट्सप्प ट्रिक इस टिप्स से अब आपके चैट को कोई भी लीक नहीं कर पाएगा । : एण्ड तो एण्ड एनक्रीपसन टेक्नॉलजी के कारण व्हाट्सप्प सबसे सुरक्षित मेसेजिंग ऐप्लकैशन बोला जाता  है । फिर भी की बार चैट लीक अथवा वाइरल होने के समाचार सामने आते है । अभी ही फिलहाल एक सेलिब्रिटी की व्हाट्सप्प चैट वाइरल हो गई थी । उसके बाद लोगों के मन मे व्हाट्सप्प ली सुरक्षा के लिए कितने ही सवाल खड़े हो गए थे । 

WHATSAPP BEST TIPS - व्हाट्सप्प ट्रिक इस टिप्स से अब आपके चैट को कोई भी लीक नहीं कर पाएगा ।


WHATSAPP BEST 5 TIPS & TRICK


लेकिन व्हाट्सप्प अपने यूजर को की सिक्युरिटी फीचर्स प्रवाइड करती है । जिससे आपका अकाउंट सुरक्षित रह सके और चैट सुरक्षित रहे । इसलिए दोस्तों चलो इसकी जनकारी प्राप्त करते है , की आप किस तरह व्हाट्सप्प चैट लीक होने से बचा सकते है । 


  • क्लाउड बैकअप डेसीबल करे । 


पूरे दिन की चैट व्हाट्सप्प रात को क्लाउड स्टॉरिज सेव करता है ।  इसलिए यूजर व्हाट्सप्प को अनइंस्टाल करते है या फिर नये मोबाईल मे अपना अकाउंट खोलते जिससे क्लाउड स्टॉरिज की मीडिया फाइल रिकवर हो सकती है । 

व्हाट्सप्प चैट इंक्रीपटेड होता है , लेकिन क्लाउड कंटेन्ट इंक्रीपट नहीं होता है । अगर इस समय जोई हेकर आपके अकाउंट के बैकअप को अक्सेस करता है तो आपकी चैट हैक हो सकती है । और फिर वो आसानी दे दूसरे डिवाइस के जरिए वह आपकी चैट देख सकता है । 

दोस्तों अगर आपको चिंता हो रही है की आपकी चैट कोई गलत हाथ में या फिर कोई हैक न कर ले इसलिए आपकी औटोमेटिक क्लाउड स्टॉरिज डेजीबल कर देना चाहिये । लेकिन अगर आप ऐसा करते तो आप व्हाट्सप्प चैट अनइंस्टाल करके आप फिर जब स्टॉरिज करेंगे तो आपको बैकअप रिकवर नहीं कर सकते है ।  

डेजीबल करने के लिए आपको इस स्टेप को फॉलो करे ॥ WhatsApp Settings > Chats > Chat Backup > Back up to Google Drive option > select Never.


  • मैनुअल इंक्रीपसन चेक करे । 


व्हाट्सऐप चैट इंक्रीपटेड होता है , लेकिन आप अपने आप चेक भी कर सकते है । चेक करने के लिए चैट ओपन करके नाम पर क्लिक करना है ,  उसके बाद इंक्रीपसन ऑप्शन पर क्लिक करे । 

टेप करने के बाद पॉपअप दिखेगा , जिसमे आपको QR कोड और नीचे 40 कोड दिखेगा , यह सिक्युरिटी कोड होता है , वह व्हाट्सऐप आईडेंटि होता है , इसे अन्य लोगों के साथ आप शेयर कर सकते है ।  

अगर आप कन्फर्म करना चाहते हो की आपकी व्हाट्सऐप चैट सुरक्षित है की नहीं तो आपके मोबाईल मे इस कोड को अन्य लोगों के कोड से वेरफाइ करे । अगर आप दोनों कोड एक जैसे है तो आपको चिंता करने की कोई बात नहीं है आप सुरक्षित है । 


  • टू स्टेप वेरीफिकेशन 


टू स्टेप वेरीफिकेशन अकाउंट को और भी सुरक्षित करता है । अगर आपने यह फीचर को ऐक्टिव रखा होगा तो जब भी कोई दूसरे डिवाइस पर इसे व्हाट्सऐप की ओपन करंगे तो आपको 6- डिजिट का कोड मांगेगा , जो सिर्फ आपको ही खबर होगा । 

जिसके कारण अगर कोई हैकर के हाथ मे आपका मोबाईल नंबर या व्हाट्सऐप की डिटेल्स आई होगी तो भी आपके व्हाट्सऐप का उपयोग नहीं कर सकता है । क्युकी उसको उसे करने के लिए उसे 6 डिजिट कोड की जरूरत होगी । 

दोस्तों इसको ऐक्टिव करने के लिए आप इन ऑपसन को जरूर फॉलो करे । .. Menu > Settings > Account > Two-step verification > Enable. इसे ऐक्टिव करने के लिए आपको ईमेल आईडी देनी होगी । जिससे आप अगर इस कोड को भूल भी जाएंगे तो आप इसे कोड को ईमेल आईडी के द्वारा दूसरी बार रिकवर कर सकते है । 


  • ऐक्टिव फिंगरप्रिन्ट / फैस आईडी सिक्युरिटी 


व्हाट्सऐप बायोमेट्रिक सिक्युरिटी भी देता है , यूजर अपनी फिंगर प्रिन्ट और फैस आईडी से व्हाट्सऐप को सिक्युर कर सकता है । 

एंड्रॉयड यूजर इसे ऐक्टिव करने के लिए इन स्टेप को फॉलो करे । Settings > Accounts > Privacy > Fingerprint Unlock.

इसी तरह ऐपल यूजर भी फैस आईडी को ऐक्टिव कर सकता है । इसके फायदे यह होंगे की अगर आपका मोबाईल चोरी हो जाता है तो कोई भी अनजान व्यक्ति आपके चैट को देख नहीं सकेगा और आपकी चैट सेफ हो जाएगी । 


  • स्कैम मे न फ़से 


दोस्तों एक और खास बात की आपके व्हाट्सऐप ग्रुप मे कोई भी अन नॉन लिंक को क्लिक न करें । वह स्पायवेर भी हो सकती है । जो आपके मोबाइल के सभी पर्सनल डेटा चोरी हो सकते है ।


इसके साथ कोई भी अनजान नंबर के द्वारा आपको कोई लिंक या इनबॉक्स में कोई फ़ाइल भेजते है तो आप उसे क्लिक करके डाउनलोड न करें । आपको सेफ रहने के लिए व्हाट्सऐप में यह फीचर भी दिया गया है । इस फीचर की मदद से आप यह डिसाइड कर सकते है कि आपको कोई भी ग्रुप आपके परमीसन के बगैर ग्रुप ऐड करना नही करना उसको डिसाइड कर सकते है ।


ऐसा करने के लिए इस स्टेप को फॉलो करें । ..Settings > Account > Privacy > Groups > My Contacts.

इस फीचर को एक्टिव करने के बाद आपको कोई भी अन्य व्यकि आपके पेर्मिसन के वगैर ऐड नही कर पाएंगे ।


  • Whatsapp Money Transfer


व्हाट्सऐप के द्वारा अब आप पैसे भी ट्रांसफर कर पाएंगे ।, दोस्तो अभी व्हाट्सऐप की नई अपडेट आने से आपको अब पेमेंट सिस्टम भी इसमे ऐड किया गया है । अब आपको ओर भी कोई एक्स्ट्रा ऐप डाउनलोड करने की जरूरत नही है । अब आपको इस नए फीचर की मदद से आप आसानी से दूसरों को पेमेंट ट्रांसफर कर सकते है ।


1 टिप्पणी: