UIDAI के सभी आधार की फॉर्मैट अब मान्य है । PVC कार्ड बनाना अब जरूरी नहीं है ।
आधारकार्ड इशू करने वाली संस्था आउठोरीटी देने वाली UIDAI ( युनीक आईडेनटिफिकेसन अथॉरिटी ऑफ इंडिया ) ने कहा की अब आधार कार्ड के तीनों फॉर्मैट मान्य रहेंगे । UIDAI के अनुसार सामान्य आधारकार्ड अथवा पीवीसी कार्ड भी मान्य रहेंगे । अब हमे आधार कार्ड के एक फॉर्मैट से दूसरे फॉर्मेट मे बदलने की जरूरत नहीं है ।
UIDAI PVC AADHAAR ORDER ONLINE
Residents can choose to use any form of Aadhaar as per their convenience and all forms of Aadhaar are acceptable as a proof of identity with due validation, without giving any preference to one form of Aadhaar over the other.
Tweet us @UIDAI in case you have any queries. pic.twitter.com/QrQUsKqyZg
— Aadhaar (@UIDAI) October 21, 2020
इन 3 फॉर्मैट आते है आधार कार्ड मै ।
अभी आधार लेटर , E-आधार और पीवीसी इन 3 फॉर्मैट मे आधार होते है । पीवीसी कार्ड अभी लॉन्च किया गया है , अब आप आधार कार्ड की ऑफिसियल वेबसाईट से भी पीवीसी कार्ड सिर्फ 50 रुपये मे घर बेठे मँगवा सकते हो । इसमे आपको अनलाइन अप्लाइ करके इसका ऑर्डर दे सकते है ।
लेकिन अब आपको पीवीसी कार्ड भी लेने की जरूरत नहीं अब अनलाइन आप E-आधार डाउनलोड करके उसे आप प्रूफ मे उपयोग कर सकते हो । इसलिए आपको कोई भी अफवा पर ध्यान दिए बिना आप अब कोई भी फॉर्मैट प्रूफ मे यूज कर सकते है ।
UIDAI मे जो पीवीसी कार्ड की सर्विस शुरू की है ।
UIDAI ने अभी पीवीसी ( पॉलिविनाईल कलोराईड कार्ड ) पर रिप्रिन्ट करने की जो सुविधा शुरू कड़ी है , जिससे आप ATM कार्ड की तरह आसानी से पीवीसी आधार कार्ड अपने पॉकेट मे आसानी से रख सकते है ।
UIDAI आधार पीवीसी कार्ड ONLINE ऑर्डर देने की प्रोसे इस तरह आप अनलाइन पीवीसी कार्ड का ऑर्डर दे सकते है ।
- सबसे पहले https://uidai.gov.in या https://resident.uidai.gov.in पर विज़िट करे ।
- ‘Order Aadhaar Card’ सर्विस पर क्लिक करे ।
- आपका 12 अंकों वाला आधार नंबर (UID)या फिर 16 अंकों वाला वरचूअल आइडेंटिफिकेसन नंबर या 28 अंकों वाला अनरोलमेंट ID सबमिट करे ।
- सिकुरिटी कोड या केपचा कोड भरे ।
- OTP के लिए रजिस्टर मोबाईल नंबर डाले . अगर रजिस्टर मोबाईल नंबर नहीं तो ऑपसनल मोबाईल नंबर सिलेक्ट करे । और फिर सबमिट करे ।
- ‘Send OTP’ पर क्लिक करे ।
- ‘Terms and Conditions’ प्रोसेस करने के बाद क्लिक करे ।
- ‘OTP’ वेरीफिकेसन करने के बाद सबमिट करे ।
- इसके बाद ‘Make payment’ पर क्लिक करने के बाद पेमेंट ऑप्शन पर पहुँच जाओगे , फिर आप पेमेंट क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग अथवा UPI से पेमेंट कर सकते है ।
- पेमेंट करने के बाद आपको एक रिसीपट मिलेगी , उसमे डिजिटल साइन होगी ।
- SMS मे सर्विस नंबर मिलेगा जिससे आप courier को ट्रैक कर सकते है ।
कोई टिप्पणी नहीं