Upstox kya hai ? Upstox se Paise kaise kamaye in Hindi ?: दोस्तो आज में आपको बताऊंगा की Upstox क्या है ? और आप Upstox से Paise kaise Kamaye जाते जाते है । दोस्तो Upstox पैसे कमाने के किये एक शानदार जरिया है । सबसे पहले में आपको Upstox के बारे में बता दु की Upstox क्या है । ( What is Uptox) दोस्तो साथ मे आपको Upstox के द्वारा Upstox refer and earn करके भी पैसे कमा सकते है ।
Upstox Android App |
Upstox kya hai in Hindi
दोस्तो Upstox एक Share मार्केट में पैसे लगाने यानी शेयर खरिदने और बेचने के साथ Mutual Fund में इन्वेस्ट करने का एक बहुत बड़ा प्लेटफार्म है । आप इनकी Upstox Website और Upstox App के जरिये शेयर मार्केट और Mutual Fund में पैसे इन्वेस्ट करके पैसे कमा सकते है । दोस्तो यह India की एक बेहतरीन Leading Brokerage Companies में से एक है जो Discount Broker, Equity, Commodity जैसी Trading Solution Offer करती है । और आपको डीमैट एकाउंट खोलने का मौका देती हैं, और आप यह से फ्री में डिमैट Account खोलकर आपभी शेयर मार्केट में पैसे लगाकर अच्छी इनकम पा सकते है ।
Upstox se Paise kaise kamaye ?
दोस्तो अगर आप शेयर मार्केट से पैसे कमाना चाहते है और अगर आप Share market में इंटरेस्ट रखते है तो आप Upstox के जरिये आसानी से शेयर खरीद सकते है और उसे Sale भी कर सकते है । दोस्तो बस प्रोब्लेम यह है कि हमारे इंडिया में शेयर मार्केट को एक जुआ की तरह लोग देखते है , कई लोग यह समझते है कि शेयर मार्केट में पैसे लगाए और नसीब खराब हुआ तो पैसे डूब जाएंगे । लेकिन दोस्तो ऐसा बिल्कुल नही है , शेयर मार्केट कभी भी नसीब से नही चलता । आप इसमे थोड़ा दिमाग का इस्तेमाल करेंगे तो आप आसानी से मार्किट में पैसे कमा सकते है । दोस्तो जहा आप पैसे ज्यादा कमाने की सोचेंगे वहां ज्यादा रिस्क भी होता है । दोस्तो ऐसे कई लोग भी है जो सिर्फ इसमें से शेयर ख़रीदकर अपनी इनकम कमा रहे है ।
Upstox me kya hota hai ?
दोस्तो Upstox के जरिये आप कंपनी के शेयर पर पैसे लगाकर पैसे कमाते है । दोस्तो आज में एक सिंपल एग्जामपल देता हूं कि दोस्तो आप जब मार्केट में किसी कंपनी का शेयर खरीदते है तो आप उस कंपनी के उतने शेयर लेकर कंपनी के भागीदार बन जाते हो । दोस्तो इसलिए आप यह समझ लीजिए कि कंपनी जब हानी में होगी तो आपको भी हानी पहुंचेगी और कंपनी को जब लाभ होगा तो आपको भी लाभ ही होने वाला है ।
Upstox explain in hindi
दोस्तो आप एक बात समझे कि जब आप कोई बिज़नेस (Business) शरू करते है तब आप उस बिज़नेस (Business) के मालिक बन जाते ही और आप उस कंपनी से अपना पैसा मार्किट मे लगाते है तो अगर आपकी कंपनी Profit में जाती है तो आपको भी Profit ही होगा और अगर आपकी कंपनी Loss करती है । आपको भी loss ही होने वाला है । ऐसे ही आप शेयर मार्केट में अगर आप Nestle कंपनी या Dawat Company में अगर पार्टनर बनाना पसंद करते है तो आपको उसके लिए बहुत कम रुपये भी इन्वेस्ट करके आप उनके शेयर खरीद सकते है । जिससे आप पार्टनर उस कंपनी के बन जाते है । इसी तरह से शेयर मार्केट में ऐसी कई अच्छी कंपनी है । जिसके शेयर को आप खरीदकर आप अपनी खुद की इनकम कर सकते है ।
दोस्तो जब आप किसी कंपनी के शेयर खरीद लेते है तो आप उस शेयर स्टॉक खरीदने के बाद 3 तरीके से Upstox के जरिये कमाई कर सकते है ।
Upstox me Paise kaise kamaye ?
दोस्तो Upstox के द्वारा आपको 3 तरीके से Earning कर सकते है । जब आप किसी कंपनी के शेयर Upstox के द्वारा खरीदते है ।
#1 पहली कमाई यह है की जब आप कंपनी के शेयर जिस Priceखरीदते है तो वह Price बढ़ता है तो उसके द्वारा कमाई होती है ।
#2 दूसरी कमाई यह है की Company Dividend pay करती है यानी Company को जब Profit होता है उस Profit का कुछ हिस्सा वो अपने Inverters के साथ भी शेयर (Share) करती है ।
#3 तीसरी कमाई यह है की कंपनी (Company) कभी कभी बोनस (Bonus) शेयर भी अपने invester को देती है ।
Upstox account opening benefits in Hindi
Upstox Refer करके Upstox से Earning करें ।
दोस्तो अगर आप Upstox App को किसी दूसरे व्यक्ति या आपके दोस्त रिस्तेदार में Upstox App Mobile में Download करके उसका रजिस्ट्रेशन करवाएंगे तो आपको एक Upstox Registration के 400 रुपये डायरेक्ट कमा सकते है ।
Upstox App |
Upstox refer and earn | Upstox Refer कैसे करें ?
दोस्तो Upstox Refer करने से पहले आपको उसमे रेजिस्ट्रेशन करना होता है , जब आप अपना रजिस्ट्रेशन पूरा कर लेते है उसके बाद आपको Upstox App में Refer and Earn का ऑप्शन होता है । उसमे जाकर आपको आपके जितने भी Contact नंबर या जितने भी जिससे आप रेजिस्ट्रेशन करवाना चाहते है , उन्हें वह लिंक भेजना होता है । Upstox refer and earn लिंक से Upstox App Download करके उनको पूरा रजिस्ट्रेशन करना पडेगा । जब वह Upstox से पूरा रजिस्ट्रेशन करेंगे । उसके बाद आपके Upstox App में 400 रुपये Credit दिखाई देने लगेगा । दोस्तो वह 400 रुपये आप आपके एकाउंट में भी ट्रांसफर कर सकते है ।
Upstox Refer |
Upstox एप क्लिक करके डाउनलोड करे ।
Upstox Registration के लिए क्या डॉक्यूमेंट जरूरी है ?
दोस्तो आपको Upstox Registration करने के लिए आपके पास Pancard और आधार कार्ड होना जरूरी है । साथ मे आधार के साथ मोबाइल नंबर लिंक होना जरूरी है । जिसके द्वारा आप ऑनलाइन डिजिटल सिग्नेचर कर सकते है। उसके जब आपका रेजिस्ट्रेश हो जाएगा उसके बाद आपके पास वेरिफिकेशन कॉल आएगा तब आपका रेजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा ।
रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद कुछ दिन में आपके रेजिस्ट्रेशन मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर Upstox की आईडी और पासवर्ड आ जाता है । तब आपका डिमैट एकाउंट खुल जाता है । और आप शेयर मार्केट में पैसे इन्वेस्ट कर सकते है ।
दोस्तो Upstox kya है । और इसके बारे मे सभी जानकारी आपको अगर अच्छी लगी है तो प्लीज अपने दोस्तों को भी इसे शेयर करे ।
कोई टिप्पणी नहीं