दोस्तो आज में आपको Computer Ke Tips and Tricks के कुछ शानदार ट्रिक के बारे में जानकारी देने जा रहा हु ।
Computer Tips |
दोस्तो आप अपने कंप्यूटर में एक पर्सनल डायरी के रूप में यूज़ कर सकते है ।
Computer Ke Trick
दोस्तो आपको अपने कंप्यूटर के Notepad के बारे में खबर तो होगा ही , अगर आप अपने कंप्यूटर में नोटपेड ओपन करेंगे तो आपको उसमे कुछ नही सिर्फ सिम्पल दिखाई देगा ।
Cool Tips for Computer in Hindi
दोस्तो आपको इस Computer Trick के बारे में बता दु की आप उस नोटपेड को खोलकर कुछ टाईप कीजिये फिर उसके बाद आपको उस नोटपेड को किसी भी नाम से सेव करके आपको उसका एक्सटेंड .LOG को लगाकर सेव कर देना है ।
Computer ka Tips in Hindi
दोस्तो अब आप जब भी उसको नोटपेड को ओपन करेंगे तो वो अब नए Date एंड टाइम के साथ ओपन होगा ।
दोस्तो इसमे ये ध्यान हमेशा रखे कि अगर आप उसमे हिंदी टाईप करें तो आपको उसमे सेव करते टाइम Encoding में Unicode को सेलेक्ट करके सेव करना है । और अगर आपको इंग्लिश लिखा उआ सेव करना है तो आपको Encoding में ANSI सेलेक्ट करके सेव करना है ।
अगर काम न करे ये Computer ka Trick तो दोस्तो आप नोटपेड में F5 का बटन दबाएंगे तो उसमे आपको ऊपर डेट और टाइम दोनों Display होगा ।
5 Best Computer Tips and Tricks in Hindi
- आपके Computer की पूरी कुंडली निकाले ।
दोस्तो इस Computer Trick और Tips की मदद से अगर आप अपने कंप्यूटर की पूरी कुंडली यानी उसमे सभी इनस्टॉल ऑडियो, विडियो ड्राईवर, ड्राईवर,कंप्यूटर का मॉडल ,बायोस का वर्सन,रेम की सभी जानकारी वो किसी सॉफ्टवेयर को बिना इनस्टॉल किये जानकारी आप उसकी निकाल सकते है ।
Computer Ka Tips |
Computer Tips and Tricks window 10
दोस्तो आप अपने कम्प्यूटर या किसी भी कंप्यूटर की पूरी जानकारी निकाल सकते है , बस आपको Run कमांड ओपन करना है , आपको दोस्तो Window +R प्रेस करना है , तो उसमें एक Run कमांड ओपन होगा । ओपन होने के बाद आपको उसमे dxdiag.exe टाईप करना है । टाईप करते ही आपको OK बटन पर प्रेस कर देना है उसके बाद एक न्यू बॉक्स खुलेगा उसमे आपको आपके कंप्यूटर की सभी जानकारी दिखाई देने लगती है ।
Computer Tips Minimize All Window
दोस्तो अगर आपक जिस कंप्यूटर पर काम कर रहे है । और उसमें बहुत सी फ़ाइल और विंडो ओपन है उन्हें आप अगर एक साथ सभी फ़ाइल को मिनीमाइज करना चाहते है तो आप सिर्फ Window+D को प्रेस करना है । उसे प्रेस करने के बाद आप देखेंगे तो आपकी जितनी फ़ाइल जो खुली थी वह सब ऑटोमैटिक मिनीमाइज हो जाएगी और फिर उसके बाद आप सीधा डेस्कटॉप स्क्रीन पर आ जाएंगे ।
Computer Tech Tips
- एक्टिव Window की स्क्रीन शॉट कैसे ले ?
दोस्तो अगर आप चाहते है कि आपकी कोई फ़ाइल या कोई विंडो स्क्रीन शॉट लेना है तो आपके Fn +Print Screen बटन को प्रेस करके उस विंडो का स्क्रीन शॉट भी ले सकते है । दोस्तो एक बात ध्यान रखनी है अगर आपके कीबोर्ड में Fn बटन नही है तो आप Window +Print Screen बटन दबाकर भी आपके Window Screen का Screen शॉट ले सकते है ।
Setup indic phonetic Keyboards in Computer
- Delete Fully One Word one Time
दोस्तो अगर आप Word में काम कर रहे है और अगर आपको कोई word जो गलत है और उस पूरे वर्ड को एक ही बार मे डिलेट करना है तो आप उसे Ctrl +Backspace बटन से निकाल सकते है ।
- कम्प्यूटर में Emoji Keyword कैसे लाते है ?
Computer Emoji |
दोस्तो अगर आप टाइपिंग के दौरान Emoji सिम्बोल को लगाने के शौकीन है तो आप अपने कंप्यूटर में आसानी से Emoji को शॉर्टकट कीय से अपने टाइपिंग में ला सकते है । बस आपको Window कीय के साथ मे प्लस पीरियड (डॉट बटन ) का यूज़ करना है । Window + . (Period) बटन का प्रेस करेंगे तो आपके सामने Emoji के सभी Symbol खुल जाते है ।
कम्प्यूटर में पासवर्ड कैसे लगाए ?
thanks for sharing this information.
जवाब देंहटाएंComputer Ke tips