भारत मे अफोर्डेबल स्मार्टफोन मेकर Realme ने 24 जून को Realme Narzo 30 5G को लॉन्च करने को कहा । Realme इंडिया का CEO माधव सेठ ने कन्फर्म किया है की कंपनी 2 नए स्मार्टफोन के साथ एक TV भी लॉन्च करेगी । इस इवेंट मे कंपनी Realme narzo 30 सीरीज का 2 स्मार्टफोन और एक 32 इंच TV लॉन्च करेगा ।
Realme Narzo 30 5G
भारत मे Realme लॉन्चिंग इवेन्ट 24 जून को दोपहर 12:30 को स्टार्ट होगा। नया टीजर के हिसाब से realme नॉर्ज़ा 30 और Realme narzo 30 5G स्मार्टफोन में पंचहोल Dispaly भी मिलेगा । Realme नॉर्ज़ा 30 सीरीज़ पहले कंपनी ने Realme 30 Pro और 30A स्मार्टफोन लॉन्च कर चुकी है ।
Realme narzo 30 स्मार्टफोन प्राइस
दोस्तो यह स्मार्टफोन यूरोप मार्किट में पहले से ही लॉन्च हो चुका है । मलेशिया Realme narzo 30 में 6GB की रेम और 128GB वेरियंट की प्राइस 219 यूरो यानी अंदाज से उसकी प्राइस 19400 के आस पास है । यानी भारत मे इसकी कीमत 20000 से कम रख सकती है ।
Realme narzo 30 स्पेसिफिकेशन
यूरोप में लॉन्च किया गया स्मार्टफोन 6.5 इंच की फुल HD डिस्पेलय मिलेगी । उनका रेफ्रेंस रेट 90Hz है । स्पीड और मल्टी टास्किंग के लिए मीडिया टेक हिलिओ G95 Octacore Porcessor मिलता है । मोबाइल में 48MP प्राइमरी रियर कैमरा साथ मे ट्रिपल रियर कैमरा के साथ आएगा । सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए मोबाइल 16 MP फ्रंट कैमरा दिया गया है ।
Realme narzo 30 5G स्पेसिफिकेशन
यूरोप लॉन्च हुआ स्मार्टफोन में 6.5 इंच की FHD Dispaly के साथ और उसका रेसोल्यूशन 1080x2400 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 90Hz के साथ है । मोबाइल में मीडिया टेक डायमेंसिटी 700 प्रोसेसर के साथ 4GB की रेम और 128GB का ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलता है । मोबाइल में 48MP का प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है । सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है ।
कोई टिप्पणी नहीं