Social Items

दोस्तो आज में आपको Digilocker Kaise Use Kare इसकी जानकारी आज में आपको बताने जा रहा हूँ । दोस्तो Digiloker यह एक गवर्मेंट की Application है । आप Digilocker Kaise use kar Sakte hai आप इसके जरिये आपके जरूरी दस्तावेज और डॉक्यूमेंट आईडी Proof को उसमे स्टोर करके रख सकते है । आपको Digilocker में स्टोर हुए डॉक्यूमेंट आईडी प्रूफ को गवर्मेंट के रूप में इसे वैलिड माना जाता है ।

Digilocker kaise use kare - Digilocker का इस्तेमाल कैसे करे ?
Digilocker kaise use kare


Digilocker Kitna Safe Hai ?


दोस्तो Digilocker kitna safe hai यह Digilocker ऐप यह एक फ्री Government App है । आप Digilocker में स्टोर किये गए डॉक्यूमेंट सुरक्षित रहते है । आपका Data इसमे सुरक्षित रहता है । आपके डॉक्यूमेंट और आईडी की कॉपी देने की जरूरत आपको नही पड़ेगी क्योंकि आप इसके लिंक को शेयर Digital locker का link ही दे सकते है । 


DigiLocker App Kaise Use Kare ?


दोस्तो DigiLocker Ka use Kaise Karte Hai आपको इसके लिये उसकी वेबसाइट पर जाकर एक आईडी बनानी पड़ती है । आप पहले digitallocker.gov.in की वेबसाइट पर जाए । दोस्तो आपको आईडी बनाने के लिए आधार नंबर की जरूरत पड़ेगी ।  इसलिए आपके पास आपका Aadhaar Card होना जरूरी है ।


DigiLocker Ka Use Kaise Kare ?


Digilocker App for documents दोस्तो Digilocker के सारे डॉक्यूमेंट जो अपलोड किए गए है । वह सुरक्षित रहते है , ऐसा सरकार कहती है । क्योंकि Digilocker का जितना भी ऑनलाइन डेटा होता है , वह विदेशी सर्वर पर नही डाला जाता है । और इसके सुरक्षा के सारे इंतजाम किए गए है । साथ ही साथ जो आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर है उसमे One Time Password आता हैं। आप उसके जरिये DigiLocker for Documents में Login कर सकते है ।


आप डिजिलॉकर की वेबसाइट पर जाकर आधार के जरिये लॉगिन करने करके पासवर्ड टाईप करेंगे तो उसी समय आपके रजिस्टर मोबाइल पर OTP आएगा । उस ओटीपी को वेबसाइट पर डालकर एंटर दबाये । बस यही प्रोसेस हर बार जब आप लॉगिन करेंगे तब आपको यह प्रोसेस करनी है ।


DigiLocker Kaise Use कर सकते है । यह आपको बता चुका हूं । आपको और यह भी बता दु की आप आधार के अलावा ईमेल आईडी के जरिये भी अपना एकाउंट DigiLocker में चालू कर सकते है , लेकिन आप आधार से ही अपना DigiLocker का एकाउंट यूज़ करें तो बहुत अच्छी बात है ।


आपको इस DigiLocker में आपके डॉक्यूमेंट पाने के लिए बस आपको उसका डॉक्यूमेंट को वेरीफाई करना पड़ेगा यानी आपको अगर आपका आधार कार्ड DigiLocker में रखना है तो आपको आपके आधारकार्ड नंबर डालकर आपके रजिस्टर मोबाइल पर OTP आ जाता है उसे डालकर आप वेरीफाई करते है तो आपका आधारकार्ड डॉक्यूमेंट इसमे सेव करके रख सकते है । जिसको आप कही पर Digilocker App का इस्तेमाल करके इस डॉक्यूमेंट को यूज़ कर सकते है । बस आपको डॉक्यूमेंट को एक बार वेरीफाई करना होता है । और फिर वह उस डॉक्यूमेंट को स्टोर करके रखता है । और इसके साथ आप एक्सटर्नल डॉक्यूमेंट भी इसमे स्टोर करके रख सकते है । 


दोस्तो आगे में Digilocker में Registartion Kaise करते है । उसकी जानकारी में आपको देता हूं ।


DigiLocker App में Registration Kaise करें ?


दोस्तो सबसे पहले आपको Google Play Store पर से DigiLocker App डाउनलोड करना है ।


उसके बाद आपको DigiLocker App को ओपन करना है । और उसमे Get Started का बटन होगा उस पर क्लिक करना है ।

Digilocker kaise use kare
Digilocker


जब आप Get Started पर क्लिक करेंगे तो आपको सामने Sign in के नीचे नया एकाउंट बनाने के किये Create Account का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करना है ।

Digilocker App Kaise use kare
Digilocker App Kaise use kare


उसके बाद आपको नया पेज दिखेगा उसमे आपकी सभी पर्सनल जानकरी भरनी है । इसमें आपका नाम ,जन्म तारीख , जेंडर , मोबाइल नंबर , आप कोई भी सिक्योरिटी  पिन नंबर , ईमेल आईडी और भी उसके बाद आधार नंबर डालकर आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना है । जिसके बाद आप अपना रजिस्ट्रेशन पूरा कर सकते है ।

Digilocker App Kaise use kare
Digilocker App Kaise use kare


दोस्तो आप जब रेजिस्ट्रेशन पूरा करेंगे तो आप उसके बाद Sign in करके आप अपने डॉक्यूमेंट उसमे स्टोर कर सकते है ।


निष्कर्ष: दोस्तो आज हमने DigiLocker Kaise Use करते है । इसकी जानकारी हमने प्राप्त करी है । आपको ये जानकरी पसंद आई है तो आप अपने दोस्तों को भी इसे शेयर करें । जिससे उन्हें भी इसकी जानकारी प्राप्त हो सके । 

DigiLocker Kaise Use Kare in Hindi ? - Digilocker का इस्तेमाल कैसे करे ? - hinditechknow

दोस्तो आज में आपको Digilocker Kaise Use Kare इसकी जानकारी आज में आपको बताने जा रहा हूँ । दोस्तो Digiloker यह एक गवर्मेंट की Application है । आप Digilocker Kaise use kar Sakte hai आप इसके जरिये आपके जरूरी दस्तावेज और डॉक्यूमेंट आईडी Proof को उसमे स्टोर करके रख सकते है । आपको Digilocker में स्टोर हुए डॉक्यूमेंट आईडी प्रूफ को गवर्मेंट के रूप में इसे वैलिड माना जाता है ।

Digilocker kaise use kare - Digilocker का इस्तेमाल कैसे करे ?
Digilocker kaise use kare


Digilocker Kitna Safe Hai ?


दोस्तो Digilocker kitna safe hai यह Digilocker ऐप यह एक फ्री Government App है । आप Digilocker में स्टोर किये गए डॉक्यूमेंट सुरक्षित रहते है । आपका Data इसमे सुरक्षित रहता है । आपके डॉक्यूमेंट और आईडी की कॉपी देने की जरूरत आपको नही पड़ेगी क्योंकि आप इसके लिंक को शेयर Digital locker का link ही दे सकते है । 


DigiLocker App Kaise Use Kare ?


दोस्तो DigiLocker Ka use Kaise Karte Hai आपको इसके लिये उसकी वेबसाइट पर जाकर एक आईडी बनानी पड़ती है । आप पहले digitallocker.gov.in की वेबसाइट पर जाए । दोस्तो आपको आईडी बनाने के लिए आधार नंबर की जरूरत पड़ेगी ।  इसलिए आपके पास आपका Aadhaar Card होना जरूरी है ।


DigiLocker Ka Use Kaise Kare ?


Digilocker App for documents दोस्तो Digilocker के सारे डॉक्यूमेंट जो अपलोड किए गए है । वह सुरक्षित रहते है , ऐसा सरकार कहती है । क्योंकि Digilocker का जितना भी ऑनलाइन डेटा होता है , वह विदेशी सर्वर पर नही डाला जाता है । और इसके सुरक्षा के सारे इंतजाम किए गए है । साथ ही साथ जो आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर है उसमे One Time Password आता हैं। आप उसके जरिये DigiLocker for Documents में Login कर सकते है ।


आप डिजिलॉकर की वेबसाइट पर जाकर आधार के जरिये लॉगिन करने करके पासवर्ड टाईप करेंगे तो उसी समय आपके रजिस्टर मोबाइल पर OTP आएगा । उस ओटीपी को वेबसाइट पर डालकर एंटर दबाये । बस यही प्रोसेस हर बार जब आप लॉगिन करेंगे तब आपको यह प्रोसेस करनी है ।


DigiLocker Kaise Use कर सकते है । यह आपको बता चुका हूं । आपको और यह भी बता दु की आप आधार के अलावा ईमेल आईडी के जरिये भी अपना एकाउंट DigiLocker में चालू कर सकते है , लेकिन आप आधार से ही अपना DigiLocker का एकाउंट यूज़ करें तो बहुत अच्छी बात है ।


आपको इस DigiLocker में आपके डॉक्यूमेंट पाने के लिए बस आपको उसका डॉक्यूमेंट को वेरीफाई करना पड़ेगा यानी आपको अगर आपका आधार कार्ड DigiLocker में रखना है तो आपको आपके आधारकार्ड नंबर डालकर आपके रजिस्टर मोबाइल पर OTP आ जाता है उसे डालकर आप वेरीफाई करते है तो आपका आधारकार्ड डॉक्यूमेंट इसमे सेव करके रख सकते है । जिसको आप कही पर Digilocker App का इस्तेमाल करके इस डॉक्यूमेंट को यूज़ कर सकते है । बस आपको डॉक्यूमेंट को एक बार वेरीफाई करना होता है । और फिर वह उस डॉक्यूमेंट को स्टोर करके रखता है । और इसके साथ आप एक्सटर्नल डॉक्यूमेंट भी इसमे स्टोर करके रख सकते है । 


दोस्तो आगे में Digilocker में Registartion Kaise करते है । उसकी जानकारी में आपको देता हूं ।


DigiLocker App में Registration Kaise करें ?


दोस्तो सबसे पहले आपको Google Play Store पर से DigiLocker App डाउनलोड करना है ।


उसके बाद आपको DigiLocker App को ओपन करना है । और उसमे Get Started का बटन होगा उस पर क्लिक करना है ।

Digilocker kaise use kare
Digilocker


जब आप Get Started पर क्लिक करेंगे तो आपको सामने Sign in के नीचे नया एकाउंट बनाने के किये Create Account का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करना है ।

Digilocker App Kaise use kare
Digilocker App Kaise use kare


उसके बाद आपको नया पेज दिखेगा उसमे आपकी सभी पर्सनल जानकरी भरनी है । इसमें आपका नाम ,जन्म तारीख , जेंडर , मोबाइल नंबर , आप कोई भी सिक्योरिटी  पिन नंबर , ईमेल आईडी और भी उसके बाद आधार नंबर डालकर आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना है । जिसके बाद आप अपना रजिस्ट्रेशन पूरा कर सकते है ।

Digilocker App Kaise use kare
Digilocker App Kaise use kare


दोस्तो आप जब रेजिस्ट्रेशन पूरा करेंगे तो आप उसके बाद Sign in करके आप अपने डॉक्यूमेंट उसमे स्टोर कर सकते है ।


निष्कर्ष: दोस्तो आज हमने DigiLocker Kaise Use करते है । इसकी जानकारी हमने प्राप्त करी है । आपको ये जानकरी पसंद आई है तो आप अपने दोस्तों को भी इसे शेयर करें । जिससे उन्हें भी इसकी जानकारी प्राप्त हो सके । 

2 टिप्‍पणियां: