दोस्तो ब्लॉगर के ब्लॉग का हर एक काम एंड्राइड मोबाइल से किया जा सकता है , HTML Code Kaise Edit karna hai इसकी जानकारी आज हम आपको बताने जा रहे है । लेकिन जब HTML कोड को एडिट करने की बात आती है तो यह काम बहुत ही मुश्किल होता है।
HTML Code Kaise |
दोस्तो आज कल के नये ब्लॉगर सिर्फ मोबाइल से ब्लॉगिंग करते हैं और HTML कोडिंग के नये नये तरीके ढूँढते हैं लेकिन आज मैं ऐसा तरीका बताने वाला हूँ जिससे यह काम सिर्फ एक एंड्राइड मोबाइल से बहुत ही आसानी से HTML Code Kaise Edit किया जा सकता है
Mobile Blog me HTML Code Kaise kare in Hindi
दोस्तो ब्लॉग के HTML कोड को दो तरीके से एडिट कर सकते है । ऑफलाइन और ऑनलाइन। इन दोनों तरीको की आपको ज़रूरत पड़ती है । कुछ Apps है जो प्लेस्टोर या वेबसाइट में एक APK फ़ाइल के रूप में मिल जाते है ।
The Hackers Keyboard
Puffin Browser
Quick Editor (APK)
दोस्तो आप इन दोनो तरीकों से एडिटिंग करने में दो चीजें हमेशा कॉमन होती है। पहला Puffin ब्राउज़र जिसमे ब्लॉग को ओपन करना है और दूसरा The Hackers Keyboard ( ऐप में जाकर इसे इनेबल कर ले ) क्योंकि इसमें ctrl+ का बटन होता है जो एडिटिंग करते समय आपको काम आता है।
ऑफलाइन एडिटिंग :दोस्तो सबसे पहले आपको अपने ब्लॉग को Puffin Browser की डेस्कटॉप साइट में ओपन करना है और उसके बाद ब्लॉग के HTML कोडिंग में जाकर सारी कोडिंग कॉपी करके Quick Editor ऐप में पेस्ट करना है इसके बाद आपको इस ऐप से बिना किसी इंटरनेट की मदद से कोड को एडिट कर सकते हैं। इस ऐप का इंटरफ़ेस आपको बिल्कुल एक नोटपैड की तरह दिखता है । जिससे कोडिंग को ढँढ़ने और उसको रिप्लेस करने में मदद मिलती है । दोस्तो कोड एडिट करने के बाद सारी कोडिंग को ब्लोग में जाकर उसकी पुरानी कोडिंग को डिलीट करके इसकी जगह पेस्ट कर दीजिए और सेव कर दीजिए। यह एडिटिंग का सबसे आसान तरीका है।
ऑनलाइन एडिटिंग : इसमें आपको ब्लॉग की कोडिंग में जाकर जो भी कोड सर्च करना है उस नये कीबोर्ड की मदद से आप ढूंढ लीजिए और उसे एडिट करके सेव कर दीजिए। दोस्तो आपको ध्यान रखना है कि एडिट करने से पहले उसका बैकअप ज़रूर लें अन्यथा ज़रा सी चूक से पूरी कोडिंग खराब हो सकती है ।
दोस्तों आज मेने आपको Mobile me HTML Code Kaise Edit Kare in Hindi उसकी जानकारी आपको कैसी लगी हमे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर लिखे ।
मैं आपकी वेबसाइट को बहुत ही ज्यादा पसंद करता हूं, ऐसी वेबसाइट किसी की नहीं मिली अभी तक। और आपके ऑर्टिकल पढ़ने के बाद मैंने भीं ब्लॉग लिखाना शुरू किया हैं, क्या आप मेरी वेबसाइट देख कर बता सकते हैं। क्या मैं सही काम कर रहा हूं प्लीज़ मेरी मदद करें।
जवाब देंहटाएंDisplay Attraction