राशन से लगते सभी कार्य का निवारण करेगा " मेरा राशन " कार्ड धारकों को इस ऐप से मिलेंगे फायदे जाने । Mera Ration App आज उसके बारे में जानकारी देने जा रहे है।
दोस्तो अब आपको ज्यादा धक्के खाने की जरूरत नह अब आपको घर बैठे आप इस एप्लीकेशन के जरिये आप आसानी से रेशन कार्ड के बारे में सभी जानकारी पा सकते है ।
मेरा राशन ऍप |
Mera Ration App : दोस्तो सरकार ने वन नेशन वन कार्ड के तहत इस ऐप को कार्ड धारकों की मदद के किये यह राशनकार्ड कार्ड की ऐप लॉन्च की है ।
Mera Ration Application: राशनकार्ड धारकों के लिए इस यह ऍप बहुत काम की है । और राशनकार्ड धारकों की समश्याओ का निवारण करने में यह ऍप बहुत मदद करती है । वन नेशन वन राशनकार्ड की स्कीम के तहत मोदी जी की सरकार ने Mera Ration App के नाम से मोबाइल एप्लीकेशन को (Mobile App ) को लॉंच कर दिया है । दोस्तो अब मोबाइल ऍप के द्वारा आप राशनकार्ड की सभी समस्याओं का निवारण कर सकते है । दोस्तो राशनकार्ड धारकों को PDS की मदद से अनाज आपको मिलता है ।
इस Mera Ration ऍप में क्या क्या शामिल है ।
इस मोबाइल ऍप की मदद से राशनकार्ड के लिए आप रेजिस्ट्रेशन कर सकते है । इसके अलावा आप राशनकार्ड भी डाउनलोड कर सकते है । आपका राशनकार्ड आधार कार्ड के साथ लिंक है कि नही वो आप जान सकते है । इसमें आप 10 अलग अलग लैंगवेज से भी इस ऍप का इस्तेमाल कर सकते है ।
अगर आप इस इस राज्य से राज्य में जाते है तो आप इस ऍप की मदद से अप्लाई करने की सुविधा मिलती है और आपको इसमें माइग्रेशन की सुविधा भी मिलती है ।
Mera Ration App के फ़ायदे
सही मूल्य की दूकान का पता लगा सकते है ।
खाद्यान पात्रता का पता लगाना
अपने द्वारा किये गए ट्रांजेक्शन का पता लगाएं।
दोस्तों आपको यह राशन से लगते सभी कार्य का निवारण करेगा " मेरा राशन " कार्ड जानकारी पसंद आये है तो इस शेयर जरूर करे।
कोई टिप्पणी नहीं