Social Items

PVC Aadhar card online order Kaise Karen: यूनिक आइडेनटिफिकेसन ऑथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने कहा है कि आप जब आधारकार्ड का PVC कार्ड बहार से बनवाएंगे वह कार्ड मान्य नही माना जायेगा । उसके लिए आपको UIDAI की वेबसाइट से आपको ऑनलाइन PVC ओर्डर करने की सुविधा दी गयी है ।


सिक्योरिटी : अगर आप आधारकार्ड के PVC कार्ड बनवाते है तो यह मान्य नही माना जायेगा । इस PVC कार्ड में लोग सिक्योरिटी से छेड़छाड़ कर इसका दुरुपयोग करते है ।


PVC Aadhar card online order Kaise Karen


दोस्तो अगर आधार का स्मार्ट कार्ड बनाने का सोच रहे हो तो आप आधरकार्ड की सेवा देने वाली यूनिक आइडेनटिफिकेसन ऑथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) के ऑफिसियल वेबसाइट से आप ऑनलाइन स्मार्टकार्ड ( PVC) कार्ड आर्डर कर सकते है ।


सुरक्षा की अनेक कमी सोशल मीडिया पर दी जानकारी में UIDAI ने कहा कि यह कार्ड को वह मान्यता नही देती है । क्योंकि इसमें सिक्योरिटी का कोई फीचर नही होता है । इसलिए आप हमारी ऑफिसियल वेबसाइट UIDAI पर से सिर्फ 50 रुपये में ऑनलाइन आर्डर देकर अपने घर डिलिवरी करवा सकते है ।


UIDAI की वेबसाइट पर से कैसे डाउनलोड करें ।


दोस्तो आधार PVC कार्ड मूलरूप से डिजिटल सिग्नचर QR कोड और फोटोग्राप के साथ दिया होता है ।  इसमें डेमोग्राफिक डिटेल्स भी होती है । साथ मे सीक्योरिटी फीचर भी होता है । यह PVC कार्ड UIDAI द्वारा पोस्ट से भेजा जाता है ।


UIDAI कहती है कि हम जो PVC कार्ड होते है वो काफी सिक्योर होती है इसमें जो QR कोड होता है उसमें होलोग्राम, माइक्रो टेक्स्ट , कार्ड इशू करने की और प्रिंट करने की तारीख और अन्य जानकारी होती है । इसके लिये आप UIDAI की मदद ले सकते है । आपको नीचे दिए गए स्टेप के माध्यम से आप आधार कार्ड को PVC कार्ड में ऑनलाइन आर्डर दे सकते है ।

आधारकार्ड का स्मार्टकार्ड मार्केट से बनाया है तो अमान्य होगा ? पढ़े UIDAI ने क्या कहा ? PVC Aadhar card online order Kaise Karen ?


https://myaadhaar.uidai.gov.in वेबसाइट पर जाए और उसके बाद उसमें ऑर्डर आधार PVC कार्ड के ऑप्शन पर क्लिक करें । उसके बाद आपको उसमे आपका 12 आंकड़े का नंबर या फिर 28 आंकड़े का एनरॉलमेंट ID डालें ।


आधारकार्ड का स्मार्टकार्ड मार्केट से बनाया है तो अमान्य होगा ? पढ़े UIDAI ने क्या कहा ? PVC Aadhar card online order Kaise Karen ?


Bina OTP Aadhar Card Kaise Nikale ?


अगर आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर नही है ( Bina OTP Aadhar Card तो आपको (My Mobile Number is Not Register) के बटन पर क्लिक करना है ।


सिक्योरिटी कोड (Captcha) भरने के बाद Send OTP बटन पर क्लिक करना है । उसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर OTP आएगा वह ओटीपी आपको भरना है ।  


उसके बाद नियम और शर्त को एक्सेप्ट करें ।


उसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करके OTP वेरिफिकेशन पर क्लिक कर सकते है ।


इस प्रोसेस के बाद Payment ऑप्शन आएगा और उसके बाद पेमेंट गेटवे पर ले जाएगा और वहाँ आपको क्रेडिट और डेबिट और नेट बैंकिंग के द्वारा पेमेंट करना होगा । 


उसके बाद पेमेंट करने के बाद आपको स्लिप मिल जाएगी ।

आधारकार्ड का स्मार्टकार्ड मार्केट से बनाया है तो अमान्य होगा ? पढ़े UIDAI ने क्या कहा ? PVC Aadhar card online order Kaise Karen ?

PVC Aadhar card online order Kaise Karen: यूनिक आइडेनटिफिकेसन ऑथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने कहा है कि आप जब आधारकार्ड का PVC कार्ड बहार से बनवाएंगे वह कार्ड मान्य नही माना जायेगा । उसके लिए आपको UIDAI की वेबसाइट से आपको ऑनलाइन PVC ओर्डर करने की सुविधा दी गयी है ।


सिक्योरिटी : अगर आप आधारकार्ड के PVC कार्ड बनवाते है तो यह मान्य नही माना जायेगा । इस PVC कार्ड में लोग सिक्योरिटी से छेड़छाड़ कर इसका दुरुपयोग करते है ।


PVC Aadhar card online order Kaise Karen


दोस्तो अगर आधार का स्मार्ट कार्ड बनाने का सोच रहे हो तो आप आधरकार्ड की सेवा देने वाली यूनिक आइडेनटिफिकेसन ऑथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) के ऑफिसियल वेबसाइट से आप ऑनलाइन स्मार्टकार्ड ( PVC) कार्ड आर्डर कर सकते है ।


सुरक्षा की अनेक कमी सोशल मीडिया पर दी जानकारी में UIDAI ने कहा कि यह कार्ड को वह मान्यता नही देती है । क्योंकि इसमें सिक्योरिटी का कोई फीचर नही होता है । इसलिए आप हमारी ऑफिसियल वेबसाइट UIDAI पर से सिर्फ 50 रुपये में ऑनलाइन आर्डर देकर अपने घर डिलिवरी करवा सकते है ।


UIDAI की वेबसाइट पर से कैसे डाउनलोड करें ।


दोस्तो आधार PVC कार्ड मूलरूप से डिजिटल सिग्नचर QR कोड और फोटोग्राप के साथ दिया होता है ।  इसमें डेमोग्राफिक डिटेल्स भी होती है । साथ मे सीक्योरिटी फीचर भी होता है । यह PVC कार्ड UIDAI द्वारा पोस्ट से भेजा जाता है ।


UIDAI कहती है कि हम जो PVC कार्ड होते है वो काफी सिक्योर होती है इसमें जो QR कोड होता है उसमें होलोग्राम, माइक्रो टेक्स्ट , कार्ड इशू करने की और प्रिंट करने की तारीख और अन्य जानकारी होती है । इसके लिये आप UIDAI की मदद ले सकते है । आपको नीचे दिए गए स्टेप के माध्यम से आप आधार कार्ड को PVC कार्ड में ऑनलाइन आर्डर दे सकते है ।

आधारकार्ड का स्मार्टकार्ड मार्केट से बनाया है तो अमान्य होगा ? पढ़े UIDAI ने क्या कहा ? PVC Aadhar card online order Kaise Karen ?


https://myaadhaar.uidai.gov.in वेबसाइट पर जाए और उसके बाद उसमें ऑर्डर आधार PVC कार्ड के ऑप्शन पर क्लिक करें । उसके बाद आपको उसमे आपका 12 आंकड़े का नंबर या फिर 28 आंकड़े का एनरॉलमेंट ID डालें ।


आधारकार्ड का स्मार्टकार्ड मार्केट से बनाया है तो अमान्य होगा ? पढ़े UIDAI ने क्या कहा ? PVC Aadhar card online order Kaise Karen ?


Bina OTP Aadhar Card Kaise Nikale ?


अगर आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर नही है ( Bina OTP Aadhar Card तो आपको (My Mobile Number is Not Register) के बटन पर क्लिक करना है ।


सिक्योरिटी कोड (Captcha) भरने के बाद Send OTP बटन पर क्लिक करना है । उसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर OTP आएगा वह ओटीपी आपको भरना है ।  


उसके बाद नियम और शर्त को एक्सेप्ट करें ।


उसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करके OTP वेरिफिकेशन पर क्लिक कर सकते है ।


इस प्रोसेस के बाद Payment ऑप्शन आएगा और उसके बाद पेमेंट गेटवे पर ले जाएगा और वहाँ आपको क्रेडिट और डेबिट और नेट बैंकिंग के द्वारा पेमेंट करना होगा । 


उसके बाद पेमेंट करने के बाद आपको स्लिप मिल जाएगी ।

कोई टिप्पणी नहीं