Digisevak- स्वयंसेवकों के लिए ऑनलाइन प्लेटफार्म : digisevak kya hai in hindi || digisevak registration kaise kare आप भी डिजिटल इंडिया प्रोग्राम का हिस्सा बन सकते है । Digisevak यह स्वयंसेवको के लिए एक ऑनलाइन प्लेटफार्म है । digisevak kya hai in hindi || digisevak registration kaise kare जो लोग सरकार की डिजिटल इंडिया की पहेल मदद करना चाहते है , उनके लिए यह प्लेटफॉर्म तैयार किया गया है । कई सरकारी विभागों और एजेंसी के द्वारा इस प्लेटफॉर्म टास्क दिया गया है । स्वयम सेवक को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर आकर अपनी कुशलता और रुचि के अनुसार ऑप्शन को चुनकर टास्क पसंद कर सकते है । डिजिटल इंडिया प्रोग्राम को आगे बढ़ाने के लिए यह एक पहेल है । इसमे स्वयंसेवक का रेजिस्ट्रेशन , विकास , कार्यो का मूल्याकंन और पसंदगी स्वयंसेवको द्वारा दिया गया योगदान के लिए उनको पुरस्कार औऱ मान्यता से लेकर सभी चीजों को शामिल किया गया है ।
Digisevakके स्वयंसेवक बनने की योग्यता || Digisevak Eligibility
कोईभी सब्जेक्ट में बैचलर डिग्री होनी चहिये ।
लिखने और बोलने का पूरा ज्ञान
उसके नाम कोई भी कानूनी कार्यवाही केश नही होना चाहिए ।
माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस , वेब ब्राउज़िंग , ईमेल और सोसिअल मीडिया का ज्ञान होना अनिवार्य है ।
How to Registration in Digisevak - || digisevak kya hai in hindi || digisevak registration
Digisevak me Register kaise karen ?
सबसे पहले digisevak registration ( http://digisevak.gov.in ) वेबपेज को ओपन करें ।
उसके बाद राइट साइड रेजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक करें ।
voluinteer पर क्लिक करें उसके बाद नाम , सरनेम , मोबाईल नंबर , ईमेल आइडी , जन्म तारीख , और पासवर्ड को क्रीऐट करके केपचा को भरकर सबमिट पर क्लिक करें ।
एक व्यक्ति अथवा संस्था के रूप में आप वोलंटियर में किसके लिए बनाना है । उसकी सभी जानकरी भरो और उसके बाद फॉर्म को सबमिट करें ।
लॉगिन करने के बाद आपको Thank You के पेज पर रेडिरेक्ट हो जाएगा ।
मोबाइल नंबर पर OTP आएगा , मोबाइल नंबर पर आए वेरिफिकेशन OTP कोड को एंटर करें ।
जब रेजिस्ट्रैशन हो जाएगा तो आप एक बार लॉगिन पासवर्ड डालकर अकाउंट ओपन करें उसके बाद आपको ऑप्शन दिखेगा ईमेल आइडी वेरफाइ के लिए उस पर क्लिक करें ।
अब आपके रेजिस्टर ईमेल पर एक लिंक आएगी उस पर क्लिक करके लॉगिन करे । आपका अकाउंट वेरीफ़ीय हो जाएगा ।
कोई टिप्पणी नहीं