E-way Bill New Update 2022 | ऑटो जेनेरेट करें ईवे बिल : दोस्तो आज में आपको बताने वाला हु की आप ई वे बिल को ई इनवॉइस के सामने कैसे ऑटो जेनेरेट करें । दोस्तो ऑक्टबेर 2022 में नया अपडेट आया है । उसमें आपको ई इनवॉइस के सामने आप इवे बिल ऑटो बना सकेंगे बस आपको प्रिंट ही लेना होगा । E Way Bill New Update आ गया है । आपको E Waybill की वेबसाइट पर जाकर बस आपको उसमे E-Invoice का एक नया ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करके आप आसानी से E Invoice पोर्टल पर से आप अपना Invoice का E Way बिल बना सकते है ।
How can I make my e way bill automatically
दोस्तो अभी जिसके साल 10 करोड़ से उपर का टर्नओवर है , यह ऊपर का Sale है । उसके लिए ई इनवॉइस ऑनलाइन अपलोड करना अनिवार्य है । इसके लिए आपको बारकोड ई इनवॉइस बनाना अनिवार्य है ।
दोस्तो E-Way Bill New Update आ चुका है उसमें जब आप अपनी कंपनी का E-Way Bill पोर्टल में Login करेंगे तो आपको यूजर Home page में लेफ्ट साइड E-Invoice का ऑप्शन दिखाई देगा जिसमे आप क्लिक करके आसानी से आपका Direct E Invoice की वेबसाइट पर Direct Login हो जाएगा ।
Automatic E way Bill generation in E Invoice Portal
जब आपको उस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपको E-Invoice का पोर्टल ओपन हो जाएगा । ओपन करने के बाद आपको उसमे से आपको Auto Generate E-way Bill With E Invoice Website से कर सकेंगे उसमे आपको E-Way Bill Generate का ऑप्शन दिखाई देता है । आप e-way bill generation कर सकते है ।
- दोस्तों जैसे ही आप e - Invoice Portal पर क्लिक करेंगे तो आप डायरेक्ट e - Invoice Portal पर लॉगिन हो जाओगे उसके बाद आपको इसमे e-Way Bill का ऑप्शन दिखाई देगा आपको उसमे क्लिक करना है ।
- क्लिक करने के बाद आप देखेंगे की आपको Generate e-waybill का ऑप्शन दिखता है , उस पर आपको क्लिक करना है ।
- आपको e-Waybill जेनरैट करने के लिए तीन ऑप्शन दिखाई देंगे आप इनमे से कोई एक चुनकर सिलेक्ट करना है ।
- जब आपको सिलेक्ट करने के आपको इसमे अकनोलेजमेंट या आई आर ऐन नंबर या फिर डेट वाइज़ आपको सिलेक्ट कर सकते है ।
- उसे भरने के बाद Go ऑप्शन पर क्लिक करने तो आपको उस इन्वाइस की सभी जानकारी मिल जाएगी । बस आपको उसके बाद सिर्फ Part - B भरना होगा ।
- Part-B भरने के लिए आपको ट्रांसपोर्ट की डिटेल्स भरनी है , और आपको ट्रांसपोर्ट की वीइकल डिटेल्स और आईडी नंबर भरके Save बटन पर क्लिक कर देना है ।
- जेनरैट हो जन के बाद आप e-Waybill नंबर को कॉपी करें । और आपको फिर e-Waybill के पोर्टल पर आ जाना है आपको e-way bill portal का डायरेक्ट लिंक आपको e-Invoice portal के होम पेज के ऊपर ऑप्शन मिल जाएगा ।
कोई टिप्पणी नहीं