यहां Google और इसकी 45 से अधिक वेबसाइटों की लिस्ट दी गई है। इसे आप वेबसाईट और ऐप के द्वारा इस्तेमाल किया जा सकता है । Best google tools in Hindi | Google वेबसाइटों या ऐप्स लिस्ट की जानकारी
हम लगभग हर दिन गूगल पर सर्च करते हैं। लेकिन गूगल आपको और भी कई उपयोगी सेवाएं प्रदान करता हैं।
About google tools | google apps list
यहां 45 से अधिक Google वेबसाइटों या ऐप्स की लिस्ट नीचे दी गई है , Google Apps List की जानकारी दी गई है ।
Search (सर्च ):
दोस्तो आज इंटरनेट के चालू होने पर सबसे पहले जो वेबसाइट खुलती है वो है, Google यह सबसे लोकप्रिय सर्च इंजन है । यह दुनिया की 127 भाषाओं में उपलब्ध है। Google को प्रतिदिन 3 बिलियन से अधिक खोज क्वेरी प्राप्त होती हैं। गूगल का सर्च इंजन 1997 में लॉन्च किया गया था। लोगों को यह सर्च इंजन काफी पसंद है । क्योंकि गूगल कई जानकरी आपको आसानी से मिल जाती है ।
Gmail | जीमेल :
दोस्तो जीमेल दुनिया की 100 सबसे लोकप्रिय ईमेल सेवा है। यह सेवा गूगल द्वारा 2007 में शुरू हो चुकी है । समय के साथ Google कंपनी ने कई नए फीचर और टूल्स को जोड़ा गया है । 50 प्रतिशत से भी ज्यादा अमेरिकी कंपनियां जीमेल का इस्तेमाल करती हैं। जीमेल आपको फ़्री में 15 जीबी स्टोरेज स्पेस देता है। आज जीमेल का इस्तेमाल कुल 1.5 अरब से भी ज्यादा लोग करते है । आप जीमेल आईडी फ्री में बना सकते है । Google Gmail app download
Google Apps Free
Map (मॅप) :
दोस्तो गूगल मैप्स दुनिया की सबसे लोकप्रिय मैप सर्विस है।यह ऐप ज्यादातर सभी लोगो ने यह ऐप इस्तेमाल किया था । इसके माध्यम से आप मैप्स, सैटेलाइट इमेज, स्ट्रीट मैप्स, लाइव ट्रैफिक और यहां तक कि रूट प्लान भी देख सकते हैं। आप कही जाते है और अगर आपको वह जगह खबर नही है तो आप Google Map के जरिए आप उस स्थान पर पहुँच सकते है । यह सेवा 2005 में शुरू की गई थी। आज इस सेवा का इस्तेमाल हर महीने कुल 1 अरब लोग करते हैं। Google Map app download
Google Drive | गूगल ड्राइव :
दोस्तो ड्राइव एक ऑनलाइन फाइल स्टोरेज और बैकअप यूटिलिटी है। आप यहां आपकी किसी भी फाइल और डेटा को ऑनलाइन अपलोड करके आप अपनी फ़ाइल और डाटा को स्टोरेज करके रख सकते है । आप इसे दुनिया के किसी भी कोने से एक्सेस कर सकते हैं। साथ ही आप इसमें सीधे फाइल बना सकते हैं। इस सुविधा में आपको 15 जीबी तक की स्टोरेज फ्री मिलती है। अगर आपको और चाहिए तो आप मासिक सदस्यता ले सकते हैं।
Google Translate | गूगल ट्रांसलेट :
दोस्तो गूगल ट्रांसलेट एक भाषा को दूसरी भाषा में बदल सकता है। इसमें आप किसी भी वेबसाइट, फोटो, वीडियो को रियल टाइम में लैंग्वेज में बदल सकते हैं। Google एक बहुत ही आधुनिक मशीन लर्निंग तकनीक का उपयोग करके यह परिणाम प्रदान करता है। यह सर्विस दुनिया की 103 भाषाओं को सपोर्ट करती है। और हर दिन 20 करोड़ से ज्यादा लोग इसका इस्तेमाल करते हैं। आप इसके जरिए कोई भी लैंग्वेज को किसी दूसरी लैंग्वेज में बदल सकते है । Google Translate app download
ब्लॉगर:
अगर आप अपना खुद का ब्लॉग शुरू करना चाहते हैं। और अगर आपको आर्टिकल लिखना पसंद है , और आपको ब्लॉग का कोई ज्ञान नहीं है। तो गूगल की ये सर्विस आपके लिए है। आप ब्लॉगर के माध्यम से अपना ऑनलाइन ब्लॉग या वेब शुरू कर सकते हैं। यह सेवा निःशुल्क है। यह सेवा 1999 में शुरू की गई थी। आप इसके जरिये अपना ब्लॉग लिखकर एक अच्छी इनकम प्राप्त कर सकते है । Google Blogger app download
Calendar:
Google Task | गूगल टास्क
Google कार्य एक सूची आधारित ऐप है। जिसे आप अपने ईमेल में अटैच कर सकते हैं। यह आपको याद दिलाएगा कि आपको किस दिन कौन सा काम करना है। और आप एक टास्क का दूसरा सब टास्क बना सकते हैं। एप पर ही चलेगा। आपको कोई टास्क अपने हिसाब से सेव करके रख सकते है । Google Task app download
Google Apps for Business
Google My Business
दोस्तो Google My Business एक बहुत ही उपयोगी सेवा है। आप इस सेवा का उपयोग तब कर सकते हैं जब आपके पास अपनी वेबसाइट हो। छोटे या मध्यम आकार के व्यवसाय अपना पंजीकरण करा सकते हैं। यहां से आप अपने बिजनेस को गूगल मैप पर भी जोड़ सकते हैं।
Google My Business app download
News:
न्यूज ई की शुरुआत 2006 में हुई थी। आप इसी वेबसाइट पर अपनी खबर गूगल पर पढ़ सकते हैं। गूगल के एक ही वेब पर आप कुल 4500 विभिन्न समाचार चैनलों में से देख सकते हैं। यह सेवा दुनिया की 28 भाषाओं में उपलब्ध है।
Image Search
छवि खोज आज सबसे उपयोगी उत्पादों में से एक है। आज अरबों-अरबों फोटो नेट पर अपलोड किए जाते हैं। गूगल ने इसमें सिर्फ जरूरी फोटो देखने के लिए एक खास सर्च इंजन बनाया है। आप अलग-अलग आकार, कॉपीराइट आदि जैसे अलग-अलग फ़िल्टर के साथ छवियों को खोज सकते हैं।
Google Trend
ट्रेंड दुनिया में हो रही खोजों से संबंधित जानकारी प्रदान करता है। दुनिया में 100 से अधिक खोजें हैं। इसकी मात्रा के बारे में या किस देश में क्या खोजा जाता है। इसकी जानकारी देते हैं। यह सेवा ब्लॉगर्स के लिए बहुत उपयोगी है।
Google Book
पुस्तकें Google की डिजिटल पुस्तक ऑफ़रिंग सेवा है। Google कंपनी ने 2.5 करोड़ प्रिंट पुस्तकों को डिजिटल रूप में परिवर्तित कर वेबसाइट पर डाल दिया है। इसमें आप कई किताबें फ्री में पढ़ सकते हैं।
Google Docs
Google डॉक्स एक ऑनलाइन वर्ड प्रोसेसर है। जिसमें आप एक ऑनलाइन दस्तावेज़ बना सकते हैं और इसे सीधे Google ड्राइव में सहेज सकते हैं। Google Docs App Download
Google Sheet
शीट एक ऑनलाइन स्प्रेडशीट प्रोग्राम है। यह माइक्रोसॉफ्ट के एक्सेल स्प्रेडशीट के समान है। लेकिन यह एक ऑनलाइन सेवा है।
Google Slide
यह एक ऑनलाइन प्रस्तुति कार्यक्रम है। जो Microsoft PowerPoint के समान है। यह एक निःशुल्क सेवा है। और केवल ऑनलाइन। Google Slide App Download
Google Form
फॉर्म Google का ऑनलाइन सर्वेक्षण है जिसमें आप अपना स्वयं का सर्वेक्षण कर सकते हैं। यह एक बहुत ही उपयोगी सेवा है। और अपनी वेबसाइट के साथ संयोजन कर सकते हैं। आपको किसी का सर्वे करना है तो आप उसका फॉर्म बनाकर उसे शेयर कर सकते है । Google Form Website
Google Photo
गूगल फोटोज एक फोटो शेयरिंग और ऑनलाइन स्टोरेज सर्विस है। आप इस पर अपना फोटो अपलोड कर सकते हैं और इसे किसी भी सेवा में एक्सेस कर सकते हैं। यह सेवा मार्च 2015 में शुरू की गई है।
Google keep Note:
यह एक सूची आधार सेवा है। जहां आप अपनी टू-डू लिस्ट या टू-डू लिस्ट बना सकते हैं। इसमें आप रिमाइंडर लगा सकते हैं। आप इसे ऐप और ऑनलाइन दोनों माध्यम से कर सकते हैं।
Google Finance
इस सेवा के माध्यम से आप किसी भी कंपनी के बारे में शेयर प्राप्त कर सकते हैं, साथ ही हर बाजार से जुड़ी खबरें भी प्राप्त कर सकते हैं। आप शेयरों के शेयरों की तुलना कर सकते हैं।
Google Flight :
फ्लाइट सर्च का इस्तेमाल दो अलग-अलग शहरों और देशों के बीच फ्लाइट खोजने के लिए किया जाता है। इसमें आप बजट के हिसाब से, फ्लाइट की रेंज के हिसाब से सर्च कर सकते हैं।
Google Earth :
इस एक सर्विस में आप पूरी दुनिया का 3डी व्यू देख सकते हैं। सैटेलाइट से ली गई तस्वीरों को आप देख सकते हैं। आप इस वेबसाईट को देखेंगे तो काफी दिलचस्प लगेगी । Google Earth Website
एनालिटिक्स | Google Analytics
यह Google द्वारा निःशुल्क प्रदान की जाने वाली एक विश्लेषणात्मक सेवा है। उम आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग की वेब ट्रैफिक रिपोर्ट प्राप्त कर सकते हैं। जिसकी मदद से आप तय कर सकते हैं कि आपकी साइट में क्या बदलाव करना है। Google Analytics Website
Contact संपर्क करना
यह Google की एक संपर्क प्रबंधन प्रणाली है। इस सेवा में आप अपना संपर्क नंबर, ईमेल पता फोटो आदि सहेज सकते हैं। इसके अलावा आप इसे अपनी इच्छानुसार क्रमबद्ध कर सकते हैं ।
लेंस | Google Lens
यह Google का एक बहुत ही महत्वपूर्ण उत्पाद है। यह एक इमेज रिकग्निशन ऐप है। जो एआई तकनीक का इस्तेमाल कर फोटो को पहचान सकता है। साथ ही आप अपने सामने मौजूद वस्तु या जगह को लाइव कैमरे के जरिए पहचान सकते हैं। Go to Website
गूगल अलर्ट | Google Alert
यह एक विशेष सेवा है। अगर आप जानना चाहते हैं कि आपके किसी टॉपिक पर कोई नया बदलाव या खबर है या नहीं तो आप इस अलर्ट को सेट कर सकते हैं।
Google Input Tools
यह एक ऑनलाइन टूल है जिसकी मदद से आप अंग्रेजी के अलावा 22 भाषाओं में लिख सकते हैं। इसमें गुजराती, हिंदी, संस्कृत जैसी भाषाएं शामिल हैं। इसे आप क्रोम ब्राउजर के एक्सटेंशन के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं। Google Input Tools Website
फिल्में और टीवी
Google Movies और TV या आज इसे Google TV के नाम से भी जाना जाता है। आप इस पर मूवी देख या खरीद सकते हैं। वो भी एचडी क्वालिटी में। यह सेवा 112 देशों में काम करती है।
Shopping
Google शॉपिंग में, आप एक ही उत्पाद की विभिन्न वेबसाइटों पर तुलना कर सकते हैं। आप जान सकते हैं कि कौन से उत्पाद चलन में हैं। व्यापारी अपने उत्पादों को यहां मुफ्त में सूचीबद्ध करा सकते हैं।
Google Podcast पॉडकास्ट
पॉडकास्ट आपके बोले गए शब्दों की एक रिकॉर्डिंग है जिसे आप ऑडियो फ़ाइल के रूप में सुन सकते हैं। ये पॉडकास्ट इन दिनों बहुत लोकप्रिय हैं। इसलिए गूगल की यह सर्विस बहुत काम की है।
वेज़:
वेज़ एक समुदाय-निर्देशित नेविगेशन ऐप है जो जीपीएस के साथ किसी भी फोन या टैबलेट पर चलता है। इसमें यूजर सड़क पर ट्रैफिक, दुर्घटना, पुलिस लोकेशन आदि कई चीजों को मार्क कर सकता है। यह जानकारी इसके सर्वर पर जाती है और अन्य उपयोगकर्ताओं को जानकारी प्रदान करती है।
YouTube Kids
डाउनलोड करें और यह खास ऐप सिर्फ बच्चों के लिए बनाया गया है। यह 7 साल तक के बच्चों के लिए है। जिसमें बच्चों को सीखना, शो आदि करना पसंद होता है। साथ ही पैरेंट्स इस ऐप में एक टाइम लिमिट भी सेट कर सकते हैं।
Google AdSense | ऐडसेंस:
ऐडसेंस गूगल की एक ऑनलाइन विज्ञापन सेवा है, जो टेक्स्ट बेस, इमेज बेस और वीडियो बेस विज्ञापन पेश करती है। आप एडसेंस की मदद से पैसे कमा सकते हैं। Google आपकी वेबसाइट पर एक विज्ञापन डालता है और उस पर क्लिक करने के लिए आपको भुगतान करता है। इस सर्विस से Google की कुल रेवेन्यू का 22% यानी 14 बिलियन डॉलर की कमाई होती है।
Google Pay | गूगल पे :
यह एक डिजिटल पेमेंट ऐप है। यह ऐप भारत समेत दुनिया के 40 देशों में काम करता है। इसकी मदद से आप किसी को भी पैसे भेज सकते हैं. आप टिकट बुक कर सकते हैं। भारत में यह ऐप यूपीआई को भी सपोर्ट करता है।
Google Chrome क्रोम ;
यह एक वेब ब्राउज़र है। जिसे खास तौर पर गूगल कंपनी ने बनाया है। आज दुनिया के 70% कंप्यूटरों में इसका इस्तेमाल किया जाता है। यह मोबाइल और टैबलेट कंप्यूटर में भी व्यापक रूप से उपयोग किया जाता है। इसकी मदद से आप गूगल की हर सर्विस को एक्सेस कर सकते हैं।
Google स्नैपसीड
यह Google का एक फोटो एडिटिंग ऐप है। आप अपनी फोटो पर विभिन्न प्रकार के फिल्टर लगा सकते हैं। यह एक बहुत ही लोकप्रिय ऐप है।
Google Domain
दोस्तो यह एक डोमेन नाम पंजीकरण सेवा है। उदाहरण के लिए, यदि आप अपनी वेबसाइट के लिए डोमेन लेना चाहते हैं, तो आप इसे Google की इस साइट से बुक कर सकते हैं। यह सेवा दुनिया के 30 देशों में उपलब्ध है। आप यह से डोमेन खरीद सकते है ।
Google Site | साइट :
Google साइट एक ऑनलाइन वेबसाइट होने के लिए है। यदि आप नहीं जानते कि वेबसाइट कैसे बनाई जाती है, तो Google साइट इसका उत्तर है। इसकी मदद से आप एक बेसिक वेबसाइट बना सकते हैं। और यह आपको एक वेबसाइट बनाने में मदद कर सकता है ।
गूगल असिस्टेंट | Google Assistant
दोस्तो Google Assistant एक AI आधारित ऐप है। जिसमें आप बोलकर या सर्च या कोई क्वेरी टाइप करके सर्च कर सकते हैं। या और भी बहुत से काम जो आप वॉयस कमांड देकर कर सकते हैं। आप इसमें से वर्क कर सकते है । आप इसके जरिये वॉइस से सर्च कर सकते है ।
दोस्तो यह आर्टिकल आपको कैसा लगा हमे कमेंट में जरूर लिखा और इसे लाइक और शेयर करें । जिससे यह आर्टिकल और लोगो तक पहुँच सके ।
कोई टिप्पणी नहीं