दोस्तो अगर आप अपने ब्लॉगर में अपनी खुद का डोमेन ऐड करना चाहते है तो आप यहाँ पर Blogger में Custom Domain Setup किस तरह से Add करना है वो आप यहाँ स्टेप बाइस आपको बताएंगे ।
Blogger Setup Domain in Godaddy |
How to Use Custom Domain Name for Blogger
Step By Step in Hindi
दोस्तो सबसे पहले आपको अपने Desired Custom Domain के लिए एक Domain Name खरीदना होगा आप Popular Domain Registrar Websites जैसे कि GoDaddy, Hostinger, या Google Domains का यूज़ करके इन वेबसाइट से Domain खरीद सकते है ।
दोस्तो डोमेन खरीदने के बाद आपको अब ब्लॉगर में वह Domain को ऐड करना है फिर उसके बाद आपको Blogger एकाउंट में लॉगिन करें और Mein dashboard में जाये ।
अगर आपको ब्लॉगर में Account नही बना है तो आप नीचे लिंक से हमारी वेबसाइट पर जाकर उस लिंक पर क्लिक करके स्टेप फॉलो करके सिख सकते है ।
Blogger मे free website कैसे बनाए ?
उसके बाद दोस्तो आपको लेफ्ट साइडबार में Setting के ऑप्शन पर क्लिक करना है । आपको नीचे जाएंगे तो आपको Publishing मे Custom domain का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करना है?
custom domain blogger |
आपको अपने कस्टम डोमेन नाम को एंटर करना होगा, जैसे कि उदारण के तौर पर "www.itihaspedia.in"
Custom Setup domain |
Domain ऐड करने के बाद "Save" बटन पर क्लिक करें । जिससे आपको एक Errorमैसेज Show करेंगा । जो आपको बताएगा कि आप CNAME रिकॉर्ड ऐड करना है आपने जिस वेबसाइट पर से Domain को खरीदा है ।
domain setup in blogger |
उस वेबसाइट पर से आपको अपना CNAME ऐड करना पड़ेगा दोस्तो मैंने अपना Domain Godaddy से खरीदा है तो में वहाँ से अपना डोमेन में CNAME ऐड करूँगा ।
godaddy dns setting |
दोस्तों आपको Godaddy login कर लेना है आपको अपनी Product सेक्शन मे चले जाना है आपको वह आपको Domain दिखाई देगा उसमे राइट साइड आपको DNS का ऑप्शन पर क्लिक करना है ।
जब आप DNS पर क्लिक करेंगे तो आपको एक नया पेज खुलेगा उसमे आपको ऊपर दिए गए इमेज मे आपको उस सेक्शन मे आना है फिर CNAME पर आपको एरर जो है वो एडिट करना होता है ।
cname setup |
CNAME1: Host Name: "www", Value: "ghs.google.com"
जब आप Domain Registrar Account में Login करें और DNS Settings में जाएं । आपको CNAME Records ऐड करना है जो आपको आपकी ब्लॉगर की स्क्रीन में Error show होगा । आपको अपने जो एरर Show हो रहा है उसे आपको अपने डोमेन रेस्ट्रेशन जैसे कि में Godday में यह सेटिंग सबमिट करूँगा ।
CNAME2: Host Name: "xyz123", Value: "gv abcdefghijklmno.park.domain.com"
(Note: xyz123 की जगह आपको अपना डोमेन लिखना है जो आपने Domain प्लेटफार्म से खरीदा होगा । और domain.com की जगह आपको अपना। रजिस्टर डोमेन एंटर करना होगा )
Step 8: CNAME रिकॉर्ड add करने के बाद Settings ऑप्शन में वापस जाये "Save" बटन पर क्लिक करें ।
How to Use Custom Domain Name |
अब आपको नीचे Redirect domain का ऑप्शन है उसे भी आपको on कर देना है ।
अब आपको उसके नीचे "Edit" बटन के सामने , "HTTPS Availability" ऑप्शन को अनेबल करें ।
Blogger में Custom Domain Setup |
"Save" बटन पर क्लिक करें और कुछ समय के लिए Wait करें । आपको कम से काम 1 घंटा इंतजार कर सकते है ताकि जो अपने चेंज किया है वो अपडेट हो सके ।
Congratulations! आपने अपने ब्लॉगर वेबसाईट मे एक Custom Domain को add कर लिया है । अब आप अपने readers के साथ अपने ब्लॉग वेबसाईट को शेयर कर सकते है । और अपने ब्रांड और Online Presence को आगे बड़ा सकते है ।
This article , helps me a lot. Very nice information.
जवाब देंहटाएं