दोस्तों आज हम जानेंगे कि आखिर हम YouTube से पैसे कैसे कमाएंगे । YouTube से पैसे कमाने के लिए आपके पास किसी खास विषय से संबंधित जानकारी होने चाहिए।दुसरी बात यह है कि आपके पास एक जीमेल आईडी होने चाहिए बस उसी से एक अपने YouTube चैनल बना लेना है और YouTube कि सारी सेटिंग को कम्पलिट करने होंगे यह काम सब मोबाइल से क्रोम ब्राउजर को आपके लैपटॉप या कंप्युटर से करना है। उसके बाद YouTube पर वीडियो अपलोड करना है। रेगुलर विडियो डाले। इससे यह होगा कि आप जितना अधिक यूट्यूब पर टाइम स्पेंड करोगे उतना ही ज्यादा आपका नाॅलेज भी उतना ही बढ़ेगा।
YouTube से पैसा कैसे कमाएं ? | YouTube पर चैनल से कमाई करने की नीतियां
यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए आपको अच्छे बोलना चाहिए यानि आपकी औडियो क्लीन और लोग उसे समज सके , अर्थात आप जो कुछ भी समझा रहे या सिखा रहे हैं तो आपका तरीका और लोगों से थोड़ा बहुत यूनिक होने चाहिए। अब आप सोच रहे होंगे कि क्या हम सिखा सकते हैं तो सीधा जवाब है । आप अपने वीडियो में कोई गलत जानकारी नहीं देना। आप यदि न्यू यूट्यूबर है तो आपको शुरुआत में ज्यादा लंबा वीडियो नहीं बनाना चाहिए। इससे लोग आपकी विडिओ को ज्यादा देखेंगे । क्युकी आप अभी स्टार्ट कर रहे है इसलिए लोग आप पर ट्रस्ट कम करेंगे ।
यूट्यूब चैनल से पैसे कमाने के लिए आपको कुछ जरूरी शर्तो को पूरा करना होता है, जैसे कि आप एक लांग वीडियो क्रियटर है तो आपको एक साल के अंदर 1000 हजार 4000 घंटे का वाॅचटाईम पूरा करना होता है और १००० सब्स्क्राइबर को पूरा करना होगा । यदि आप शाॅर्ट वीडियो क्रियटर है आप लास्ट दिन में करोड़ लाने होंगे। उसके बाद आपका चैनल मोनेटाईज हो जाएगा। और आपके अकाउंट में पैसे आने शुरू हो जाएंगे। लेकिन इसके के आपको यूट्यूब पर वीडियो लगातार अपलोड करते रहने होगें। तो ही आप यूट्यूब चैनल से पैसे कमा सकते हैं।
YouTube Partner Program पॉलिसी का उलँघन नहीं करना है ।
अगर किसी चैनल पर एक जैसे कॉन्टेंट वाले वीडियो हों, तो इससे ऐसे दर्शकों को निराशा हो सकती है जो बढ़िया और दिलचस्प वीडियो देखने के लिए YouTube पर आते हैं. इसका मतलब यह है कि जिन चैनल के अलग-अलग वीडियो के कॉन्टेंट में मामूली अंतर होता है उन्हें कमाई करने की अनुमति नहीं दी जाती. दूसरे शब्दों में, आपके चैनल पर ऐसा कॉन्टेंट नहीं होना चाहिए जो अपने-आप बना हो या जिसे सामान्य टेंप्लेट इस्तेमाल करके बनाया गया हो.
दोस्तों नीचे दी गई जानकारी से आपको नहीं करनी है । जिससे आपको यूट्यूब से पैसे कमाने का रास्ता नहीं मिलेगा और आप कॉपीराइट विडिओ के तहत आप यूट्यूब से पैसे भी नहीं कमा सकते है ।
ऐसे वीडियो जिन पर कमाई करने की सुविधा चालू नहीं की जा सकती (इसमें इनके अलावा, और भी चीज़ें शामिल हो सकती हैं):
- वीडियो में खास तौर पर ऐसे कॉन्टेंट का इस्तेमाल किया गया हो जिसे आपने नहीं बनाया है. जैसे, वेबसाइट या न्यूज़ फ़ीड का टेक्स्ट
- गाने जिनकी सिर्फ़ पिच या रफ़्तार में फेरबदल किया गया हो, लेकिन वे मूल गाने की हू-ब-हू नकल हैं
- बार-बार दिखने वाला मिलता-जुलता या बेतुका कॉन्टेंट, जिसमें सीखने लायक कुछ न हो. साथ ही, कमेंट्री या ब्यौरा बेहद कम हो
- किसी टेंप्लेट के मुताबिक बना, बड़े पैमाने पर तैयार किया गया या किसी प्रोग्राम के हिसाब से जनरेट किया गया कॉन्टेंट
- इमेज स्लाइड शो या स्क्रोल होने वाला टेक्स्ट, जिसमें कोई खास जानकारी, कमेंट्री या ब्यौरा न के बराबर हो या बिलकुल न हो
अगर मेरे द्वारा बताई गई जानकारी पसंद आई होगी तो आप मुझे सपोर्ट के तौर पर अपवोट और फाॅलो जरूर करें धन्यवाद मेरे प्रिय साथियों।
कोई टिप्पणी नहीं