Social Items

EPF लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
EPF लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

EPF Form 15G kya hai in hindi: पीएफ से पैसे निकालते समय आपको ध्यान में रखना होगा कि आपकी आय टैक्सेबल नहीं है और आपका रोजगार कार्यकाल 5 वर्ष से कम है, तब आप टीडीएस कटौती से बचने के लिए Form 15G for PF भरना जरूरी है।

EPF Employees' Provident Fund Provident Fund Form 15G Income Tax Taxation Saving Taxes Financial Planning Retirement Planning Investment Personal Finance Tax Exemption Tax Deduction Tax Saving Finance Wealth Management Retirement Benefits Tax Forms
form 15g



पीएफ के नियमों के मुताबिक आप अपने पीएफ बैलेंस से पैसा निकाल सकते हैं। हालांकि, यदि आप एक साल में 50,000 रुपये से अधिक निकालते हैं तो सरकार, आयकर अधिनियम की धारा 192A के तहत, उस राशि पर टीडीएस (स्रोत पर कर कटौती) काटती है।


फॉर्म 15जी क्या है?


फॉर्म 15जी वह दस्तावेज है जिसे आप भरकर देते हैं जब आप पीएफ से पैसे निकालते हैं और आपकी आय टैक्सबल नहीं होती है। इस फॉर्म को जमा करने से आपको टीडीएस कटौती से बचाया जा सकता है।


कैसे भरें फॉर्म 15जी?


फॉर्म 15जी आप ईपीएफओ के ऑनलाइन पोर्टल या आयकर विभाग की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। फॉर्म को भरने के बाद, आप उसे ऑनलाइन ही जमा कर सकते हैं।


फॉर्म 15जी के जमा करने का प्रोसेस:

  • ईपीएफओ की वेबसाइट पर जाएं।

  • ऑनलाइन सेवाएं' चुनें और 'क्लेम' पर क्लिक करें।

  • अपना बैंक खाता नंबर दर्ज करें और 'वेरिफाइ' पर क्लिक करें।

  • मैं इसके लिए आवेदन करना चाहता हूं' विकल्प के नीचे 'अपलोड फॉर्म 15जी' को क्लिक करें।


इस प्रकार, आप ऑनलाइन ही आसानी से फॉर्म 15जी को जमा कर सकते हैं और टीडीएस कटौती से बच सकते हैं। यदि आप इसे नहीं करते हैं, तो सरकार टीडीएस के रूप में एक प्रकार की कर कटौती कर सकती है। इसलिए, फॉर्म 15जी को भरकर जमा करना बेहद महत्वपूर्ण होता है।

फॉर्म 15जी क्या है? - Form 15g kaise bhare in hindi

सरकार ने PF एकाउंट में E Nomination को अनिवार्य कर दिया है । अगर आपके PF एकाउंट में E Nomination नही है तो अब PF खाता धारक अपने PF एकाउंट की पासबुक नहीं देख सकेंगे । ( epfo e nominee kaise add kare ) उसके लिए उनको PF एकाउंट में ऑनलाइन E Nomination को एंटर करना पड़ेगा ।


( Tag- epfo e nominee kaise add kare, epfo e nominee kaise add kare in hindi, epfo e nomination kaise bhare, epf e nomination process, epfo e nomination process, epfo e nomination kaise kare, epf e nomination kaise kare, epfo online nomination process, epf me e nomination process in hindi, epfo e nomination kaise online )


EPFO e nomination, EPFO e nomination process



EPF में KYC कैसे अपडेट करें ?




Nomination क्यों जरूरी है ?


EPFO के मेंबर के लिए अपने परिवार को वेलफेयर वेनीफिट देने के लिए E Nomination को भरना जरूरी है । दोस्तो इससे अगर कोई PF धारक का निधन हो जाने की परिस्थिति में प्रोविडेंट फण्ड , पेंशन , विमा की फण्ड की रकम क्लेम सेटलमेंट के लिए E Nomination में आपके फैमिली की जानकारी को भरना जरूरी है । दोस्तो अगर आपका UAN नंबर एक्टिव है तो आप यह कर सकते है ओर साथ मे आधार के साथ मोबाइल नंबर लिंक होना जरूरी है ।


UAN नंबर कैसे Active करें ?


E नॉमिनेशन के नियम क्या है ?  ( epfo e nomination process)


इसमे PF खाताधारक सिर्फ परिवार के सदस्य को ही नॉमिनेट कर सकते है । दोस्तो अगर कोई परिवार का नही है तो आप किसी दूसरे को नॉमिनेट कर सकते है । लेकिन परिवार का कोई सदस्य है तो परिवार के अलावा अन्य सदस्य का नॉमिनेट कैंसिल कर दिया जाता है । अगर आपने Nomination का नाम नही भरा है तो कर्मचारि के निधन के बाद वारिसदार को PF की रकम देने के लिए उसे उत्तराधिकारी का प्रमाणपत्र आदि के लिए सीविलकोर्ट में जाना पड़ेगा ।


EPFO E Nomination करने के जरूरी दस्तावेज क्या है ?


E - Nomination ऑनलाइन भरने के किये आपके पास नॉमिनी का आधरकार्ड , एड्रेस , जन्म तारीख ,  मोबाइल नंबर , बैंक डिटेल्स  और नॉमिनी का सकने क्या हुआ फ़ोटो अपलोड किया जाता है । अगर नॉमिनी सगीर है तो उनके माता या पिता का नाम  और एड्रेस देना होता है और नॉमिनी की सही या उसके अंगूठे का निशान देना जरूरी होता है ।


E नॉमिनेशन किस तरह करोगे ? ( PF me nominee add kare )


दोस्तो आपको EPFO की वेबसाइट epfindia.gov.in पर जाकर Service के सेक्शन में For Employee के ऑप्शन पर क्लिक करे। अब Member UAN / Online SERVICE (OCS/OTCP) के ऑप्शन पर क्लिक करें । सूचना को देखने के बाद प्रोवाइड डिटेल्स टैब आएगा ' ऐड फैमिली डिटेल्स पर क्लिक करें । इससे नॉमीनेट की प्रोसेस को पूरी करें ।


EPF में Date of Exit कैसे अपडेट करें ?



क्या एक से ज्यादा nominee कर सकते है ?


हा दोस्तो एक से ज्यादा nominee आप भर सकते है । किसको कितनी रकम देनी है । उसके लिए नॉमिनेशन की जानकारी आप भरे  , उसके बाद Save EPFO नॉमिनेशन पर जाए , उसके बाद  OTP जनरेट करने के लिए E साइन पर क्लिक करें , OTP आधरकार्ड के लिंक मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा , OTP डालकर सबमिट कर दे , उसके बाद E नॉमिनेशन EPFO के साथ रजिस्टर हो जाता है ।


Nominee बदलने के लिए क्या करें ?


nominee बदलने के लिए आधार EPF के साथ लिंक होना जरूरी है , साथ मे प्रोफाइल फोटो अपडेट होना चाहिए , यह प्रोसेस में OTP से वेरिफिकेशन करना जरूरी है ।


नॉमिनेशन की सुपूर्ण प्रोसेस - epf me e nomination process in hindi


  • सबसे पहले आप EPFO की वेबसाइट पर epfindia.gov.in जाए और लॉगिन करें ।

  • Service टैब में जाये उसमे ड्रॉप डाउन में For Employee टैब पर क्लिक करें ।

  • आप UAN नंबर डालकर Login करें ।

EPFO e nomination process


  • Manage टैब E Nomination पसंद करें ।

  • परमानेंट और करंट एड्रेस सेव करें ।

EPFO e nomination process


  • आपकी फैमिली डिक्लेरेशन बदलने के लिए Yes सेलेक्ट करें ।

  • नॉमिनी की डिटेल्स भर और save पर क्लिक करें ।

EPFO e nomination process


  • अब E साइन आइकॉन पर क्लिक प्रोसेसिंग करे।

  • आपका आधार नंबर इंटर करे। और रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आया OTP पर एंटर करें ।

  • उसके बाद नॉमिनी की जानकारी भरे फिर नीचे डेक्लरैशन पर टिक करके नीचे सेव बटन पर क्लिक करे । 

  • नीचे EPF मे सबमिट करने के लिए पूछा जाए आप सबमिट कर दें । 

  • इस प्रोसेस को पूरा करने के बाद आपका Nomination अपडेट हो जाएगा ।

epfo e nominee kaise add kare | EPFO में नॉमिनेशन कैसे करें । | EPFO e nomination process in hindi

New Salary Rules 2021 - सैलरी के नए नियम पर अभी रोक कर दी है । सैलरी रूल को अभी रोका गया है ।  


New Salary Rules -ऑन हेंड सैलरी होगी कम 



दोस्तों अभी फिलहाल सरकार ने अभी इस नियम के बारे मे कोई नोटिफिकेसन जारी नहीं किया है । आपको अभी थोड़ा और इंतजार करना होगा । अभी कोरोना के कारण और साथ मे सरकार ने कोई जानकारी इस नियम के बारे मे जारी नहीं किया है । 


लेकिन दोस्तों आज नहीं तो आगे जाकर जब सब उनको ठीक लगेगा तो वह इस नियम को लागू करने मे देर नहीं करेगी इसलिए दोस्तों आपको इस नियम की कुछ जानकारी पता जरूर होनी चाहिए । ताकि आपको भविष्य मे इसकी जानकारी होना जरूरी है ।  इसलिए मे आपको इस नियम की कुछ जानकारी नीचे दी है जिसको आप पड़कर आसानी से इसकी जानकारी प्राप्त कर सकते है । 


दोस्तों New Salary Rules 2021 मे एक वर्कर और नोकरी करने वाले सभी कर्मचारियों के लिए Salary Rule मे चेंज करके सैलरी मे नए नियम लेकर आई है । इस नियम मे कर्मचारियों के खुश खबरी भी है की जिसका PF मे कम कटोती होती थी उनकी ज्यादा होगी । और थोड़ी निराश होने वाली बात यह है की उनकी ऑन हैन्ड सैलरी कम आने लगेगी । 


New salary structure from April 2021


दोस्तों ऐसा सभी के लिए नहीं होगा , लेकिन काफी हद तक कई लोगों की सैलरी मे अपडेसन जरूर होंगे ।  दोस्तों यह कैसे और इस Salary Rules 2021 मे क्या नए नियम आए है । उन सभी की जानकारी आज मे आपको उदारण देकर बताने वाला हु । 


दोस्तों हमारे पूरे देश मे 29 श्रमिक कानून लागू होते थे अब उन्हे बदल कर सिर्फ 4 कानून कर दिए है जिससे काफी हद तक इस नियम से जो प्रॉब्लेम होती थी अब वो नहीं होगी । इस नियम से कई लोगों की जो टेक होम सैलरी है वो कम हो जाएगी । दोस्तों यह Salary Rules 2021 को 01 अप्रैल 2021 से लागू होने जा रहा है । जिससे कंपनी को अपने सभी कर्मचारियों की सैलरी इस नियम के अनुसार करना अनिवार्य हो जाएगा । 


दोस्तों सबसे पहले मे आपको इन सैलरी के स्ट्रक्चर के बारे मे जानकारी दे दु की कंपनी कर्मचारियों के सैलरी को किस तरह कलकुलेटेड करती है । 


दोस्तों सरल भाषा मे बोलू तो आपके काम करने से कंपनी का कुल खर्च कितना होता है ।  जिसे हम सभी CTC (Cost to Company ) कहते है । दूसरा मेथड टेक होम सैलरी या फॉर ऑन हैन्ड सैलरी । 


CTC सैलरी मे कंपनी आपके पीछे कितना खर्च कर रही है वह सभी को आप जोड़े वो आपकी CTC बन जाती है । जिसमे आपकी Basic Salary ,DA,  Medical Allowance , PF, ESIC, Bonus, Leave और etc. जो भी आपको कंपनी आपको  अलग - अलग तरह के Allowance के रूप मे देती है वह सभी आपके CTC मे जोड़ दी जाती है । 


दोस्तों और मे ऑन हैन्ड सैलरी के बारे मे बात करू तो जिसमे आपके सभी Deduction यानि PF, ESIC, इन्श्योरेन्स  और  Other डिडक्ट करके आपके हाथ मे जो सैलरी मिलती है या आपके बैंक मे जो सैलरी आती है उसे हम टेक होम सैलरी या फिर ऑन हैन्ड सैलरी कहते है । 

New Salary Rules April 2021,Salary Rules 2021
Salary Structure Rules Defination



New Salary Rules 2021 मे क्या नया है । 


दोस्तों Salary Rule 2021 के अपडेट मे है की अब आपकी जो बेसिक सैलरी होगी वो CTC की 50 % होगी । यानि उदारण के रूप मे अगर आपको कुल टोटल CTC सैलरी 20000 है तो आपकी बेसिक सैलरी 10000 करनी होगी । 


Salary Rule 2021 के आने से सैलरी कम कैसे मिलेगी ? 


दोस्तों इसमे दो बात है की अगर जिसके CTC का 50 % बेसिक सैलरी मे होगा तो उसे कुछ खास फर्क नहीं पड़ेगा । लेकिन अगर मे बात करू की जिसके CTC का  50 % बेसिक सैलरी मे नहीं होगा तो उसको जरूर सैलरी काम आने लगेगी क्युकी दोस्तों अगर मान लो की किसी की CTC 20000 है और उसकी बेसिक सैलरी सिर्फ 9000 है तो उसकी CTC के हिसाब से उसका बेसिक 50 % नहीं होता है जिससे नए रूले के अनुसार 20000 CTC का 50 % 10000 रुपये उसके बेसिक मे डालना जरूरी है जिसके करना बेसिक पर PF डिडक्शन ज्यादा होगा जिससे उसके सैलरी काम आएगी और PF की अमाउन्ट ज्यादा कटेगी  


Salary Structure Rule 2021


दोस्तो PF के रुपये जो काटे जाते है वो Basic सैलरी जितनी आपकी होती है उस बेसिक सैलरी का 12%   PF में काटा जाता है । इसलिए अगर आपकी बेसिक सैलरी ज्यादा होगी तो PF भी ज्यादा काटा जाएगा । 


दोस्तो पहले कंपनी आपकी बेसिक सैलरी कम और ऐलाउन्स ज्यादा  रखती थी जिससे आपका PF कम कटता था और ऑन हैंड सैलरी ज्यादा आती थी ।

 

दोस्तों और भी इसी तरह (Salary Rules 2021 - सैलरी के नए नियम अब PF ज्यादा कटेगा और ऑन हेंड सैलरी होगी कम ) की न्यूज आपको देते रहेंगे । इसलिए दोस्तों इस वेबसाईट को फॉलो करे और इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करे ताकि और भी लोगों को इसकी जानकारी प्राप्त हो सके । 

New Salary Rules 2021 - सैलरी के नए नियम पर अभी रोक कर दी है । सैलरी रूल को अभी रोका गया है ।

How to update Date of Exit on EPFO portal पीएफ़ धारक अब अपने अकाउंट से  बदल सकते हे , ‘Date of exit’, PF के पैसे निकालने मे ओर ट्रान्सफर मे आसानी होगी |

EPF के पोर्टल मे 'Date of exit' के नया ऑप्शन दिया गया हे | दोस्तो अब आपको कंपनी यानि  Employer PF एम्प्लोयेर पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा | अब आप आसानी से पीएफ़ के पैसे निकाल सकोगे या फिर अगर आपको एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट मे ट्रान्सफर कर सकोगे |

दोस्तो लेकिन आपको पैसे निकालने के लिए या फिर ट्रान्सफर के लिए  2 महीने की रह देखनी ही पड़ेगी |

Employee Provident Fund Organization India (EPFO) ओर  Provident fund प्रोविडेंट फ़ंड (PF ) खाताधारको के लिए नियम मे  परिवर्तन किया हे | यह परिवर्तन के बाद PF के पैसे उठाने ओर ट्रान्सफर  करना आसान हो जाएगा | इस नयी सुविधा से आपको EPF पोर्टल पर  'Date of exit' का नया ऑप्शन दिया जाएगा जिसे आप edit कर सकोगे |  दोस्तो अगर एम्प्लोयी अगर जॉब को Change करता हे | तो उसकी जानकारी आप ऑनलाइन पोर्टल  epfindia.gov.in पर से आप खुद अपडेट कर सकते हो | इसलिए अब आपको अपनी कंपनी या फिर एम्प्लोयेर पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा | क्यूकी पहले  आपको कंपनी के द्वारा  ऑनलाइन " डेट ऑफ एक्ज़िट " को डालना रहता था जिसका आपको इंतजार करना पड़ता था लेकिन अब आपको इंतजार करने की जरूरत ही नहीं आप अब खुद अपनी "Date of Exit" सबमिट कर  सकते हो |

   

Now update exit date online after resign the job

   

Date of exit से  एम्प्लोयी को क्या फाइदा होगा ?


दोस्तो अब अगर आपको 2 महीने बाद कोई क्लैम करना पड़े तो अब आपको पहले के एम्प्लोयेर को डेट ऑफ फ़ाइल के लिए अब राह देखनी नहीं पड़ेगी | नियम मे दिये गए अनुसार  नोकरी बदलने के बाद जो आपकी डेट ऑफ एक्ज़िट सही तरीके से भरने मे नहीं आई हे तो आपकी नोकरी चालू हे ऐसा माना जाएगा | जिससे EPFO आपको बेरोजगार मानेगा | इसके अलावा आपको मिलने वाला व्याज पर से टैक्स चुकाने की मांग कर सकता हे |

Date of exit को अपडेट करने के स्टेप्स  | Update Date of Exit Steps by Steps


सबसे पहले  आप  EPFO की रजिस्टर वैबसाइट  www.epfindia.gov.in पर जाए |

उसके बाद  Home > our service > For Employees > मे  Member UAN/Online Service (OCS/OTCP) मे  क्लिक करे |

जब आप एम्प्लोयी पोर्टल पर आएंगे तो आपको अपना UAN नंबर ओर पासवर्ड  ऑर फिर Captcha कोड डालकर Log In करे |

दोस्तो लॉगिन करने से पहले आप जरूर चेक करे की आपका UAN नंबर Active हे , की नहीं |

अगर आपका UAN active नहीं हे तो  फिर  How to Activate UAN पर क्लिक करे | ऑर जाने किस तरह Active करना हे |

How to Activate UAN




दोस्तो अब  मे यह मान कर चलता हु की आपका UAN एक्टिव हो चुका हे | 

उसके बाद पोर्टल मे लॉगिन करके उपर टैब सेक्शन  Manage>Mark Exit मे देखे की उसमे आपको  Mark Exit हे उसमे क्लिक करे |


How to update Date of Exit,EPFO portal after resign the job | Hindi Tech Know
EPF How to Enter Date of Exite in PF
 

उसके बाद  ड्रॉपडाउन मेनू मे PF अकाउंट नंबर सिलैक्ट करने का ऑप्शन मिलेगा | जिसमे आपको पुरानी कंपनी का अकाउंट सिलैक्ट करना हे |


EPF Update EPF Portal of  Date of Exite

 

अगर आपने नोकरी को छोड़ दिया हे या रिजाइन दे दिया हे तो आपको नोकरी छोड़ने का कारण ऑर उसमी तारीख आपको भरनी होगी | 

नोट:- दोस्तो जब आप नोकरी से रिजाइन देते है यानी आप जब नोकरी छोड़ते है उसके दो महीने बाद आप अपना डेट ऑफ एक्सिट के तारीख भर सकते है उससे पहले नही , क्योंकि दोस्तो जब तक आपका अंतिम पीएफ का कॉन्ट्रिब्यूशन आपके पीएफ के एकाउंट में जमा नही होता तब तक आपको उसमे Error मैसेज दिखेगा तब तक आप Date Of Exit नही डाल सकते है ।


उसमे आपको ऑप्शन मिलेगा नोकरी छोड़ने का कारण या फिर आपको रेटायरमेंट या फिर शॉर्ट सर्विस का ऑप्शन होगा उसे सिलैक्ट करे | ऑर फिर एंटर करे |

उसके बाद रेकवेस्ट OTP पर क्लिक करे |  आपके आधारलिंक ओर मोबाइल नंबर पर OTP (वन टाइम पासवर्ड ) आएगा | OTP एंटर करने के बाद OK टैब पर क्लिक करे |

दोस्तो उसके बाद आपके मोबाइल मे एक SMS आएगा की आपके नोकरी छोड़ने की तारीख आपके PF अकाउंट मे रजिस्टर हो गया हे |

दोस्तो एक बात ध्यान रखे अगर आप जिस कंपनी मे जॉब अभी चालू हे उस अकाउंट को सिलैक्ट करके "डेट ऑफ एक्ज़िट" की डेट न डाले | जब आप वो जॉब छोड़े तभी उस  Mark Exit का ऑप्शन सिलैक्ट करके तारीख डाले |

दोस्तो आपको "How to update Date of Exit on EPFO Portal "  यह आर्टिकल केसा लगा हमे Commnet बॉक्स मे बताए ओर दुशरो को Share करे साथ मे लाइक करे |





How to update Date of Exit on EPFO portal after resign the job | Hindi Tech Know

Employees Provident Fund Organisation (EPFO) पीऐफ क्लैम कही से भी करें । : एम्प्लोयी प्रोविडेंट फण्ड ऑर्गनाइजेसन EPFO यह मल्टी लोकेशन क्लेम सेटलमेंट की सुविधा देगी, जिससे अब इम्पलॉई के क्लेम को जल्द ही सेटल कर सकेंगे ।

नई सिस्टम में अब जो क्लेम को ध्यान में रखकर आप उसे कही से भी उस क्लेम को सेटल कर सकते है , उसके लिए आपको कही भी जाकर PF आफिस से क्लेम को सेटल करवा सकते है। नई सिस्टम से EPFO की कोई भी स्टेट की आफिस से कोई भी क्लेम का निबटारा कर सकते है।

Employees' Provident Fund Organisation : पीऐफ क्लैम कही से भी करें ।
EPFO PF CLAIM

इसमे अब आपको सभी प्रकार के क्लेम सामिल हो जायँगे जिसमे आप PF, पेन्शन, Loan , मेडिकल, ट्रावेल सभी प्रकार के ऑनलाइन क्लेम को सेटलमेंट कर सकेंगे ।



दोस्तो उसका कारण यह है की अभी क्लेम की संख्या बहुत ही तेजी से बढ़ती जा रही है , अभी कोरोना महामारी के चलते लोग ऑनलाइन क्लेम कर रहे है , लोग ऑनलाइन PF में से एडवांस उठाने के लिए EPFO में ऑनलाइन क्लेम करते जा रहे है । जिससे क्लेम की संख्या तेजी से बड़ रही है । इसलिए क्लेम की राशि ऑनलाइन जल्दी ही समाधान करने की लिए EPFO ने यह निर्णय लिया है की अब कोई भी स्टेट से PF का क्लेम सेटल किया जाएगा।

दोस्तो अभी आपको पता ही होगा की कोई भी एम्प्लोयी अपने PF के फण्ड से ऑनलाइन एडवांस पैसे निकाल सकता है , वह राशि 75%  तक निकल सकता है , जिससे वह अपने राशि की इस्तेमाल सही तरह कर सके । 


दोस्तो अगर आपकी KYC पूरी तरह से ऑनलाइन सबमिट की हुई है तो आप आसानी से अपने PF के पैसे निकाल सकते है। 





दोस्तो जिस दिन आप अपनी राशि को ऑनलाइन क्लेम करते है उस दिन से 72 घंटे में आपकी राशि की क्लेम अमाउंट आपके बैंक खाते में जमा हो जाती है।

दोस्तो आपको ऑनलाइन क्लेम के लिए आपके बैंक की पासबुक या चेक की स्कैन कॉपी ऑनलाइन अपलोड करनी होती है । आपको वही बैंक वही चेक अपलोड करनी है जो आपने पहले EPF में KYC में जानकारी दी है।


दोस्तो आपको यह आर्टिकल्स पसंद आया है तो इसे जरूर शेयर करें । और मेरी वेबसाइट को फॉलो करें । धन्यवाद ।

Employees' Provident Fund Organisation : पीऐफ क्लैम कही से भी करें ।

PF अकाउंट मे Online KYC अपडेट कैसे करे ? | PF Online kyc Update दोस्तों आज मे आपको अपने PF अकाउंट से किस तरह PF का KYC अपडेट करे । दोस्तों आपके पास PF अकाउंट का UAN नंबर जरूर होगा बस आपको अपना UAN नंबर Online Active करके आप अपना PF अकाउंट का KYCअपडेट कर सकते हे । 

दोस्तों आप अपना KYC अपडेट दो तरिके से कर सकते हो । दोस्तों आपको इसके लिए या तो कंपनी को संपर्क करके अपना KYC अपडेट कर सकते हो या फिर आप अपने PF अकाउंट के जरिए Online KYC अपडेट खुद ही कर सकते हो । 


इसलिए आज मे आपको किस तरह आप  खुद अपने PF अकाउंट के जरिए  KYC अपडेट कर सकते हो । 



दोस्तों अगर आप अभी भी PF अकाउंट का UAN नंबर ऐक्टिव नहीं किया तो आप पहेले अपना UAN नंबर ऐक्टिव कर ले ।  आप नीचे लिंक पर क्लिक करके जान सकते हो की आप UAN नंबर ऐक्टिव केसे ऐक्टिव करे । 


How To Activate UAN - Hinditechknow Hindi | यूएएन नंबर एक्टिवेट कैसे करें ?



स्टेप 01 : सबसे पहले आप Employee PF Login सर्च करके आप Login करे ।   इसमे आपको अपना UAN नंबर ओर पासवर्ड डालकर captcha भरना हे ओर फिर Sign in बटन पर क्लिक करना हे । 


PF अकाउंट मे Online KYC अपडेट कैसे करे ? | PF Online kyc Update | Hindi Tech Know
PF KYC Update 

स्टेप 02 : उसके बाद आप Manage का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करना हे ओर फिर उसके बाद आपको KYC ऑप्शन पर क्लिक करना हे ।

दोस्तों सबसे पहले में आपको बताऊंगा की जब आप UAN  नंबर डालकर लोगिन कर लोगे उसके बाद सबसे पहले आपको चेक कर लेना हे की आपकी जो बेसिक डिटेल्स हे , यानि आपका नाम , जन्म तारीख और जेंडर सही हे , की नहीं अगर वो सही हे तो आपको अपडेट करने की जरुरत नहीं लेकिन आपकी सभी बेसिक डिटेल्स आधार के अनुसार होनी चाहिए।  

PF अकाउंट मे Online KYC अपडेट कैसे करे ? | PF Online kyc Update | Hindi Tech Know
बैसक डिटेल्स PF

दोस्तों उसके लिए आपको पहले Manage में जाकर आपको उसमे Basic Details करके ऑप्शन होगा।  उसमे क्लिक करे।


दोस्तों उसके बाद नया पेज ओपन होगा उसमे आपको अपनी बेसिक डिटेल्स चेक करनी हे ,अगर वो सही नहीं हे तो आपको अपने आधार कार्ड के अनुसार आप अपडेट कर ले और जब आप चेंज करंगे तो आपको उसमे अपडेट हो जायेगा।  

PF अकाउंट मे Online KYC अपडेट कैसे करे ? | PF Online kyc Update | Hindi Tech Know
बेसिक डिटेल्स अपडेट इन UAN अकाउंट


उसके बाद जो आपने अपडेट किया हे , वह डिटेल्स प्रोसेस में चली जाएगी वह डिटेल्स Employer यानि कंपनी चेक करके आगे PF ऑफिस से चेक करके आपकी बेसिक डिटेल्स सही होगी तो वह आपके UAN अकाउंट में अपडेट हो जाएगी।  दोस्तों इसमें थोड़ा समय लग सकता हे , लेकिन आपकी बेसिक डिटेल्स अपडेट हो जाएगी।

   


PF अकाउंट मे Online KYC अपडेट कैसे करे ? | PF Online kyc Update | Hindi Tech Know
Manage me Jaye KYC Update Kare


स्टेप 03 : KYC ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको ADD KYC का पेज दिखेगा जिसमे आपको अपने 3 महत्वपूर्ण KYC प्रूफ को अपडेट कर लेना हे ।  इसमे आपको अपना PAN , Bank की डिटेल्स  ओर आधारकार्ड की डिटेल्स को भरना हे । 


PF अकाउंट मे Online KYC अपडेट कैसे करे ? | PF Online kyc Update | Hindi Tech Know
PF Account me Online KYC Update Kaise Kare?


इसके लिए दोस्तों आपको बैंक डिटेल्स मे अकाउंट नंबर ओर आपके अकाउंट नंबर मे जो नाम आपका हे उसी प्रकार आप अपना नाम उस KYC मे अपडेट कर ले । ओर फिर आपको एक बात ध्यान रखनी हे की आप को अपना KYC अपडेट एक - एक करके करना हे ओर पहले आपको Select ऑप्शन मे क्लिक करना हे उसके बाद आपको यह ऑप्शन भरने दिया जाएगा । 

जब आप अपना KYC ऐड करोगे तो उसके बाद आपको Save बटन पर क्लिक करना हे तब ही यह Save होगा । 

ध्यान :- दोस्तों जब आप आधार अपना KYC मे अपडेट करोगे तब आपको ये ध्यान रखना हे की आपके PF अकाउंट मे जो नाम हे, वो आपके आधारकार्ड के नाम से मिलना चाहिए दोनों ही नाम एक जैसे हो तब ही आपको KYC अपडेट होगा । अगर एक जैसा नाम नहीं हे तो  आपको अपने नजदीक के PF ऑफिस मे संपर्क करना हे या आपको आपको कंपनी मे संपर्क करना हे तब ही आधार आपका PF से लिंक होगा ओर अपडेट हो जाएगा । 





How to Find UAN Number by PF Number || PF का UAN नंबर आसानी से खोजे


दोस्तों यह "PF अकाउंट मे Online KYC अपडेट कैसे करे ? | PF Online KYC Update" आर्टिकल्स आपको कैसा लगा हमे जरूर बताए ओर इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर ओर लाइक कर ओर  मुझे फॉलो करे ताकि आपको हमारी अपडेट मिलती रहे । 










PF अकाउंट मे Online KYC अपडेट कैसे करे ? | PF Online kyc Update | Hindi Tech Know

Covid19 न्यू अपडेट Advance PF Withdraw Online : दोस्तो PF में नई अपडेट आ गयी है जिससे आप अभी अपने PF एकाउंट से 75% एडवांस PF निकाल सकोगे।

Covid19 न्यू अपडेट Advance PF Withdraw Online | Hindi Tech Know
अड्वान्स pf Withdraw 

दोस्तों आज मे आपको बताऊँगा की आप अभी Lock down के समय आप अपना PF Advance किस तरह Withdraw करोगे । 

दोस्तों अभी आपको पता ही के की पूरे देश मे अभी Lockdown चालू हे , की लोगों को अभी पैसों की भी जरूरत पड़ सकती हे । दोस्तों ऐसे मे आप अपना कुछ pf अड्वान्स निकाल सकते हो वो भी डायरेक्ट आपके बैंक अकाउंट मे । 
दोस्तों अभी कोरोना वायरस की वजह से निर्मला सीता रमन ने  अड्वान्स PF का एक नया नियम लागू किया हे , इस नियम के द्वारा आप अपना pf सिर्फ 3 से 4 दिन के अंदर आपके अकाउंट मे आ जाएंगे । 

Advance PF Withdraw Kaise Kare?


इस नियम मे आप अपने PF का 75% हिस्सा या फिर आपकी 3 महीने का जो बेसिक + डी ऐ की अमाउन्ट हे वो 
दोस्तों इन दोनों मे से जो अमाउन्ट कम होगी वह आपके बैंक अकाउंट मे आ जाएगी 
उदारण के तोर पर अगर  आपकी अमाउन्ट बेसिक + डी ऐ मिलकर 15000 हे उसे आप 3 महीने का क्लेक्युलटेड करके आपकी अमाउन्ट 45000 हे     

New Update of Advance PF


या फिर मान लो आपके Pf अकाउंट मे जो टोटल  राशि जमा हुई हे  100000 इसमे पेंशन इन्क्लूड नहीं हे तो उस 100000 की अमाउन्ट का 75% = 75000 हे तो आपकी कम अमाउन्ट हुई 45000 तो आपके अकाउंट मे 45000 रुपये ही मान्य होंगे जो आप इस नियम के द्वरा इतनी राशि ही आपके अकाउंट मे मिलेगी । 

तो दोस्तों आईये  मे आपको इसकी पूरी प्रोसेस बताने जा रहा हु आप इस स्टेप को फॉलो करके आप अड्वान्स pf आपके अकाउंट मे जमा कर पाओगे । 

दोस्तों एक बात ध्यान रखने जेसी हे की आपके pf अकाउंट की kyc पूरी होनी चाहिए  जेसे की Aadhaarcard verification , पान कार्ड नंबर ओर आपके बैंक अकाउंट की डिटेल्स पूरी होनी चाहिए । तभी आप अपने PF एकाउंट से अपनी अमाउंट Withdraw कर पाओगे।

दोस्तो सबसे पहले आप PF Employee Login Portal पर जाए । 

उसके बाद आप Login Id में अपना UAN Number लिखे और पासवर्ड में जो आपका पासवर्ड हो वो लिखे फिर कैप्चा लिखकर Sign in बटन पर क्लिक करे।

Online pf withdrawal kaise kare in hindi - कम समय में ऑनलाइन PF का पैसा कैसे निकाले ?


उसके बाद आप Online Service पर क्लिक करे। जिसमे आपको Claim का ऑप्शन मिलेगा उसमे आप क्लिक करे। 

Covid19 न्यू अपडेट Advance PF Withdraw Online | Hindi Tech Know , Lockdown
लॉगिन pf Withdraw 

उसके  बाद नया पेज खुलेगा उसमे आपको अपना अकाउंट नंबर पिछले 4 आँकड़े लिखने हे उसके बाद verify पर क्लिक करके Claim to Process पर क्लिक करना हे ।  

Covid19 न्यू अपडेट Advance PF Withdraw Online | Hindi Tech Know , lockdown, Lockdown21, Covid-19

pf Withdraw इंटर लैस डिजिट बैंक अकाउंट 

उसके बाद नया पेज खुलेगा उसमे आपको i want to apply for का ऑप्शन होगा उसमे आपको PF ADVANCE (FORM-31) को सिलेक्ट करना हे । 

Covid19 न्यू अपडेट Advance PF Withdraw Online | Hindi Tech Know , Advance Pf, Covid19 ,
Covid19 Option Select for advance PF


उसके बाद next Option आपको मिलेगा । जिसमे आपको Purpose for which advance is required उसमे आपको Outbreak of pandemic covid 19 का ऑप्शन सिलेक्ट करे । 


उसके बाद नेक्स्ट ऑप्शन  आवश्यक अग्रिम की राशि (रु में)/Amount of Advance required (in Rs.) मे आप जितनी अमाउन्ट निकालना चाहते हे वो अमाउन्ट लिखे । 

Covid19 न्यू अपडेट Advance PF Withdraw Online | Hindi Tech Know , Upload Passbook and bank details For Pf, Lock Deown
Upload Passbook and bank details For Pf

Employee Address मे आपका पूरा एड्रैस लिखे । उसके बाद आपको Upload Scanned copy of cheque/passbook के ऑप्शन मे आपको अपनी चैक या बैंक पासबूक की कॉपी अपलोड करनी हे ध्यान रखे उसके फाइल की साइज़ 100 KB से 500 KB के बीच मे होनी चाहिए । 

Covid19 न्यू अपडेट Advance PF Withdraw Online | Hindi Tech Know
gate Aadhaar for  PF Withdraw

उसके बाद I am applying for this claim मे आपको उसमे टिक मार्क लगाना हे ओर आगे जाना हे ।  उसके बाद आपको Gate Aadhaar OTP का ऑप्शन होगा उस पर क्लिक करे । जब आप क्लिक करोगे तो आपको आपके रजिस्टर मोबाईल पर एक sms का  OTP आएगा वो OTP नंबर आपको नया पेज खुलेगा उसमे आपको लिखना हे । 
फिर उसके बाद process to Claim पर सबमिट करना हे आपका claim Success फुली फोरम सबमिट हो जाएगा । 

How to Check pf claim status online in Hindi - ऑनलाइन PF Claim status को Track कैसे करें?


दोस्तों यह आर्टिकल्स आपको केसा लगा हमे जरूर लिखे ओर इसे ओर भी लोगों को शेयर करे इसे Facebook , Whats app पर ज्यादा से ज्यादा शेयर करे ताकि हमारे की लोगों को इसकी जानकारी प्राप्त हो । 


Covid19 न्यू अपडेट Advance PF Withdraw Online | Hindi Tech Know

जनवरी 2020  से EPF मे या जाएंगे ये नए नियम -pf new update 2020 in hindi


दोस्तों epfo (provident fund)  मे नए नियम से हमे ओर जम्मू कश्मीर के जो कर्मचारी हे उनके लिए यह न्यूज अच्छी हे | दोस्तों नए नियम से अब जिस कंपनी मे 10 या 10 से जादा कर्मचारी काम कर रहे हे वह सभी pf (provident fund) के दायरे मे या जाएंगे | हा जिस कंपनी मे 10 से नीचे कर्मचारी काम कर रहे हे उन्हे ये नियम लागू नहीं होंगे |
दोस्तों अभी जो नियम हे , वह सिर्फ जिन कंपनी मे 20 या 20 से ऊपर कर्मचारी की संख्या हे , वह कंपनी epf के दायरे मे आती हे इन कंपनी को अपने कर्मचारी का pf (provident fund) काटना अनिवार्य हे |

PF new update 2020 in hindi-जनवरी 2020  से EPF मे या जाएंगे ये नए नियम
PF new update 2020 in hindi-जनवरी 2020  से EPF मे या जाएंगे ये नए नियम 


जॉब करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर हे , नए वर्ष मे epf employee प्रोविडेंड़ फंड (provident fund)  के नियम बदलने वाला हे |  1 जनवरी 2020 से एम्प्लोयी प्रोविडेंड़ फंड मे नए नियम आने वाले हे | यह नियम जम्मू कश्मीर के कर्मचारियो को लाभ होने वाला हे , क्युकी पहले वह कर्मचारियों को epf का लाभ नहीं मिलता था लेकिन नए नियम मे इसका उल्लेख किया गया हे की अब जम्मू कश्मीर मे काम करते कर्मचारियों को epf का लाभ मिलेगा |

कर्मचारियो की सामाजिक सुरक्षा को ध्यान मे रखकर epf ने यह निर्णय लिया हे अभी दोस्तों इसमे की ओर भी कर्मचारी जोड़े जाएंगे क्युकी अभी ओर भी सभ्य को लिया जाएगा इसमे कर्मचारी को इसका लाभ मिलेगा | यह नियम बदलने से ओर भी कर्मचारियों को लाभ होगा उनके भविष्य भी सुरक्षित हो जाएगा |

epfo (provident fund)- 2020 का ये नया नियम किस किस को लागू होगा ?


दोस्तों इस प्रोविडेंड़ फंड के नियम के अनुसार जिस कंपनी मे काम करने वाले कर्मचारी 10 या 10 से अधिक होंगे उन सभी कंपनी को यह नियम लागू पड़ेगा , ओर दूसरे नियम मे जम्मू कश्मीर मे पहले यह नियम लागू नहीं था अब जनवरी 2020 से यह नियम वहा लागू हो जाएगा |  


PF new update 2020 in hindi-Hinditechknow | जनवरी 2020 से EPF मे या जाएंगे ये नए नियम

Online PF Nikalne ka Tarika in Hindi - कम समय में ऑनलाइन PF का पैसा कैसे निकाले ?

दोस्तों जब आप काही जॉब करते हो तो आपको एक सैलरी मे से फंड काटा जाता हे जो आपके भविष्य के लिए उन रुपयों का सहारा मिल जाता हे , (Online pf withdrawal kaise kare) दोस्तों पहले आप अपना खुद का प्रोविडंड फंड निकालने के लिए PF (provident fund) ऑफिस मे कितने धक्के खाने पड़ते थे । अब आप ऑनलाइन खुद ही आपके PF अकाउंट से पैसे निकाल सकते है । शर्त ये है की आपका KYC आपके अकाउंट की पूरी होनी चाहिए । 

Online pf withdrawal kaise kare in hindi



How many days after PF withdrawal amount credited- PF विथ्ड्रॉअल के बाद क्रेडिट कब होता है ?



दोस्तों जब आप PF की अमाउन्ट के लिए क्लैम करते है तब उसके बाद जब आप PF क्लैम की प्रोसेस पूरी करते है उसके बाद से आपको कम से कम 15 दिन का समय आपके बैंक अकाउंट मे क्रेडिट होने मे लग जाते है । 

online pf nikalne ka tarika in hindi- EPF से आप कैसे और कब निकाल सकते हैं पैसे?


क्युकी पहले PF (provident fund) मे जादा अनलाइन की सुविधा नहीं होती थी आपको फॉर्म भरना फिर company के द्वारा उसका authorised करवाना यानि बहुत मुश्किल पड़ती थी | लेकिन अब सरकार ने नए नियम लाकर आपको घर से ही आप आपका PF (provident fund) का फंड निकाल सकते हो ओर वो भी बहुत आसानी से हर स्टेप को फॉलो करके आप आपके पैसे निकाल सकोगे |

ईपीएफ (EPF) कर्मचारी भविष्य निधि के बारे में पूरी जानकारी |


दोस्तों नियम के अनुसार अपना PF ( Provident Fund ) कंपनी आसानी से आपके PF ( Provident Fund) के अकाउंट मे जमा करती हे | लेकिन दोस्तों की लोगों को इसके बारे मे खबर नहीं होता की केसे आप अपने पैसे अनलाइन किसी की मदद के वगर निकाल सकते हो |


PF ki jankari hindi me - PF ke bare me puri jankari


दोस्तों मे आपको जिन स्टेप के वारे मे बताने जा रहा हु उन स्टेप से आप बिना किसी की मदद लिए बिना अनलाइन पैसे निकाल सकते हो बस आपको एक कंप्युटर ओर इंटरनेट की जरूरत पड़ेगी |


PF Withdrawal rules in hindi-


क्युकी दोस्तों एक बुरी बात हे की की लोगों को PF ( Provident Fund) के पैसे केसे निकले उसकी खबर नहीं होती ओर इसलिए लोग कोई भी गलत जगह फसकर अपने PF ( Provident Fund ) के पैसे निकालने के लिए लोगों को पैसे ओर कमीशन देते हे |
इन सब की खबर न होने की बजह से लोग महीनों धक्के खाते हे | जबकि PF (Provident Fund) के पैसे बहुत आसानी से आप निकाल सकते हो |


Online pf withdrawal kaise kare


दोस्तों मे आपको PF (provident fund) के सम्पूर्ण जानकारी नीचे दे रहा हु आप उन सब जानकारी की वजह से आप उनके द्वारा pf निकाल सकते हो |


epfo:online pf nikalne ka tarika in hindi - कम समय में ऑनलाइन PF का पैसा कैसे निकाले ?
pf का पैसा केसे निकले ?


ऑनलाइन PF निकालने के लिए जरूरी चीजे

सबसे पहले आपका  UAN Active होना चाहिए।

दोस्तों अगर आपका UAN Active नही है तो आप UAN Activate कैसे करे पोस्ट को पढ़कर UAN Account Active कर सकते हैं।


जब आपका UAN ऐक्टिव  हो जाए तो  आपको PF खाते के पैसे जांचने चाहिए जिसके लिए आप  ऑनलाइन PF के पैसे कैसे देखें को पढ़कर अपने PF Balance को देख सकते हैं।

दोस्तों पैसे निकालने से पहले आपके UAN Account की KYC Update होना जरूरी हे इसलिए पहले आप kyc को अपडेट करे |

KYC यानि आप आपके UAN Account में Aadhar Card, Pan Card, Bank Details की सभी जानकारी जो उसमे मांगी हे वो अकाउंट मे  Verified होनी चाहिए।

दोस्तों अगर  आपके Account में KYC Update नही है तो आप UAN Account में login करके KYC की जानकरी को डाल सकते हे , और अगर आपको इसकी जानकारी न हो तो आप  अपने Employer यानि कंपनी मे  या EPF अधिकारी से Verify करवा सकते हो | 

दोस्तों UAN Account मे आपका जो ऐक्टिव मोबाईल नंबर हे वो आपके pf अकाउंट मे होना चाहिए | दोस्तों अगर आपके अकाउंट मे मोबाईल नंबर नहीं हे तो आप login करके आपके PF अकाउंट मे रजिस्टर कर सकते हो |

PF मे अगर आपको पूरा  पैसा निकालना हो तो आपको UAN Account में Date of joining और Date of exit का होना बहुत जरूरी हे | इसके बिना आप pf से अपना पूरा पैसा नहीं निकाल सकते हो |

आप इसके लिए आप Employer  से सम्पर्क करके Date Of joining और Date of  exit को UAN खाते में जुड़वा सकता है।

अगर आपके ऊपर दिए अनुसार सारी जानकारी उसमे uan के अकाउंट मे अपडेट कर ली हे तो आप फिर आसानी से पैसे निकाल सकते हो |



Online PF का पैसा कैसे निकाले ? 


अब आप Online PF का पैसा आसानी से निकाल सकते हो |

दोस्तों आप अनलाइन एक छोटा स फॉर्म भरकर अनलाइन पैसा निकाल सकते हो | नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करे |




Go to This Step




1. दोस्तों  पहले आपको EPFO की Official Website  जाए ओर  अपने UAN नंबर  और Password डालकर  खाते में Login करे |



2. Login होने के  बाद  Online Services विकल्प मे  Click करके  Claim (Form 31,19 & 10C) पर click करे |




दोस्तों अगर आप ने  Account में Aadhar Number, PAN Number और Bank details verified नही है तो आप आगे  Steps follow नही कर पाएंगे इसलिए पहले आप UAN अकाउंट मे  KYC को Update कर ले |



3. Claim (Form 31,19 & 10C) पर Click करने के बाद आप नए पेज पर आएंगे उसमे आपको आपकी सामान्य जानकारी नाम , पान नंबर , मोबाईल नंबर सब दिखेगा |



उसमे आप अपने बैंक अकाउंट के पिछले 4 आँकड़े डालकर आपको बैंक अकाउंट  verify कर दे | 



बैंक अकाउंट  का नंबर अच्छे से Verify कर ले क्योकि उसी बैंक खाते में आपके Pf का सारा पैसा आएगा |



4. बैंक खाते को  Verify करने के बाद नीचे Proceed For online claim का विकल्प आएगा जिस पर click करे |




5. उसके बाद जब आप नए  पेज पर अपना Mobile नंबर, UAN सारी जानकरी मिलेगी और उसके बाद आपको नीचे दिए आपको Claim विकल्प चुनना हे |




 PF  Claim करने के तीन ऑप्शन आते हे |


    Form 31
    Form 19
    Form 10c

Form 31 : यह आपको इस फॉर्म के जरिए आप Advance पैसे निकाल सकते हो आप अगर कंपनी मे जॉब कर रहे हो ओर अगर आपको बीच मे कुछ पैसे की जरूरत पड़ जाती हे तो आपको इस Form 31 का जरिए अनलाइन फॉर्म भरकर आप किसी कार्य के लिए पैसों की जरूरत है तो आप Form 31 भरकर Advance में कुछ पैसे निकाल सकते हैं।

PF Advance Form 31 Rules In Hindi – Online PF Kaise Nikale


दोस्तों फॉर्म 31 के जरिए आप सिर्फ जो आपकी सैलरी से pf के पैसे जाते हे वही आप निकाल सकते हो आप Employer ओर Pension का पैसे इस फॉर्म 31 से नहीं निकाल सकते हो |

इस form 31 को भरते समय आप पैसे किस कारण से निकाल रहे हो वो आपको देना होता हे |

Form 19 : दोस्तों इस form 19 को भरने से आपके PF का  पूरे पैसा निकाल सकते हो , इसलिए Form 19 को final settlement भी काह जाता हे |

अगर आप को अपने PF Account का पूरा पैसा निकालना हे तो आपको Form 19 को भरना पड़ता हे |

इस form को भरने से पहले आपके UAN Account में KYC update ओर  date of exit का होना चाहिए 

Form 10c :  इस form के द्वारा  आप employer share यानि आपके पेंशन के पैसों को अपने PF खाते से निकाल सकते हो | 

इस Form भरने के लिए employee की सेवा कम से कम 9.5 साल से पहले -पहले होनी चाहिए या फिर Employee की उम्र 50 साल से कम होनी चाहिए।


ऊपर दिए गए तीनो form में से आप जो भी form भरकर PF पैसे निकालने चाहते है इन 3 का विकल्प चुनकर निकाल सकते हो | 

6. दोस्तों Claim के form का चुनाव करने के बाद आप को अपना  address को भरना होता है और EPFO के term and conditions को स्वीकार करके  check box पर click करें। दोस्तों एक ओर नया अपडेट इसमे आया  हे की अपने  चैक की क्षेरोक्ष यानि कैन्सल चैक इसमे अपलोड का ऑप्शन होगा जिसमे आपको अपना कैन्सल चैक अपलोड करना हे |


Chcek box पर click करने के बाद आपको नींचे Get Aadhar OTP का विकल्प आएगा जिस पर click करके आपको आगे बड़ना हे |

7. जब आप इस  Step को पूरा अकरेंगे तब आपके Mobile पर आये Aadhar OTP को भरकर Verify करना है और EPF Claim Form को submit कर देना हे |


PF Kitne Din me Niklega | How many days after PF withdrawal amount credited


दोस्तों Claim Submit के बाद अब आपको कुछ दिनों का इंतजार करना हे काम से काम आपको 15 से 20 दिनों के समय के बाद पैसे आपके अकाउंट मे transfer हो जाते हे आपके अकाउंट मे पैसे या अजते हे |


How to track pf transfer status-ऑनलाइन PF Claim status को Track कैसे करें?


दोस्तों बेसे तो कोई भी परेशानी बगर आपके pF के पैसे आपके अकाउंट मे या जाते हे लेकिन अगर आपको अपने  PF Claim status चेक करना हो तो नीचे दिए गए स्टेप से कर सकते हो |

दोस्तो आपको यह पोस्ट कैसे लगी आप Comment Box में जरूर लिखे। ओर अगर आपको ओर भी कोई जानकारी चाहिए तो भी आप हमे लिख सकते हो।

Online pf withdrawal kaise kare in hindi - कम समय में ऑनलाइन PF का पैसा कैसे निकाले ?

How to track pf transfer status-ऑनलाइन PF Claim status को Track कैसे करें?


दोस्तो में आपको PF Claim का स्टेटस के बारे में बताने जा रहा हु दोस्तो ज्यादातर आप हो ये मै सभी लोग कही न कही जॉब तो करते ही हैं। जॉब में आपको सब की एक पूंजी जमा होती है हर महीने आपके सैलरी में से ओर साथ में एम्प्लॉयर भी उस पूंजी में अपना कुछ पूंजी का भाग जो आपके ही भविष्य के लिए होता है जिसे हम हिंदी में भविष्य निधी यानी प्रोविडेंट फण्ड कहते है ।


PF claim status in hindi, ऐसे पता करें पीएफ क्लेम स्टेटस हिंदी में पीएफ क्लेम स्टेटस में निम्न चीजें दर्शाई जाती हैं


दोस्तो जब आप अपनी जॉब से रिटायरमेन्ट या फिर जॉब को छोड़ते है उस टाइम आप सब ही अपना PF अपनी बैंक में जमा करने के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरते है जिससे आपके PF की जो amount है बो आपके बैंक एकाउंट में जमा होती है लेकिन जब आप अपने PF का claim करते है तो आपको ये नही खबर होता है की आपके PF की प्रोसेस पूरी हो गयी है की नही इसलिये दोस्तो आपको ये जानना जरूरी है की आप PF का क्लेम करते हो तो आपके द्वारा किया claim PF डिपार्टमेन्ट ने पूरा किया है की नही इसलिए आप नीचे के स्टेप फॉलो करके आराम से अपने PF का स्टेटस चेक कर सकते हो।



How to know your PF claim status - ऑनलाइन PF Claim status को Track कैसे करें?

PF claim status in hindi, ऐसे पता करें पीएफ क्लेम स्टेटस हिंदी में पीएफ क्लेम स्टेटस में निम्न चीजें दर्शाई जाती हैं
पीऐफ का क्लैम केसे चेक करे ?


form को भरने के बाद आप UAN के द्वारा Claim के status को track करके सिर्फ यह स्टैटस पता कर सकते हो की आपका  PF Claim Approve हुआ या नही।


How to Find UAN Number by PF Number || PF का UAN नंबर आसानी से खोजे


Online PF Claim Track नीचे दिए गए  steps को follow करे |
 सबसे पहले EPFO की Official (https://epfindia.gov.in/) website पर जाएं।

Official Website पर Our services विकल्प पर click करके For employees पर click करें।


PF Claim Status - EPFO | Member Passbook & Claim Status
पीऐफ क्लैम स्टैटस केसे चेक करे ?


अगले पेज पर आपको Services Tab के अंदर 
    
जब आप क्लिक करोगे तो आपको EPF की पासबुक में लॉगिन करना पड़ेगा दोस्तो अब एक नए अपडेट से नया तरीके से आप PF claim का स्टैट्स जान सकते हो। इसके लिए आपको पासबुक में लॉगिन करोगे तो हसमे view your claim status पर क्लिक करे।


पीऐफ क्लैम स्टैटस केसे चेक करे |



know your claim status पर click करना हैं।


    अब अगले पेज पर आपको member ID चुनकर View Claim status पर click करना है।


PF Claim Status - Hinditechknow | Member Passbook & Claim Status in Hindi


अब अलगे पेज पर आपका Claim Status दिखेगा जिसमे आप साफ देख पाएंगे कि आपके Online PF Claim का काम कँहा तक पहुच गया हैं


How To Activate UAN - Hinditechknow Hindi | यूएएन नंबर एक्टिवेट कैसे करें ?


ऑनलाइन PF के पैसे निकालने का फॉर्म भरने के पश्चात आप कम से कम 20 दिन इंतज़ार करे क्योकि इस प्रक्रिया में 20 दिन का समय लगता है उसके बाद आपके पैसे आपके बैंक खाते में आ जाते है, दोस्तों आप इस प्रोसेस से आपका पीऐफ की अमाउन्ट कितनी हे यानि आप अपनी PF की Passbook  Online चेक कर सकते हो |

EPFO Passbooks login -EPF Passbook - Access & Download UAN Passbook Online


दोस्तो आपको UAN एक्टिवेशन से लेकर PF के पैसे निकालने की सारी प्रोसेस इस वेबसाइट पर से मिल जाएगी।

दोस्तो आपको यह पोस्ट कैसे लगी आप comment Box में जरूर लिखे। ओर अगर आपको ओर भी कोई जानकारी चाहिए तो भी आप हमे लिख सकते हो।

How to Check pf claim status online in Hindi - ऑनलाइन PF Claim status को Track कैसे करें?