Social Items

android लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
android लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

iPhone से Android फोन में WhatsApp चैट बैकअप कैसे ट्रांसफर करें: पूर्ण गाइड

WhatsApp यूजर्स को फोन बदलते समय ऑपरेटिंग सिस्टम के बीच स्विच करना अक्सर मुश्किल होता है। अधिकांश यूजर्स के लिए चैट हिस्ट्री महत्वपूर्ण होती है, लेकिन WhatsApp चैट बैकअप ट्रांसफर अक्सर समस्या बनता है। यहाँ हम आपको iPhone से Android में WhatsApp चैट बैकअप ट्रांसफर करने के तरीके बता रहे हैं। इस गाइड की मदद से आप आसानी से अपनी चैट हिस्ट्री को बचा सकते हैं।


iphone to android whatsapp data transfer
whatsapp

iPhone से Android WhatsApp ट्रांसफर 

WhatsApp चैट बैकअप 
iPhone to Android WhatsApp Transfer


WhatsApp यूजर्स के लिए फोन बदलना अक्सर चुनौतीपूर्ण हो सकता है, खासकर जब आप ऑपरेटिंग सिस्टम बदलते हैं। आइए जानें कैसे आसानी से iPhone से Android फोन में WhatsApp चैट बैकअप को ट्रांसफर किया जा सकता है।


चरण 1: iPhone से चैट बैकअप निर्यात


1. WhatsApp खोलें और More पर टैप करें:

   - आपके iPhone पर WhatsApp खोलें और मेनू से 'More' पर टैप करें।


2. Export Chat विकल्प चुनें:

   - 'More' मेनू से 'Export Chat' विकल्प को चुनें।


3. Mail विकल्प से शेयर करें:

   - 'Share' मेनू से 'Mail' विकल्प को चुनें और ईमेल एड्रेस दर्ज करें।


चरण 2: Android फोन पर चैट बैकअप इम्पोर्ट


1. ईमेल डाउनलोड और WhatsApp इंस्टॉल:

   - अपने Android फोन पर ईमेल खोलें, चैट बैकअप फाइल को डाउनलोड करें और WhatsApp इंस्टॉल करें।


2. WhatsApp सेटअप में Restore विकल्प:

   - WhatsApp सेटअप के दौरान 'Restore' विकल्प को चुनें और सेटअप पूरा करें।

Metaverse kya hai?

दोस्तों यह जानकारी आपको पसंद आई है यह आर्टिकल्स को शेयर करना न भूले धन्यबाद । । 


स्टेप-बाई-स्टेप गाइड: iPhone से Android फोन में WhatsApp चैट बैकअप कैसे ट्रांसफर करें

Google Keep Note एक फ्री Note-Taking सर्विस है , जो  ( Google Keep ka istemal kaise kare: Organized rahiye aur zyada kaam kare) Google द्वारा बनाया गया है । आप इसकी मदद से टेक्स्ट , फोटो , विडिओ ,औडियो , Do-do lists, Reminders और बहुत कुछ स्टोर करने की क्षमता रखता है । 


Google Keep Note ke kuch keywords hai:  Note-taking: Google Keep Note aapko notes ko create, organize aur manage karne ki suvidha deta hai.  To-do list: Aap to-do lists bana sakte hain aur unhe check off kar sakte hain jab wo complete ho jate hain.  Reminder: Aap Google Keep Note ka upyog karke reminders set kar sakte hain jinhe aapko yaad rakhna hai.  Color code: Aap apne notes ko color code kar sakte hain taaki aap unhe easily distinguish kar sake.  Voice notes: Aap audio notes bhi bana sakte hain.  Image notes: Aap images ko bhi Google Keep Note me save kar sakte hain.  Mobile app: Google Keep Note desktop ke sath-sath mobile app bhi hai jissey aap apne notes ko kahin bhi, kabhi bhi access kar sakte hain.  Google Drive integration: Aap apne notes ko Google Drive me save bhi kar sakte hain.


दोस्तों Google Keep Application को आप कंप्युटर , लैपटॉप और मोबाईल एप भी है । जिससे आप अपने Notes को कही भी और कभी मे Access कर सकते है । अगर आपने कोई नोट्स को अपने कंप्युटर मे बनाई है तो वही नोट्स को आप अपने मोबाईल मे भी देख और एडिट कर सकते है । उसी तरह मोबाईल एडिटे की गई नोट्स को अपने कंप्युटर या लैपटॉप पर एक्सेस कर सकते है । 


Google Keep Notes App




Google Keep ka istemal kaise karein: Organized rahiye aur zyada kaam karein और Project management ke liye Google Keep: Ek comprehensive guide


Google Keep Note आपको एक सिम्पल, User-Friendly इंटेरफेस प्रवाइड करता है , जहा से आप अपने नोट्स ( Google Keep se apni zindagi ko saral kijiye: Maximum efficiency ke liye tips aur tricks )  को आसानी से क्रीऐट,organize और मैनेज कर सकते है । आप अपने नोट्स को कलर कोड कर सकते है । जिससे आप अपने नोट्स को आसानी पहचान सकते है ।  ये Application आपको अपने नोट्स को Google Drive मे Save कर सकते है । 



Google Keep notes kaise istemal kare ? 


  • दोस्तों सबसे पहले आप Google Keep को वेबसाईट यह आप अपने मोबाईल मे App को भी ओपन कर सकते है । 
  • उसक बाद आपको एक नया नोट क्रीऐट करें , नोट के लिए , एक टाइटल इंटर करना होगा और नीचे उसकी डिटेल्स लिख सकते है ।

  • आप उसक बाद Different Colors और Labels का इस्तेमाल करके नोट्स को organize कर सकते है । इसके लिए नोट्स के राइट साइड मे "Label" के ऑप्शन पर क्लिक करें और कोई भी Label सिलेक्ट करें या फिर अपने खुद के Lable क्रीऐट कर सकते है । 

  • अगर आप एक टास्क को जल्दी और आसानी से ढूँढना चाहते है , तो उस नोट्स को अलग कलर और Lable दे सकते है ।  

  • अगर आप एक नोट्स को Important समझते है, तो उसे Pin भी कर सकते है ।  Pinned notes हमेशा appear सबसे ऊपर की लिस्ट पर आप उसे देख सकते है । 

  • आप रिमाइंडर भी सेट कर सकते है , उसक लिए, नोट्स के राइट साइड मे  "Remind me" के ऑप्शन पर क्लिक करें । और Reminders को तारीख और समय के हिसाब से सेट कर सकते है । 


Collaboration with others: Group projects aur shared tasks ke liye Google Keep ka upyog kaise karein.


  • अगर आप अपने नोट्स जो किसी के साथ शेयर करना चाहते है , तो उसे शेयर कर सकते है । उसके लिए नोट के राइट साइड मे "Collaborator" के ऑप्शन पर क्लिक करें और Email अड्रेस इंटर करे । 

  • आप औडियो नोट्स , फोटो और ड्रॉइंग भी ऐड कर सकते है । इसके लिए , नोट्स के bottom मे "Add drawing" या "Add image" के ऑप्शन पर क्लिक करें । 

  • इन सभी स्टेप्स को Follow करके आप Google Keep के इस्तेमाल करके आप नोट्स को मैनेज कर सकते है । 


To-do list कैसे मैनेज करें ? | Google Keep Advanced features


Google Keep notes main aapko step-by-step batata hoon ki kaise aap apne to-do list ko manage kar sakte hain:



  • दोस्तों सबसे पहले आप Google Keep को वेबसाईट यह आप अपने मोबाईल मे App को भी ओपन कर सकते है । 

  • To-do list के लिए एक नया नोट क्रीऐट करें ।  Note ko "To-Do List" के नाम से Save करें ।To-do list मे आपकी टास्क को इंटर करें । एक टास्क पर लाइन लिखे । 

  • अगर आप टास्क को कम्प्लीट कर देते है, तो टास्क के सामने चेक बॉक्स को मार्क करें । 

  • आप टास्क को जल्दी और आसानी से खोजने के लिए , उसे  Different colors और Lable दे सकते है । 

Chrome Browser Extention list


Google Keep aur Google Calendar integration: Aapka schedule track par kaise rakhein


अगर आप किसी टास्क जो अपने कैलंडर मे ऐड करना चाहते है तो टास्क को drag करके Google Calendar पर drop कर सकते है । 

इन सभी स्टेप्स को Follow करके आप Google Keep के इस्तेमाल करके आप नोट्स को मैनेज कर सकते है । 

Google Keep kya hai in Hindi | गूगल कीप नोट्स का इस्तेमाल कैसे करें?

यहां Google और इसकी 45 से अधिक वेबसाइटों की लिस्ट दी गई है। इसे आप वेबसाईट और ऐप के द्वारा इस्तेमाल किया जा सकता है । Best google tools in Hindi | Google वेबसाइटों या ऐप्स लिस्ट की जानकारी 

हम लगभग हर दिन गूगल पर सर्च करते हैं। लेकिन गूगल आपको और भी कई उपयोगी सेवाएं प्रदान करता  हैं।

Best google tools and app in Hindi | Google वेबसाइटों या ऐप्स लिस्ट की जानकारी


About google tools | google apps list


यहां 45 से अधिक Google वेबसाइटों या ऐप्स की लिस्ट नीचे दी गई है , Google Apps List की जानकारी दी गई है ।



Search (सर्च ):

दोस्तो आज इंटरनेट के चालू होने पर सबसे पहले जो वेबसाइट खुलती है वो है, Google यह सबसे लोकप्रिय सर्च इंजन है । यह दुनिया की 127 भाषाओं में उपलब्ध है। Google को प्रतिदिन 3 बिलियन से अधिक खोज क्वेरी प्राप्त होती हैं। गूगल का सर्च इंजन 1997 में लॉन्च किया गया था। लोगों को यह सर्च इंजन काफी पसंद है । क्योंकि गूगल कई जानकरी आपको आसानी से मिल जाती है ।


Gmail | जीमेल :

दोस्तो जीमेल दुनिया की 100 सबसे लोकप्रिय ईमेल सेवा है। यह सेवा गूगल द्वारा 2007 में शुरू हो चुकी है ।  समय के साथ Google कंपनी ने कई नए फीचर और टूल्स को जोड़ा गया है । 50 प्रतिशत से भी ज्यादा अमेरिकी कंपनियां जीमेल का इस्तेमाल करती हैं। जीमेल आपको फ़्री में 15 जीबी स्टोरेज स्पेस देता है। आज जीमेल का इस्तेमाल कुल 1.5 अरब से भी ज्यादा लोग करते है । आप जीमेल आईडी फ्री में बना सकते है । Google Gmail app download

Google Apps Free


Map (मॅप) :

दोस्तो गूगल मैप्स दुनिया की सबसे लोकप्रिय मैप सर्विस है।यह ऐप ज्यादातर सभी लोगो ने यह ऐप इस्तेमाल किया था । इसके माध्यम से आप मैप्स, सैटेलाइट इमेज, स्ट्रीट मैप्स, लाइव ट्रैफिक और यहां तक ​​कि रूट प्लान भी देख सकते हैं।  आप कही जाते है और अगर आपको वह जगह खबर नही है तो आप Google Map के जरिए आप उस स्थान पर पहुँच सकते है । यह सेवा 2005 में शुरू की गई थी। आज इस सेवा का इस्तेमाल हर महीने कुल 1 अरब लोग करते हैं। Google Map app download


Google Drive | गूगल ड्राइव :

दोस्तो ड्राइव एक ऑनलाइन फाइल स्टोरेज और बैकअप यूटिलिटी है। आप यहां आपकी किसी भी फाइल और डेटा को ऑनलाइन अपलोड करके आप अपनी फ़ाइल और डाटा को स्टोरेज करके रख सकते है । आप इसे दुनिया के किसी भी कोने से एक्सेस कर सकते हैं। साथ ही आप इसमें सीधे फाइल बना सकते हैं। इस सुविधा में आपको 15 जीबी तक की स्टोरेज फ्री मिलती है। अगर आपको और चाहिए तो आप मासिक सदस्यता ले सकते हैं।


Google Translate | गूगल ट्रांसलेट :

दोस्तो गूगल ट्रांसलेट एक भाषा को दूसरी भाषा में बदल सकता है। इसमें आप किसी भी वेबसाइट, फोटो, वीडियो को रियल टाइम में लैंग्वेज में बदल सकते हैं। Google एक बहुत ही आधुनिक मशीन लर्निंग तकनीक का उपयोग करके यह परिणाम प्रदान करता है। यह सर्विस दुनिया की 103 भाषाओं को सपोर्ट करती है। और हर दिन 20 करोड़ से ज्यादा लोग इसका इस्तेमाल करते हैं। आप इसके जरिए कोई भी लैंग्वेज को किसी दूसरी लैंग्वेज में बदल सकते है । Google Translate app download


ब्लॉगर:

अगर आप अपना खुद का ब्लॉग शुरू करना चाहते हैं। और अगर आपको आर्टिकल लिखना पसंद है , और आपको ब्लॉग का कोई ज्ञान नहीं है। तो गूगल की ये सर्विस आपके लिए है। आप ब्लॉगर के माध्यम से अपना ऑनलाइन ब्लॉग या वेब शुरू कर सकते हैं। यह सेवा निःशुल्क है। यह सेवा 1999 में शुरू की गई थी। आप इसके जरिये अपना ब्लॉग लिखकर एक अच्छी इनकम प्राप्त कर सकते है । Google Blogger app download


Calendar:

आप Google की ऑनलाइन कैलेंडर सेवा, Google कैलेंडर के माध्यम से अपना समय प्रबंधित कर सकते हैं। और आप इसे मोबाइल से सिंक कर सकते हैं। यह सेवा 2006 में शुरू की गई थी। आज यह Google और बहुत से लोगों की आवश्यकता बन गई है। इस सर्विस में आप कैलेंडर के जरिए अपनी मीटिंग सेट कर सकते हैं। अपना खुद का कैलेंडर बनाएं। और दूसरों के साथ साझा कर सकते हैं , और साथ मे आप इसमें रिमाइंडर और कोई टास्क को कैलेंडर में सेव करके रख सकते है ।  Google Calendar app download


Google Task | गूगल टास्क

Google कार्य एक सूची आधारित ऐप है। जिसे आप अपने ईमेल में अटैच कर सकते हैं। यह आपको याद दिलाएगा कि आपको किस दिन कौन सा काम करना है। और आप एक टास्क का दूसरा सब टास्क बना सकते हैं। एप पर ही चलेगा। आपको कोई टास्क अपने हिसाब से सेव करके रख सकते है । Google Task app download


Google Apps for Business


Google My Business

दोस्तो Google My Business एक बहुत ही उपयोगी सेवा है। आप इस सेवा का उपयोग तब कर सकते हैं जब आपके पास अपनी वेबसाइट हो। छोटे या मध्यम आकार के व्यवसाय अपना पंजीकरण करा सकते हैं। यहां से आप अपने बिजनेस को गूगल मैप पर भी जोड़ सकते हैं।

Google My Business app download


News:

न्यूज ई की शुरुआत 2006 में हुई थी। आप इसी वेबसाइट पर अपनी खबर गूगल पर पढ़ सकते हैं। गूगल के एक ही वेब पर आप कुल 4500 विभिन्न समाचार चैनलों में से देख सकते हैं। यह सेवा दुनिया की 28 भाषाओं में उपलब्ध है।


Image Search

छवि खोज आज सबसे उपयोगी उत्पादों में से एक है। आज अरबों-अरबों फोटो नेट पर अपलोड किए जाते हैं। गूगल ने इसमें सिर्फ जरूरी फोटो देखने के लिए एक खास सर्च इंजन बनाया है। आप अलग-अलग आकार, कॉपीराइट आदि जैसे अलग-अलग फ़िल्टर के साथ छवियों को खोज सकते हैं।

Google Image Search


Google Trend

ट्रेंड दुनिया में हो रही खोजों से संबंधित जानकारी प्रदान करता है। दुनिया में 100 से अधिक खोजें हैं। इसकी मात्रा के बारे में या किस देश में क्या खोजा जाता है। इसकी जानकारी देते हैं। यह सेवा ब्लॉगर्स के लिए बहुत उपयोगी है।


Google Book

पुस्तकें Google की डिजिटल पुस्तक ऑफ़रिंग सेवा है। Google कंपनी ने 2.5 करोड़ प्रिंट पुस्तकों को डिजिटल रूप में परिवर्तित कर वेबसाइट पर डाल दिया है। इसमें आप कई किताबें फ्री में पढ़ सकते हैं।


Google Docs

Google डॉक्स एक ऑनलाइन वर्ड प्रोसेसर है। जिसमें आप एक ऑनलाइन दस्तावेज़ बना सकते हैं और इसे सीधे Google ड्राइव में सहेज सकते हैं। Google Docs App Download


Google Sheet

शीट एक ऑनलाइन स्प्रेडशीट प्रोग्राम है। यह माइक्रोसॉफ्ट के एक्सेल स्प्रेडशीट के समान है। लेकिन यह एक ऑनलाइन सेवा है।


Google Slide

यह एक ऑनलाइन प्रस्तुति कार्यक्रम है। जो Microsoft PowerPoint के समान है। यह एक निःशुल्क सेवा है। और केवल ऑनलाइन। Google Slide App Download


Google Form

फॉर्म Google का ऑनलाइन सर्वेक्षण है जिसमें आप अपना स्वयं का सर्वेक्षण कर सकते हैं। यह एक बहुत ही उपयोगी सेवा है। और अपनी वेबसाइट के साथ संयोजन कर सकते हैं। आपको किसी का सर्वे करना है तो आप उसका फॉर्म बनाकर उसे शेयर कर सकते है ।  Google Form Website


Google Photo

गूगल फोटोज एक फोटो शेयरिंग और ऑनलाइन स्टोरेज सर्विस है। आप इस पर अपना फोटो अपलोड कर सकते हैं और इसे किसी भी सेवा में एक्सेस कर सकते हैं। यह सेवा मार्च 2015 में शुरू की गई है।


Google keep Note:

यह एक सूची आधार सेवा है। जहां आप अपनी टू-डू लिस्ट या टू-डू लिस्ट बना सकते हैं। इसमें आप रिमाइंडर लगा सकते हैं। आप इसे ऐप और ऑनलाइन दोनों माध्यम से कर सकते हैं। 

Google KeepNote App Download


Google Finance

इस सेवा के माध्यम से आप किसी भी कंपनी के बारे में शेयर प्राप्त कर सकते हैं, साथ ही हर बाजार से जुड़ी खबरें भी प्राप्त कर सकते हैं। आप शेयरों के शेयरों की तुलना कर सकते हैं।


Google Flight :

फ्लाइट सर्च का इस्तेमाल दो अलग-अलग शहरों और देशों के बीच फ्लाइट खोजने के लिए किया जाता है। इसमें आप बजट के हिसाब से, फ्लाइट की रेंज के हिसाब से सर्च कर सकते हैं।


Google Earth :

इस एक सर्विस में आप पूरी दुनिया का 3डी व्यू देख सकते हैं। सैटेलाइट से ली गई तस्वीरों को आप देख सकते हैं। आप इस वेबसाईट को देखेंगे तो काफी दिलचस्प लगेगी । Google Earth Website


एनालिटिक्स | Google Analytics

यह Google द्वारा निःशुल्क प्रदान की जाने वाली एक विश्लेषणात्मक सेवा है। उम आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग की वेब ट्रैफिक रिपोर्ट प्राप्त कर सकते हैं। जिसकी मदद से आप तय कर सकते हैं कि आपकी साइट में क्या बदलाव करना है। Google Analytics Website


Contact संपर्क करना

यह Google की एक संपर्क प्रबंधन प्रणाली है। इस सेवा में आप अपना संपर्क नंबर, ईमेल पता फोटो आदि सहेज सकते हैं। इसके अलावा आप इसे अपनी इच्छानुसार क्रमबद्ध कर सकते हैं । 


लेंस | Google Lens

यह Google का एक बहुत ही महत्वपूर्ण उत्पाद है। यह एक इमेज रिकग्निशन ऐप है। जो एआई तकनीक का इस्तेमाल कर फोटो को पहचान सकता है। साथ ही आप अपने सामने मौजूद वस्तु या जगह को लाइव कैमरे के जरिए पहचान सकते हैं। Go to Website


गूगल अलर्ट | Google Alert

यह एक विशेष सेवा है। अगर आप जानना चाहते हैं कि आपके किसी टॉपिक पर कोई नया बदलाव या खबर है या नहीं तो आप इस अलर्ट को सेट कर सकते हैं। 

Google Alert Website


Google Input Tools

यह एक ऑनलाइन टूल है जिसकी मदद से आप अंग्रेजी के अलावा 22 भाषाओं में लिख सकते हैं। इसमें गुजराती, हिंदी, संस्कृत जैसी भाषाएं शामिल हैं। इसे आप क्रोम ब्राउजर के एक्सटेंशन के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं। Google Input Tools Website


फिल्में और टीवी

Google Movies और TV या आज इसे Google TV के नाम से भी जाना जाता है। आप इस पर मूवी देख या खरीद सकते हैं। वो भी एचडी क्वालिटी में। यह सेवा 112 देशों में काम करती है।


Shopping

Google शॉपिंग में, आप एक ही उत्पाद की विभिन्न वेबसाइटों पर तुलना कर सकते हैं। आप जान सकते हैं कि कौन से उत्पाद चलन में हैं। व्यापारी अपने उत्पादों को यहां मुफ्त में सूचीबद्ध करा सकते हैं।


Google Podcast पॉडकास्ट

पॉडकास्ट आपके बोले गए शब्दों की एक रिकॉर्डिंग है जिसे आप ऑडियो फ़ाइल के रूप में सुन सकते हैं। ये पॉडकास्ट इन दिनों बहुत लोकप्रिय हैं। इसलिए गूगल की यह सर्विस बहुत काम की है।


वेज़:

वेज़ एक समुदाय-निर्देशित नेविगेशन ऐप है जो जीपीएस के साथ किसी भी फोन या टैबलेट पर चलता है। इसमें यूजर सड़क पर ट्रैफिक, दुर्घटना, पुलिस लोकेशन आदि कई चीजों को मार्क कर सकता है। यह जानकारी इसके सर्वर पर जाती है और अन्य उपयोगकर्ताओं को जानकारी प्रदान करती है।


YouTube Kids

डाउनलोड करें और यह खास ऐप सिर्फ बच्चों के लिए बनाया गया है। यह 7 साल तक के बच्चों के लिए है। जिसमें बच्चों को सीखना, शो आदि करना पसंद होता है। साथ ही पैरेंट्स इस ऐप में एक टाइम लिमिट भी सेट कर सकते हैं।


Google AdSense | ऐडसेंस:

ऐडसेंस गूगल की एक ऑनलाइन विज्ञापन सेवा है, जो टेक्स्ट बेस, इमेज बेस और वीडियो बेस विज्ञापन पेश करती है। आप एडसेंस की मदद से पैसे कमा सकते हैं। Google आपकी वेबसाइट पर एक विज्ञापन डालता है और उस पर क्लिक करने के लिए आपको भुगतान करता है। इस सर्विस से Google की कुल रेवेन्यू का 22% यानी 14 बिलियन डॉलर की कमाई होती है। 


Google Pay | गूगल पे :

यह एक डिजिटल पेमेंट ऐप है। यह ऐप भारत समेत दुनिया के 40 देशों में काम करता है। इसकी मदद से आप किसी को भी पैसे भेज सकते हैं. आप टिकट बुक कर सकते हैं। भारत में यह ऐप यूपीआई को भी सपोर्ट करता है।


Google Chrome क्रोम ;

यह एक वेब ब्राउज़र है। जिसे खास तौर पर गूगल कंपनी ने बनाया है। आज दुनिया के 70% कंप्यूटरों में इसका इस्तेमाल किया जाता है। यह मोबाइल और टैबलेट कंप्यूटर में भी व्यापक रूप से उपयोग किया जाता है। इसकी मदद से आप गूगल की हर सर्विस को एक्सेस कर सकते हैं।


Google स्नैपसीड

यह Google का एक फोटो एडिटिंग ऐप है। आप अपनी फोटो पर विभिन्न प्रकार के फिल्टर लगा सकते हैं। यह एक बहुत ही लोकप्रिय ऐप है।


Google Domain

दोस्तो यह एक डोमेन नाम पंजीकरण सेवा है। उदाहरण के लिए, यदि आप अपनी वेबसाइट के लिए डोमेन लेना चाहते हैं, तो आप इसे Google की इस साइट से बुक कर सकते हैं। यह सेवा दुनिया के 30 देशों में उपलब्ध है। आप यह से डोमेन खरीद सकते है ।


Google Site | साइट :

Google साइट एक ऑनलाइन वेबसाइट होने के लिए है। यदि आप नहीं जानते कि वेबसाइट कैसे बनाई जाती है, तो Google साइट इसका उत्तर है। इसकी मदद से आप एक बेसिक वेबसाइट बना सकते हैं। और यह आपको एक वेबसाइट बनाने में मदद कर सकता है ।


गूगल असिस्टेंट | Google Assistant

दोस्तो Google Assistant एक AI आधारित ऐप है। जिसमें आप बोलकर या सर्च या कोई क्वेरी टाइप करके सर्च कर सकते हैं। या और भी बहुत से काम जो आप वॉयस कमांड देकर कर सकते हैं। आप इसमें से वर्क कर सकते है । आप इसके जरिये वॉइस से सर्च कर सकते है ।


दोस्तो यह आर्टिकल आपको कैसा लगा हमे कमेंट में जरूर लिखा और इसे लाइक और शेयर करें । जिससे यह आर्टिकल और लोगो तक पहुँच सके ।

Best google tools and app in Hindi | Google वेबसाइटों या ऐप्स लिस्ट की जानकारी

Instagram Reels Tips and Tricks : इंस्टाग्राम रील को अब फेसबुक में क्रॉस - पोस्ट कर सकेंगे । Instagram Reels को फेसबुक क्रॉस - पोस्ट कैसे करे उसकी जानकरी आज में आपको देने जा रहा हु । 


Instagram Reels Tips and Tricks



दोस्तो भारत मे TikTok पर प्रतिबंद होने के बाद इंस्टाग्राम लोगो के लिए एक अच्छा सोसिअल मीडिया प्लेटफार्म बन चुका है । इंस्टाग्राम Reels युवा लोगो के लिए काफी लोकप्रिय हो चुकी है । Instagram यह सोसिअल इंफ्लुएंसर्स ( अपनी स्किल्स से लोगो को प्रेरित करना ) के लिए एक महत्वपूर्ण प्लेटफार्म बन चुका है । यह सोशियल  इंफ्लुएंसर्स के 1 मिलियन से ज्यादा फ़ॉलोअर्स होते है । 16 अगस्त के दिन इंस्टाग्राम के ऐडम मौसेरी एक वीडियो शेयर किया था । जिसमे सोशियल मीडिया प्लेटफार्म द्वारा रोल आउट किये गए फीचर्स की जानकारी दी गई थी ।


Instagram tips and tricks 2022 in hindi


दोस्तो अब नए फीचर्स में Add Yours  स्टिकर , Instagram to Facebook क्रॉस पोस्टिंग और FB Reels Insights को भी शामिल किया गया है । अब हम बात करते है कि आप Facebook पर Instagram reels कैसे पोस्ट करें ?


Facebook में Instagram Reels Post कैसे करें ?


दोस्तो सबसे पहले आपके मोबाइल में इंस्टाग्राम एप्लीकेशन खोले ।


खोलने के बाद एप्पलीकेशन में आप अपनी रील रिकॉर्ड करें या अपलोड करें ।


दोस्तो जब आपकी Reels रिकॉर्ड कर ले उसके उसके बाद आपको Next के बटन पर क्लिक करना है ।


Instagram reels share to facebook



अब आपको Share To Facebook ऑप्शन पर टैप करें ।


Instagram reels share to facebook


उसके बाद आपको जिस
Facebook के एकाउंट पर Reels शेयर करनी है वह एकाउंट सेलेक्ट करें और फिर शेयर करें ।

 

How to share my instagram Reel to Facebook


दोस्तो आपको अगर सभी इंस्टाग्राम Reels Facebook पर Auto Post करना चाहते है तो आपको यह प्रोसेस खुद है करनी है उसकी जानकरी में नीचे दे रहा हूँ ।


Instagram ऐप पर आपकी प्रोफाइल पर क्लिक करना है  ।


How do I share my Instagram reel to Facebook



उसमे आपको More का ऑप्शन होगा उस पर क्लिक कर  दे ।


Setting और उसके बाद Account सेंटर पर क्लिक करें । एकाउंट में ऐड करने के लिए आपको Share to Other App फॉलो करने की जरूरत है । जो Auto मेटिक सभी इंस्टाग्राम Reels को पोस्ट करेगी । आपको Automatically Share को On कर दे । 


How to share my Instagram reel to Facebook



दोस्तो ऐसे ही इंस्टाग्राम अब वीडियो फ्रेंडली बनानें के लिए नए नए सुविधा को रोल आउट कर रहा है । लास्ट महीने Multi Media प्लेटफॉर्म एक नया फीचर लॉन्च किया था । दोस्तो इसी तरह Instagram Reels में नया फीचर्स लेकर आया है ।

Instagram Reels Tips and Tricks | इंस्टाग्राम रील को अब फेसबुक पर क्रॉस पोस्ट कैसे करें ?



Telegram kya he hindi || टेलीग्राम क्या हे हिंदी में



दोस्तो आज में आपको Telegram के बारे में बताने जा रहा हु। आपने व्हाट्सएप तो जरूर ही चलाया होगा में आपको Telegram के बारे में बताने जा रहा हु ये ऐप्प बहुत है पॉपुलर होती जा रही है। Telegram भी whatsapp की तरह Messaging App है।



Telegram Application

Telegram messenger 



जिस तरह आप व्हाट्सएप से अपने रिस्तेदारो या दोस्तो को मैसेज से बात करते है उसी तरह आप टेलिग्राम के द्वारा आप भी मैसेजिंग कर सकते है।

बेस्ट Cool टेलीग्राम फीचर्स

दोस्तो टेलीग्राम एक क्लाउड वेसिस मैसेजिंग ऐप्प है इसके द्वारा आप लाइव ऑनलाइन मैसेजिंग ओर वीडियो कर सकते है। यह व्हाट्सएप से काफी अलग अप्लिकेशन है।

लेकिन यह Window ,IOS,ANDROID और Telegram Computer के लिए भी Telegram इस्तेमाल कर सकते है। टेलीग्राम इस्तेमाल करने में काफी आसान है। Telegram का जो डेटा है वो आपके मोबाइल की जगह टेलीग्राम के server में Save होता है। टेलिग्राम में इस्तेमाल करने के लिए काफी फ़ीचर है जैसे की Telegram Group,Telegram Channel, Telegram Bots,Telegram Stickers, है।



Telegram का आविष्कार


दोस्तो Telegram Messenger का इतिहास की बात करे तो Telegram को सबसे पहले सन 2013 में दो भाइयों Nikolai और Pavelके द्वारा launch किया गया. यदि में इनकी पूर्व achievements की बात करूँ तब इन दोनों ने पहले Russian social network VK को launch किया था, उसके बाद उन्होंने VK को त्याग दीया।

Telegram को download कैसे करे ?



Telegram सभी Version में उपलब्ध है फिर चाहे बो कम्प्यूटर Exe. Window version हो या फिर Android,IOS, linux हर वर्शन में मौजूद है।


Computer:



Desktop में भी आप इसके Windows, Mac और Linux के लिए बड़े आसानी से इसके Official Website पर जाकर Software Download कर सकते हैं.

टेलीग्राम आप WINDOW और LINUX फाइल डाउनलोड करने के लिए निचे लिंक पर क्लिक कीजिये




telegram.org ,Telegram Massanger
Telegram Desktop










Mobile:


Mobile Versions की बात करें तब आप telegram app को Android के Playstore, iOS के AppStore और Windows के Apps से Download कर सकते हैं।

टेलीग्राम एप्लीकेशन आप गूगल प्ले के जरिये डाउनलोड कर सकते हे ी

टेलीग्राम एप्लीकेशन आप यहाँ से डाउनलोड कर सकते हे आप निचे के लिंक पर क्लीक करके डाउनलोड करे




Telegram Download
Telegram Application







Telegram Share Size


दोस्तो Telegram से आप बड़ी से बड़ी साइज शेयर कर सकते आप इसमे डॉक्युमेंट video, Zip, Compress,
RAR फ़ाइल आप कोई भी डॉक्यूमेंट या वीडियो 1.5GB
की साइज तक आप शेयर कर सकते है। दोस्तो टेलीग्राम का अब Paid वर्शन भी आ चुका है । आपको अगर ज्यादा साइज शेयर करना चाहते है तो आपको अब Paid Version का इस्तेमाल करना पड़ेगा । टेलीग्राम में काफी नए अपडेट 2022 के आ चुके है । आपको नीचे लिंक दे रहा हु जिसके द्वारा आप टेलीग्राम के अच्छे नए फीचर्स का इस्तेमाल कर सकते है । उसके जानकरी में आपको नीचे लिंक में दे रहा हूँ ।



टेलीग्राम का एडवांटेज


दोस्तो आप टेलीग्राम के द्वारा सभी तरह के knowledge प्राप्त कर सकते है आप। इसके द्वार के ज्ञानी लोगो या के technical लोगो से जॉइन हो सकते है ओर सभी तरह की नॉलेज आपको इसके द्वारा मिल सकता है।
फिर चाहे भले कंप्यूटर न्यूज़, इंटरनेट, सॉफ्टवेयर ,जॉब पोर्टल ,ब्लॉग के बारे में के तरह से आप इनसे जुड़ सकते है।
दोस्तो अगर आपका कोई ब्लॉग या फिर वीडियो यूट्यूब है तो आप इस Telegram के जरिये आप इसे प्रमोट कर सकते है बो भी फ्री में।















Telegram kya he hindi || टेलीग्राम क्या हे हिंदी में

आज मे आपको Cool telegram features की जानकारी देने जा रहा हूँ । आप Best telegram features के जरिए आपके लिए यह बहुत ही  Useful Telegram Features है । जिसकी जानकारी पाकर आपको यह टिप बहुत ही उपयोगी रहेगी । 


Best telegram features - कूल टेलेग्राम फीचर्स



आस-पास के लोगों और ग्रुप  को जोड़ें ( Add Nearby People and Group in Telegram )


हाल ही में Cool telegram features टेलीग्राम ने "People Nearby" फीचर को लॉन्च किया है | इसमें हम उन लोगों से जुड़ सकते हैं जो आस-पास हैं, इसके लिए टेलीग्राम यूजर्स या ग्रुप्स को पास लाने के लिए लोकेशन एक्सेस की जरूरत होती है। यह सुविधा आपको मोबाईल नंबर साझा किए बिना किसी को भी अपने टेलीग्राम चैट में जोड़ने की सुविधा देती है।

Cool telegram features in hindi || Best telegram features - कूल टेलेग्राम फीचर्स


इस Telegram Trick को करने के लिए, ऊपरी लेफ्ट कोने पर स्थित मेनू पर क्लिक करें, फिर आसपास के लोग चुनें, अब आप आस-पास के लोगों या समूहों की सूची प्राप्त कर सकते हैं।


Useful Telegram Features in Hindi


चैट फोल्डर ( Chat Folders )

टेलीग्राम की एक और "Chat Folders " Another amazing feature है। आपने कई चैनलों और ग्रुप को Subscribe किया होता है , इसलिए Telegram मे हमारे पास  Subscribe चेनल की एक लंबी लिस्ट होती है ।  इसके साथ इसमें व्यक्तिगत चैट ( Personal chats ) भी शामिल हैं। इस Telegram Chat Folders के जरिए एक अगर आपको कुछ चैनल की सूची बनानी है जिन्हे आप रेगुलर चैट या देखते है तो आपको उसको अलग फ़ोल्डर मे क्रीऐट करके उस फ़ोल्डर मे मूव कर सकते है । चैट फ़ोल्डर (Chat Folders) आपको अपने चैनल और व्यक्तिगत चैट (Personal chats)  के लिए एक अलग फ़ोल्डर बनाने की अनुमति देता है, उदाहरण के लिए, सभी व्यक्तिगत चैट ( Personal chats) को एक अलग फ़ोल्डर में और सभी सब्सक्राइब किए गए चैनलों को दूसरे फ़ोल्डर में ले जाया जा सकता है। इसलिए, टेलीग्राम का उपयोग करते समय यह अच्छा नहीं लगेगा। यह सुविधा बस अद्भुत है, मैं इस सुविधा का लंबे समय तक उपयोग कर सकता हूँ । 


Cool telegram features in hindi || Best telegram features - कूल टेलेग्राम फीचर्स




 इस Cool telegram features को इनेबल करने के लिए टॉप लेफ्ट कॉर्नर पर मेन्यू में जाएं, सेटिंग पर टैप करें और फिर चैट फोल्डर पर टैप करें। उसमे क्रीऐट फ़ोल्डर के ऑप्शन है आप इसमें आप अपनी सहूलियत के हिसाब से ज्यादा से ज्यादा फोल्डर बना सकते हैं.



टेलिग्राम वीडियो एडिटिंग अपडेट न्यूज़ ।



भेजे गए संदेशों को एडिट करें ( Edit Sent Messages in Telegram )


अधिकांश समय, हम ज्यादातर टाइपिंग करते टाइम कभी कभी जल्दबाजी  ज्यादा टाइपिंग करते समय कुछ गलतियाँ कर देते हैं। आप इस Telegaram Amazing feature के जरिए  आपको पहले से भेजे गए संदेश को एडिट करने की अनुमति देता है ।  टेक्स्ट को एडिट करने के लिए, उस टेक्स्ट पर क्लिक करें जो आपको टेक्स्ट को एडिट करने के लिए पॉपअप मिलता है। साथ ही, टेलीग्राम पर संदेशों को एडिट करने के लिए कोई समय प्रतिबंध नहीं हैं। अगर आप मोबाईल मे उसे कर रहे है तो भेज गए संदेश को आप दबाकर रखे उसमे एडिट का ऑप्शन आने पर उसे एडिट कर सकते है । 


Cool telegram features in hindi || Best telegram features - कूल टेलेग्राम फीचर्स



Cool telegram features in hindi || Best telegram features || Useful Telegram Features


साइलन्ट संदेश भेजें ( Send Silent Messages in Telegram )

टेलीग्राम आपको एक silent text भेजने की अनुमति देता है, भले ही रिसीवर डीएनडी मोड में न हो। यह टेलीग्राम की शानदार विशेषताओं में से एक है। यह साइलेंट टेक्स्ट फीचर आपके द्वारा भेजे गए टेक्स्ट के लिए कोई आवाज या सूचना नहीं देता है।


Cool telegram features in hindi || Best telegram features - कूल टेलेग्राम फीचर्स



साइलेंट मैसेज भेजने के लिए टेक्स्ट टाइप करने के बाद सेंड बटन पर टैप करके रखें। एक पॉप-अप दिखाई देगा फिर "Send without sound" पर क्लिक करें।



टेलीग्राम क्या है ?


मैसेज सिड्यूल करें । Message Schedule


कोई भी व्यक्ति को जब आप मैसेज भेजते है मैसेज भेजने चाहते है अगर आपको कोई मैसेज बाद में भेजना है और वह मैसेज उसी समय जाए तो आप उस मैसेज को टाइम सिड्यूल कर सकते है । मैसेज को आप कल भेजना चाहते है तो आपको कल का टाइम सेट कर सकते है । 


Cool telegram features in hindi || Best telegram features - कूल टेलेग्राम फीचर्स



उसके लिए आपको सिर्फ जब कोई मैसेज आप भेजते है तो  उसे टाईप कर ले टाईप करने के बाद आपको सेंड बटन को क्लिक करके रखना है यानी थोड़ी देर प्रेस करके रखे जिससे आपको एक Schedule Message का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करके उसे मैसेज के भेजने का समय नक्की कर सकते है ।

Cool telegram features in hindi || Best telegram features - कूल टेलेग्राम फीचर्स

इंस्टाग्राम ( Instagram) ने एक नया फीचर लॉन्च किया है , यूजर अब अपनी कोई भी रील या पोस्ट को पिन कर सकते है । ( Top New Instagram Updates and Features in 2022 ) रील या पोस्ट को जब आप पिन करेंगे तो वो 3 पोस्ट आपकी टाइमलाइन पर सबसे ऊपर दिखाई देगी । Instagram New Update 2022 यह फेसबुक और टिकटोक और ट्विटर पर पहले से ही दी गयी है ।

 

Top New Instagram Updates 2022 यूजर कंटेंट भी फ़िल्टर, Instagram Download 2022 | Latest Version
Instagram New Update


यूजर कंटेंट भी फ़िल्टर कर सकेंगे | Instagram Download 2022| Latest Version


इंस्टाग्राम ने एक नया फीचर लॉन्च करते है , ( Instagram Download ) यूजर अब आपकी कोई रील या पोस्ट को पिन कर सकते है । रील या अथवा पोस्ट पिन करने के बाद आपकी 3 पोस्ट हमेशा टाइम लाइन पर सबसे ऊपर दिखाई देगी । यह फीचर्स ट्विटर , टिक टोक और फेसबुक पर पहले से है ।



Top New Instagram Updates and Features in 2022


इंस्टाग्राम पोस्ट को पिन करने की प्रोसेस


Instagram Updates के बाद कोई भी पोस्ट को पिन करने के लिए पोस्ट पर क्लिक करे। क्लिक करने के बाद पोस्ट के ऊपर की साइड पर आए 3 डॉट पर क्लिक करें । इसके बाद पिन टू योर प्रोफाइल पर क्लिक करें । इसके बाद आपकी पोस्ट पिन हो जाएगी और टाइमलाइन पर ऊपर दिखाई देगी ।


Instagram New Update 2022 यूजर कंटेंट भी फ़िल्टर 


Top New Instagram Updates 2022 यूजर कंटेंट भी फ़िल्टर , Instagram Download 2022 | Latest Version



न्यूड और विओलंट कंटेंट फ़िल्टर फीचर


जो आपको न्यूड और वायोलंट कंटेंट से परेशान है तो आपको इंस्टाग्राम में फ़िल्टर का उपयोग करके आप फीचर को अनेवल करके आप उपयोग कर सकते है , इसके लिए सबसे पहले आप अपनी प्रोफाइल पर जाए , ऊपर राइट कार्नर पर तीन लाइन वाले टैब पर क्लिक करें। उसके बाद सेटिंग पर क्लिक करें और एकाउंट पर जाए और ' सेंसिटिव कंटेंट कंट्रोल ' पर क्लिक करे । इसके बाद आप सेंसिटिव कंटेंट फिल्टर कर सकेंगे ।


Instagram Download 2022 | Latest Version



Instagram Download 2022 | Latest Version


दोस्तो अगर आप का एकाउंट पब्लिक है । तो आपको 3 ऑप्शन मिलेगा अल्लोव ( Allow ) , लिमिट ( Limit ) और लिमिट इवन मोर ( Limit Even More ) जो आपके एकाउंट प्राइवेट है तो लास्ट के 2 ऑप्शन दिखाई देंगे । अगर आप Allow पर क्लिक करने के बाद लिमिटिड कंटेंट सजेस्ट दिया जाएगा । ( Top New Instagram Updates 2022 in Hindiइसके साथ लिमिट इवन मोर सेलेक्ट करने के बाद इंस्टाग्राम आपको सेंसिटिव कंटेंट सजेस्ट नही करेगा ।

Top New Instagram Updates 2022 in Hindi | यूजर कंटेंट फ़िल्टर

दोस्तो Android में छिपे हुए Keyloggers को कैसे ढूंढें और कैसे निकाले ।

 स्रोत ढूंढे ( find The Source)

आपको सबसे पहले यह जानना है कि ( How to find Keyloggers ) कीलॉगर स्मार्टफोन में किस तरह अंदर दाख़िल होते है । दोस्तो अगर किसी ने आपके डिवाइस का इस्तेमाल किया और फिर उसके अंदर खराब स्क्रिप्ट डाली, तो दूसरा यह है कि थर्ड पार्टी के स्रोतों से आपके द्वारा इंस्टॉल किए गए ऐप्स में कीलॉगर्स के साथ मैलवेयर भी इंटर था।


Android में छिपे हुए Keyloggers को कैसे ढूंढें और निकालें | How to find Keyloggers in Hindi



आपको खुद ही इसकी पहचान कर सकते हो  तो कीलॉगर्स को हटाना बहुत आसान हो सकता है।


असामान्य गतिविधियों की जाँच करें ( Check For Unusual Activities )

 


दोस्तो आपको अपने डिवाइस पर हो रही अपरिचित और संगदीद चीजों की जांच करनी चाहिए।  उदाहरण के लिए, कोई भी स्क्रिप्ट या अन्य कुछ ऐसी ऐप आपके डिवाइस को बार-बार रीबूट करने का कारण बन सकती है या स्क्रीन पर कोई भी नंबर दिखाई देने लगता है।


 आपको संदेहस्पद ऐप्स की खोज करनी होगी।  यदि ऐसा कुछ हो रहा है, तो यह एक संकेत है कि कीलॉगर्स आपके डिवाइस पर भारी पड़ रहा है ।


एंटीमैलवेयर का प्रयोग करें  ( Use Antimalware )


दोस्तो आप keyloggers को कैसे निकाल सकते हैं ?  ( How to find Keyloggers ) यह आसान तरीका है, एंटीवायरस ऐप का उपयोग करें और मैलवेयर के लिए स्कैन करें।  अगर एंटीवायरस ऐप को कोई मैलवेयर मिलता है, तो उसे डिलेट कर दें।  और कोई प्रभावित ऐप को खोजे जो मोबाइल  में भी बहुत अधिक डेटा का उपयोग कर रहा है।


Android में छिपे हुए Keyloggers को कैसे ढूंढें और निकालें | How to find Keyloggers in Hindi



दोस्तो ऐसे ऐप को अनइंस्टॉल करें और फिर अपने डिवाइस को रीस्टार्ट करें।  यह सब निश्चित रूप से आपके स्मार्टफोन में किसी भी कीलॉगर को हटाने में मदद जरूर करेगा ।


दोस्तो  कीलॉगर या स्पाईवेयर ऐप को हटाने के बाद, एक सही एंटीमैलवेयर ऐप डाउनलोड और इंस्टॉल करना जरूर करना चाहिए ,   हम आपके Android डिवाइस को स्पाइवेयर, कीलॉगर्स आदि जैसे खतरों से और अधिक सुरक्षित रखने के लिए  ( Malwarebytes App ) मालवेयरबाइट्स का उपयोग करने की सलाह दूंगा ।



फ़ाइल मैनेजर की जाँच करें और फ़ोल्डर डाउनलोड करें. (Check File Manager & Download Folder)


दोस्तो  प्रत्येक फ़ोल्डर के लिए फ़ाइल मैनेजर के अंदर देखें और पता करें कि क्या कोई  हिडेन फ़ाइलें कीलॉगर हो सकती हैं, उसे हटा दें।  इसमे कुछ समय लग सकता है, लेकिन आपका डिवाइस आखिर में उपयोग करने लायक  और सुरक्षित हो जाएगा ।


 इसके अलावा, अपने Android के इंस्टॉल किए गए ऐप्स की भी जांच करें।  अगर आपको कोई संदिग्ध ऐप मिले तो उसे जल्द ही अनइंस्टाल कर दे । और फालतू कोई ऐप जो कोई काम की नही उसे इनस्टॉल न करे ।


कीबोर्ड ऐप्स की जांच करें. ( Check the Keyboard Apps )


दोस्तो कीलॉगर आमतौर पर Android के लिए कीबोर्ड ऐप्स पर ज्यादा दिक्कत करते हैं।  ऐसे तो Google Play Store पर उपलब्ध प्रत्येक कीबोर्ड ऐप डाउनलोड करने और उपयोग करने के लिए सही होता है।  लेकिन यदि आप किसी थर्ड पार्टी ( अनसोर्स) कीबोर्ड ऐप का उपयोग कर रहे हैं, तो आपको इस ऐप की जाँच करने की आवश्यकता है।


दोस्तो एंड्रॉइड ऐप पर जाएं और असामान्य कीबोर्ड ऐप की जांच करें।  अगर आपको कोई संदिग्ध कीबोर्ड ऐप मिलता है, तो उसे अनइंस्टॉल कर दें।  अनइंस्टॉल करने के बाद,. ( Malwarebytes Application ) मालवेयरबाइट्स के साथ एक पूर्ण स्मार्टफोन स्कैन चलाएँ।


 दोस्तो अब ( Malwarebytes ) सब इस बारे में है कि (How to find Keyloggers ) एंड्रॉइड से छिपे हुए कीलॉगर्स को कैसे हटाया जाए।  आशा है कि आपको यह उपयोगी लगा होगा |

Android में छिपे हुए Keyloggers को कैसे ढूंढें और निकालें | How to find Keyloggers in Hindi

दोस्तो अगर आप के घर में मोबाइल नेटवर्क की समस्या होने पर आपको कॉल करने और रिसीव करने में कोई दिक्कत का सामना कर पड़ सकता है.  सेलुलर नेटवर्क की वजह से कितनी बार कॉल कनेक्ट नहीं होता हैं. लेकिन अगर आप के घर में Wi-Fi मौजूद है तो आप उसके जरिए कनेक्टिविटी बेहतर कर कॉल रिसीव कर सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ एक सिंपल सी सेटिंग का यूज करना होगा. लेकिन यह फीचर आपको सिर्फ स्मार्टफोन में ही देखने मिलेगा. फीचर फोन में आप इस सेटिंग का फायदा नहीं उठा सकते. आइए जानते हैं कैसे आप अपने Android स्मार्टफोन में इस फीचर का यूज करेंगे.


Cellular Network


क्या है Wi-Fi कॉलिंग 


Android और iPhone दोनों में ही आपको Wi-Fi कॉल का फीचर दिया जाता है. इसकी मदद से आप स्मार्टफोन में आ रही नेटवर्क की समस्या को दूर कर सकते हैं. इसके जरिए आप Wi-Fi की मदद से कॉल कर सकते हैं और रिसीव भी कर सकते हैं. Cellular Signal मौजूद न होने पर आप इनका यूज कर सकते हैं.


घर में मोबाइल नेटवर्क की समस्या होने पर आपको कॉल करने या रिसीव करने में दिक्कत का सामना कर पड़ सकता है. कमजोर सेलुलर नेटवर्क की वजह से कई बार कॉल कनेक्ट नहीं होते हैं. लेकिन अगर आप के घर में WiFi मौजूद है तो आप उसके जरिए कनेक्टिविटी बेहतर कर कॉल रिसीव कर सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ एक सिंपल सी सेटिंग का यूज करना होगा. लेकिन यह फीचर आपको सिर्फ स्मार्टफोन में ही देखने मिलेगा. फीचर फोन में आप इस सेटिंग का फायदा नहीं उठा सकते. आइए जानते हैं कैसे आप अपने android स्मार्टफोन में इस फीचर का यूज करेंगे.


क्या है Wi-Fi कॉलिंग 


Android और iPhone दोनों में ही आपको Wi-Fi कॉल का फीचर दिया जाता है. इसकी मदद से आप स्मार्टफोन में आ रही नेटवर्क की समस्या को दूर कर सकते हैं. इसके जरिए आप Wi-Fi की मदद से कॉल कर सकते हैं और रिसीव भी कर सकते हैं. Cellular signal मौजूद न होने पर आप इनका यूज कर सकते हैं.


 


iPhone यूजर्स ऐसे करें इनेबल 


आईफोन में यूजर्स को मोबाइल डेटा का ऑप्शन सिलेक्ट करना होगा. इसके बाद Wi-Fi Calling का ऑप्शन यहां आपको दिखाई देगा. यहां क्लिक करें. यह ऑप्शन आपको तब ही मिलता है जब आपका नेटवर्क Wi-Fi calling सपोर्ट करता होगा. इसके बाद आपको Wi-Fi Calling on This Phone का ऑप्शन इनेबल करना है.


Android यूजर्स ऐसे करें इनेबल


अगर आपके पास Android Smartphone है तो आपको फोन की सेटिंग में जाकर नेटवर्क एंड इंटरनेट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. अब आपको यहां Wi-Fi Preference का ऑप्शन दिखेगा इस पर क्लिक करें. यहां आपको Advanced ऑप्शन दिखेंगे. इसके बाद आप यहां से Wi-Fi Calling इनेबल कर पाएंगे. अगर आपको यह ऑप्शन ढूंढने में परेशानी होती है तो आप सर्च बार में जाकर भी इस ऑप्शन को ढूंढ सकते हैं. 

घर में Cellular Network की है समस्या? WiFi Calling से बन जाएगा काम